Monday, July 17, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस संबंधी विषयो पर, कॉलेज विघार्थियों की इंटर्नशिप योजना का शुभारंभ


इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017-पुलिस से युवाओं को जोड़ने के उद्‌देश्य से पुलिस मुखयालय भोपाल के निर्देशन में चलायी जा रही यूथ कनेक्ट योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 17.07.17 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार इन्दौर में, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर के विभिन्न कॉलेजों के विघार्थियों को पुलिस संबंधी विषयों पर इंटर्नशिप कराये जाने सबंधी योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु) श्री प्रशांत चौबे की उपस्थिति में शहर के कुछ निजी व शासकीय कॉलेजों के 22 विघार्थियों ने इसमें भाग लिया गया, जिन्हे प्रारंभिक तौर पर उक्त प्रशिक्षण योजना के लिये रजिस्टर्ड किया गया।
                इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उपस्थित विघार्थियों को संबोधित करते हुए, पुलिस की कार्यप्रणाली के बारें में परिचय करवाते हुए, बताया गया कि आप पुलिस से जुड़कर सामाजिक परिदृश्य में किस प्रकार बदलाव ला सकते है तथा किस प्रकार अपने समाज एवं पुलिस के सहयोगी हो सकते है। इन्दौर पुलिस द्वारा इस योजना के अन्तर्गत उक्त विघार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में निम्न 6 विषयों पर इंटर्नशिप करवायी जायेगी-
1.            सायबर अपराध
2.            यातायात मैनेजमेंट
3.            महिला अपराध एवं अन्य अपराध
4.            मानव संसाधन प्रबंधन
5.            थाना प्रबंधन
6.            पुलिस के सामाजिक सरोकार

उक्त इंटर्नशिप के दौरान विघार्थियों को उपरोक्त विषयों में से उनके पंसंद के विषयों को चयन करवाया जायेगा, जिसके उपरांत उन्हे उस विषय पर थानें या संबंधित इकाई में प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा, जैसे किसी छात्र द्वारा सायबर अपराध विषय का चयन किया गया तो उसे संबंधित इकाई क्राईम ब्रांच या सायबर थानें में प्रशिक्षण दिया जावेगा। इसी प्रकार संबंधित विषयों जैसे यातायात मैनेजमेंट पर यातायात थाने, महिला अपराध पर महिला थाने, मानव संसाधन प्रबंधन पर जिला पुलिस लाईन, पुलिस के सामाजिक सरोकार पर अजाक थाना एवं थाना प्रबंधन पर शहर के थानों पर वहां की कार्यप्रणाली के बारें में प्रशिक्षण दिया जावेगा। उक्त प्रशिक्षण के दौरान विघार्थियों को शहर के विभिन्न पुलिस थानों, लाईन, पुलिस के अन्य कार्यालयों आदि की कार्यप्रणाली सेअवगत करवाकर, इसका एक प्रोजेक्ट भी बनवाया जावेगा। उक्त प्रोजेक्ट का मूल्याकंन पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा किया जावेगा तथा सफलतम पूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र भी पुलिस मुखयालय भोपाल के द्वारा ही प्रदाय किया जावेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम सप्ताहांत के दिनों में प्रदाय किया जावेगा, जिससे विघार्थियों की महाविघालयीन पढ़ाई का नुकसान न हो।

उक्त प्रशिक्षण योजना के माध्यम से पुलिस द्वारा युवाओं से जुड़कर, उन्हे पुलिस की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, पुलिस की अच्छाईयां व कमियों से उन्हे अवगत कराना है, जिससे समाज में पुलिस की अच्छी छवि का निर्माण हो सके तथा पुलिस पर रिसर्च करने के लिये युवा आगे आये।





इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 17.07.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा डॉ. राजेन्द्र सिंह जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर आई.टी.एल. कंपनी लिमिटेड के साथ संवाद किया गया। डॉ. राजेन्द्र जैन, सेवा संस्कार ट्रस्ट इन्दौर के अध्यक्ष है, साथ ही जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन के चेयरमेन भी है।

डॉ. राजेन्द्र सिंह जैन के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-

01.       वर्तमान में आई.टी.एल. कंपनी में लगभग 300 कर्मचारी सिक्योरिटी का कार्य देख रहे है। कंपनी द्वारा उक्त कर्मचारियों को डिजास्टर मैनेजमेंट (बाढ़, आपदा प्रबंधन) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे भविष्य में बाढ़ व अन्य आपदा जैसी विषम परिस्थितियों से निपटा जा सकेगा।

02.       आई.टी.एल. कंपनी द्वारा पुलिस के साथ मिलकर, यातायात सुरक्षा हेतु एक अभियान आम नागरिकों को जागरूक किये जाने हेतु चलाया जावेगा।


कार्यक्रम में अतिथी डॉ. राजेन्द्र सिंह जैन के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उपपुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा डॉ. जैन का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


लडके की चाह में मासूम की हत्या करने वाला आरोपी, अपनी दोनों पत्नियों सहित पुलिस थाना गौतमपुरा की गिरफ्त में, आरोपियों ने अंधविश्वास व तंत्र-मंत्र में फंसकर दिया, अपराध को अंजाम


इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017- पुलिस थाना गौतमपूरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गढ़ीबिल्लोद में दिनाक 10.06.17 को एक दो साल के बच्चे यश पिता सुनील की लाश गाँव के दिलीप बगरी के आँगन में मिली थी। उक्त घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश पुलिस उप महानिरक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा दिए गए थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री अनिल सिंह राठौर व थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल कुमार वर्मा को निर्देशित किया। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी गौतमपूरा व उनकी टीम द्वारा  आरोपी व उसकी दोनों पत्नियों को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
                घटना दिनांक 09.06.17 को शाम करीबन 06.00 बजे घर के सामने अन्य बच्चो केखेलते खेलते गुम हो गया था। उसकी लाश मिलनें पर मृतक के पिता सुनील पिता प्रहलाद कीर की सूचना पर थाना गौतमपुरा द्वारा मर्ग क्रमांक 19/17 धारा 174 भादवि के तहत दर्ज कर विवेचना मे ंलिया गया। मृतक की पीएम रिपोर्ट में बालक यश की मृत्यु, मुह दबाकर साँस रोकने से हुई थी। जिस पर हत्या का मामला अपराध क्र. 99/17 धारा 302 भादवि के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान गाँव में लोगो से पूछताछ की गई लेकिन शक दिलीप पिता शंकरलाल बागरी उम्र 36 साल निवासी गढ़ीबिल्लोद पर था। पुलिस टीम द्वारा दिलीप से पूछताछ करने पर बार बार अलग-अलग जवाब देकर पुलिस को गुमराह कर पुलिस की झूठी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियो से कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों के माध्यम से आरोपी दिलीप की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए पर्याप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्य जूटाकर, आरोपी से दोबारा पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की उसने तीन शादियाँ की है। जिसमे पहली पत्नी की मृत्यु 11-12 साल पहले डिलेवरी के समय में ही हो गयी थी, जिसकी दो लडकियाँ है। लेकिन लड़का नहीं होने के कारण वह हमेशा परेशान रहता था। फिर लड़काकी चाह में उसने धार जिले के ग्राम बिल्लोदा में पुष्पाबाई से दूसरी शादी कर ली जिससे एक लड़का पैदा हुआ जो तीन माह जीवित रह कर मर गया। इससे परेशान होकर दिलीप ने दो साल बाद नागदा जंक्शन की संतोष बाई से नातरा कर लिया। लेकिन संतोष बाई को पहले ही लड़के पैदा नहीं हो रहा था। इसलिए वह जंतर मंतर, झाड़ फुक और तांत्रिको के चक्कर में पड़ गया, जिसमे उसकी पत्नियाँ भी साथ देने लगी। आरोपी दिलीप की पत्नी संतोष बाई मायके गई तो उसके पिता उसी गाँव के तांत्रिक गोवर्धन बगरी जो तांत्रिक विद्या जानता था उससे लड़का पैदा करने की विधि पूछी तो उसने बताया की यदि तुम्हे लड़का चाहिए तो किसी महिला के पहले लड़के की बलि अमावस्या या पूर्णिमा के दिन देनी होगी, तब तुम्हे बच्चा पैदा होगा और जिन्दा रहेगा। तब घर आकर संतोष बाई ने यह विधि दिलीप और उसकी पत्नी को बताई तो तीनो पहली खोल के बच्चे की तलाश में लग गए। तब दिलीप द्वारा दोनों पत्नियों को बताया की सुनील का बच्चा पहला है। फिर दिलीप व दोनों पत्नियों दिनांक 08.07.17 को योजना बनाई की कल दिनांक 09.07.17 को पूनम है, व सुनील के बच्चे पर निगाह रखकर जैसे ही मोका मिले उसेपकड़कर घर में छुपा लेना है। इतना कह कर दिलीप रोज की तरह रुनीजा बडनगर चला गया फिर शाम को 06 बजे पत्नी संतोष बाई को फ़ोन लगाकर पूछा तो उसने बताया काम हो गया है, बच्चा घर में है। रात करीब पोने 08 बजे दिलीप गाँव में आया तो बच्चे को गाँव वाले ढूंढ रहे थे, वह भी गाँव वालों के साथ बच्चे को ढूड़ने का नाटक करने लगा। करीब रात 11 बजे गाँव के सभी लोग बच्चे के नहीं मिलने से परेशान थे। तब दिलीप ने सुनील और गाँव वालो को बोला की सब लोग अपने-अपने घर चले जाओ इस बात पर सभी लोग अपने घर चले गए। दिलीप भी अपने घर जाकर खाना खाकर दोनों पत्नियों को साथ में बच्चे यश को दूसरे कमरे में ले गया जहा पर रेत रखी थी। रेत पर बच्चे को लेटाकर तांत्रिक द्वारा बताई क्रियानुसार क्रिया की, फिर बच्चे के मुह में आलपिन गडाना शुरू किया तो बच्चा रोने लगा जिस पर संतोष बाई ने बच्चे का मुह कपडे से दबा दिया जिससे बच्चे की आवाज बाहर न जा सके। दिलीप व्‌ दोनों पत्नियों ने चेहरे व गर्दन पर आलपिन घुसाकर कर तांत्रिक क्रिया की, फिर रात्री करीब साढ़े तीन बच्चे मर गया तो उसे अपने आँगन में बाथरूम के पास पड़े टाट के बोर में लेटाकर सो गए।

                इस वीभत्स हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल कुमार वर्मा व उनकी टीम की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
06 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें

सट्‌टे/जुए की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुर्ती के पीछे अहिल्या मार्ग नाले के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रथ्वीराज पिता छोगालाल पिपले, मो. जिलानी पिता मो. इब्राहिम, विष्णु पिता नाथुलाल योगी, नारायण पिता गुलाबसिंह तवंर, अभिषेक पिता मांगीलाल अंडेरिया और सतीष पिता चौइथराम गिलानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 158000 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काम्पलेक्स के पास शंकर कुम्हार का बगीचा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अजय पिता रमेश चौहान और सुरेंद्र पिता परसराम बावस्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसामंडी रोड हनुमान मंदिर के पास और सोंलकी नगर खाली मैदान इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 520 रूस्तम का बगीचा मालवा मील इन्दौर निवासी नीरज पिता कैलाश पाल और 506 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी जीतेंद्र पिता भवंरलाल बिल्लौरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 49 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब पिलातें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी चौराहा के पास फुटपाथ इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब पिलातें हुये मिलें, ग्राम सेतीखेडी कन्नोद देवास निवासी कपिल पिता जयनारायण धुर्वे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब  जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमुल्य ढाबा बायपास रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान होटल पर अवैध शराब पिलातें हुये मिलें, कमल नगर मंहु निवासी मुकेश पिता देवराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न. 10 सुनार कीदुकान के सामनें मयुर नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 176 मॉ भगवती नगर पालदा इन्दौर निवासी सलमान पिता नवाब शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 17 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 12 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गिरफ्तारी तथा 36 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जुलाई 2017 का 07 गिरफ्तारी व 36 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुए की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमितेष नगर पानी की टंकी के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नरेश पिता कल्लु हिंगेकर, लाखन पिता सुरेश सिंगारे और दीपक पिता काशीराम मनावरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयंें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 17.50 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माताजी का मंदिर जबरन कालोनी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनिल पिता गोपालराम, कालु उर्फ रूपेश पिता जितेंद्र वर्मा, बहादुर पिता दीपचंद वर्मा, अभिषेक पिता अनिल वर्मा और आजम खान पिता ईशाक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रू नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला गली न. 1 सालार के मकान के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सालार पिता सत्तार खान और परवेज पिता अब्दुल कदीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रू. नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीएनटी मार्केट और लाबरिया भेरू इन्दौर सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 601 ई सेक्टर चदंन नगर इन्दौर निवासी शिवराज पिता रामराज कौशल और लाबरिया भेरू इन्दौर निवासी गोलु पिता रामु बरगुंडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शिवनगर इन्दौर निवासी मुन्नालाल पिता हरिनारायण राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी कालका माता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, एल मल्टी के सामनें कुन्दन नगर इन्दौर निवासी चेतन पिता चंदु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।