Friday, July 21, 2017

अवैधानिक रूप से लाखों रूपयें मूल्य की एलपीजी गैस से भरा टैंकर एवं 27 कमर्शियल गैस सिलेण्डर सहित दो आरोपी, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराधों व अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, क्षेत्र में सघन चैकिंग व गश्त कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा लाखों रूपयें मूल्य की एलपीजी गैस से भरा टैंकर एवं 27 कमर्शियल गैस सिलेण्डरों को अवैधानिक रूप से रखने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम द्वारा दिनांक 20.07.17 को क्षेत्र में बीट भ्रमण के दौरान मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुष्प नगर खण्डेलवाल वेयर हाउस के पास पालदा से 27 कमर्शियल गैस सिलेण्डर, जिसमें 10 भरे हुए व 17 खाली थे, सहित संदिग्ध सतीश गुप्ता पिता सुरेन्द्र गुप्ता (42) निवासी पुष्पदीप नगर पालदा इन्दौर को पकड़ा गया, जिससे सिलेण्डरों के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देसका। इसी प्रकार उक्त टीम द्वारा एलपीजी गैस से भरा गैस टैंकर त्श्र.19ध्ब्ळ.6196 सहित आरोपी इन्द्रजीत उर्फ मोहिन्दर पिता दर्शन सिंह दातला (35) निवासी 203 गुण्डारावान पोर्टली टंडा थाना एवं पोस्ट अखनूर जिला जम्मू को पकड़ा गया, जिससे भी टैंकर के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से गैस सिलेण्डर व एलपीजी गैस टैंकर सहित कुल 34,30,000 रू. मूल्य का मश्रुका जप्त किया गया है। जप्तशुदा गैस सिलेण्डर एवं एलपीजी गैस टैंकर के संबंध में जिला आपूर्ति एवं नियत्रंक अधिकारी कलेक्टर कार्यालय इंदौर एवं नापतौल अधिकारी इन्दौर द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम के उनि एम.एल. राहगंडाले, आर. 583 जितेन्द्र तथा आर. 1719 सुधीर की सराहनीय भूमिका रही।



फर्जी सिम ऐक्टिवेट करने वाले फरार इनामी आरोपी मुकेश राठौर व अजय राठौर क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे ईनामी आरोपीयों की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।  जिस पर पुलिस अधिक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच टीम को इस दिद्गाा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गए थे।
अपराध शाखा जिला इंदौर के अप. क्र. 6/17 धारा 417,419,420,465,467,468,471, 500,120बी,201,459 भादवि. एव 66 आईटी एक्ट में फरार ईनामी आरोपियों मुकेश राठौर तथा अजय राठौर की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया गया । जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये उपरोक्त अपराध के सम्बंध मे फरार आरोपी मुकेश पिता बाबुलाल राठौर उम्र 40 साल निवासी शिवाजी मार्ग अलीराजपुर व अजय पिता दिनेश राठौर उम्र 20 साल निवासी काजू विकास रोड अलीराजपुर को गिरफ्तार किया गया है।
                घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.06.17 को प्रिंसीपल रजिस्टा्रर द्वारा पत्र के माध्यम से शिकायत कर बताया गया था कि श्रीमान हाई कोर्ट जस्टीस महोदय को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 8269704067 से उनके मोबाईल पर अभद्र मैसेज किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा शिकायत जांच हेतु क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा जांच मे पाया गया की उक्त नंबर अलीराजपुर बस स्टेंड सावी टेलिकाम से एक्टीवेट होना पाया गया तथा नंबर अलीराजपुर मे शिक्षक के पद पर पदस्थ अमरेंद्रसिंह गेहलोत के नाम से रजिस्टर्ड होना पाया गया। जब टीम द्वारा अमरेंद्र सिंह गेहलोत से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया की उनका मोबाइल दिनांक 25.06.17 को अलीराजपुर मे कहीं गुम हो गया था तो उनके द्वारा सावी टेलिकाम बस स्टेंड अलीराजपुर मे जाकर नई सिम उसी नंबर की रिप्लेसमेंट हेतु अपने आधार नंबर से निकलवाई गयी थी। अमरेन्द्र सिह गहलोत के नाम, आधार कार्ड तथा थंब इम्प्रेशन से एक राय होकर फर्जी सिम ऐक्टिवेट कर घटना को विक्रम सेन व उसके साथी सावी टेलीकॉम एजेंसी मुकेश राठौर एवं वहॉ पर काम करने वाले अजयराठौर के द्वारा अंजाम दिया जाना पाये जाने पर दोनों आरोपियों को पुलिस के द्वारा जिला अलिराजपुर से गिरफ्तार किया गया।
                पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुकेश राठौर प्रकरण के मुखय आरोपी विक्रम सेन का बचपन का दोस्त है जो बीए तक पढा लिखा है। पूर्व में टेलर्स का काम करता था बाद में सावी टेलीकाम के नाम से एसटीडी व पीसीओ का काम चालू किया था। बाद में सावी एजेन्सी से मोबाईल हेंडसेट रिचार्ज तथा सिम एक्टिवेशन का काम करने लगा था तथा मार्च 2017 से एयरटेल कम्पनी की सिम व रिचार्ज का डिस्ट्रीब्यूटर्स है। आरोपी अजय राठौर, मुकेश राठौर के समाज का ही है जो कक्षा 9 वीं तक पढा है। विगत 03-04 साल से मुकेश राठौर के यहां मासिक वेतन 3,000/- रु. पर काम करता है तथा एयरटेल कम्पनी की सिम के संबंध में दुकान का एजेन्ट है जिसके द्वारा सिम एक्टीवेशन व दुकान के अन्य कार्य किए जाते है।  
आरोपियों ने बताया कि मुकेश राठौर सावी टेलीकोम का मालिक है एवं अजय राठौर सावी टेलिकॉम पर काम करता है। विक्रम सेन ने मुकेश राठौर से नई सिम की माँग की थी जो मुकेश राठौर के द्वारा विक्रम सेन नगर पालिका उपाध्यक्ष अलीराजपुर के कहने पर, एक नयी सिमजारी करने के लिये सावी टेलिकोम पर काम करने वाले अजय राठौर को किसी अन्य की आईडी पर ऐक्टिवेट करने को बोला गया था। अजय राठौर के द्वारा दुकान पर पूर्व में आये ग्राहक अमरेन्द्र सिह गहलोत की आईडी आधार नम्बर तथा फिगंर प्रिन्ट पर फर्जी तरीके से धोखाधडी कर एयरटेल कंपनी की सिम ऐक्टिवेट कर मुकेश राठौर को दे दी गई थी। बाद मुकेश राठौर ने वह सिम विक्रम सेन को दे दी।  विक्रम सेन के द्वारा उस एयरटेल सिम का उपयोग करते हुये अपने रंजिश विरोधी सेना रावत पटेल के नाम से हाई कोर्ट न्यायाधीश को आपत्तिजनक मैसेज किये गये। आरोपी मुकेश राठौर से सावी टेलिकोम के दस्तावेज, दुकान के सीसीटीवी फुटेज डीवीआर, स्वंय के व्दारा उपयोग सिम व घटना मे प्रयुक्त एयरटेल की टूटी सिम के टुकडे जप्त किये गये है। आरोपी अजय राठौर से घटना के दौरान उपयोग किये जाने वाली आईडीया की सिम भी जप्त की गई ।
                 उपरोक्त प्रकरण के मुखय आरोपी विक्रम सेन को पूर्व मे ही दिनांक 08.07.17 को गिरफ्तार किया गया है, जो वर्तमान मे दिनांक 26.07.17 तक न्यायिक रिमाण्ड पर जेल मे है।  





प्लाट की धोखाधड़ी करने वाली, कालोनाईजर कम्पनी के डारेक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज


इन्दौर- दिनांक 21 जुलाई 2017-पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली फरियादिया सुनिता सालिया पति दीपक उम्र 51 साल निवासी महालक्ष्मी नगर आर सेक्टर इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई की वर्ष 2014 में पिनाकल डिजायर कालोनी, सुपर कारिडोर पालखेडी इन्दौर में जे.एस.एम.देवकान्त इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आशीष दास एंव पुष्पेन्द्र वडेरा जिनका आफिस आर्बिट मॉल इन्दौर में था। जिनसे फरियादिया द्वारा एक प्लाट नं. 33 ब्लाक ई 4190 स्क्वेयर फीट का खरीदा था, जिसकी कीमत 50 लाख रूपये कम्पनी को दिये थे। उक्त कम्पनी द्वारा फरियादिया को प्लाट का अलाटमेन्ट पत्र दिनाकं 23.05.2014 को दिया था। फरियादिया द्वारा कम्पनी के डायरेक्टरो आशीष दास एंव पुष्पेन्द्र वडेरा को रजिस्ट्री कराने हेतु बार-बार कहा किन्तु रजिस्ट्री करवाने में टालम टोल करते रहे, जिस पर फरियादिया को शंका होने पर फरियादिया द्वारा रजिस्टार कार्यालय में जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त डायरेक्टरो द्वारा फरियादिया को बेचा गया प्लॉट दूसरे व्यक्ति को बेचकर मित्तल एग्रिटेक प्रा. लि. तर्फे श्रेय मित्तल को दिनांक 20.04.2016 को रजिस्ट्री कराकर फरियादिया के साथ धोखधडी की गई।

फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना विजय नगर द्वारा अप.क्रं. 485/17 धारा 420 भादवि के तहत आरोपी आशीष दास एंव पुष्पेन्द्र वडेरा, डायरेक्टर जे.एस.एम. देवकान्त इण्डिया 306 आर्बिट मॉल के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही है।


मोटर साईकिल से मोबाईल की लूट करने वाले प्रेमी युगल, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में


इन्दौर- दिनांक 21 जुलाई 2017-पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 19.07.17 को सुखलिया टेम्पो स्टैण्ड के पास सर्विस रोड पर छात्रा से मोटरसाईकिल सवार अज्ञात एक लडके व लडकी द्वारा मोबाईल छीना गया था। जिस पर छात्रा केचिल्लाने पर राहगीर ने मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास किया किन्तु आरोपी भाग गये थे। छात्रा ने राहगीर से मोटर साईकिल का नम्बर लेकर थाना हीरानगर पर रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अपराध क्रमांक 381/17 धारा 392,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। उक्त घटना पर लूट करने वाले आरोपियों की पतारसी कर तुरन्त गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया कों समुचित दिशा निर्देश दियें।
                जिस पर कार्यवाही करतें हुए थाना प्रभारी हीरा नगर द्वारा पुलिस टीम का गठन करमोटरसाईकिल के रजिस्ट्रेशन नम्बर की डिटेल निकालकर उक्त पते पर दबिश दी, तो वहा पर एक महिला मिली जो पुलिस टीम को देखकर घबराने लगी। पुलिस टीम द्वारा पूंछतांछ करने पर उसनें अपना नाम आरोपी डिंपल (परिवर्तित नाम) बताया और बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेड शेखर जयपाल निवासी गौरीनगरइन्दौर के साथ मिलकर सुखलिया टेम्पो स्टैण्ड पर एक लडकी से मोबाईल लूटा था। आरोपी महिला के बताये अनुसार पुलिस टीम द्वारा आरोपी शेखर पिता भैय्यालाल जयपाल उम्र 24 साल निवासी 1076 न्यू गौरीनगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना मे लूटा गया मोबाईल बरामद कर लिया गया है, तथा लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एम.पी. 09 जे.वाय. 8065 को जप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण से अन्य घटनाओं के संबंध में पूूंछतांछ की जा रही है ।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना हीरानगर थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, सउनि. अमरजीत सिंह राठौर, आरक्षक प्रमोद शर्मा, आरक्षक गुलरेज, महिला आरक्षक आशा की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही है ।


इन्दौर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत, 45 नाबालिग बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के पास पहुचाया


इन्दौर- दिनांक 21 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत लावारिस व घर से गुम/भटके हुये 45 बच्चों को उनके परिजनों से मिलानें में सफलता प्राप्त की हैं।
            शहर में लावारिस रूप से एवं अपने घर व परिजनों से बिछड़े हुए या गुम हुए नाबालिग बच्चों के थाना क्षेत्रों में मिलने पर विशेष सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों के पास पहुचाने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दिये गये है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन, पार्को, मंदिर मस्जिद आदि सार्वजनिक स्थानों पर, ऐसे बच्चों का पता लगाने के लिये एक विशेष अभियान, ''ऑपरेशन मुस्कान'' चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा 04, तिलक नगर द्वारा 01, सदर बाजार द्वारा 16 तथा थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा 24, इस प्रकार कुल 45 नाबालिक बच्चें मिलें। उक्त सभी बच्चों से पूछताछ व जानाकरी के आधार पर उनके परिजनों की तलाश कर सकुशल उनके सुपूर्द किया गया।
            इस दौरान पुलिस थाना छोटीग्वालटोली को मिलें 24 बच्चों में 14 बच्चे जिला जालौन व औरय्‌या (उ.प्र.) के, 03 बच्चे जिला डूंगरपुर राजस्थान के, 02 बच्चे उज्जैन के, 01 बच्चा जिला सिहोर, तथा अन्य बच्चें इन्दौर के खजराना व राऊ के है, जिनके परिजनों की तलाश कर, उन्हे सौपे गये। इसी प्रकार थाना सदर बाजार को मिलें 16 बच्चों में से 14 बच्चों को उनके परिजनों की तलाश कर, उन्हे सौपा गयातथा 02 बच्चों को चाईल्ड लाईन के सुपुर्द किये गये। पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 04 बच्चों में से 01 बच्चे को उसके परिजनों के पास पहुचाया तथा 03 बच्चों को थानाक्षेत्र की एक सामाजिक संस्था के सुपुर्द किया गया है, जिनकी पढ़ाई लिखाई आदि की व्यवस्थाएं पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा करवायी जावेगी।

उक्त अभियान के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजू कामलें, थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, थाना प्रभारी सदर बाजार श्री आर.के. सिंह व थाना प्रभारी तिलक नगर श्री नीरज सारवान व इन थानों की टीमों की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही। इन्दौर पुलिस द्वारा मासूम बच्चों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का यह अभियान ''आपरेशन मुस्कान'' आगे भी जारी रहेगा।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 99 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
06 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 01 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला, 01 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2017- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गेश्वरी किराना स्टोर के सामनें शीतल नगर सर्विस रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 131 ए शीतल नगर विजय नगर इंदौर निवासी मनोज पिता राधाकृष्ण जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी एक लीड पेन 4 सट्‌टा पर्ची व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2017- पुलिस थाना आजाद नगरद्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मीना पैलेस आजाद नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मीना पैलेस कालोनी आजाद नगर इन्दौर निवासी शहीद शेख पिता शकील शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक लोहे की खुरकी जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 21 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2017 का 05 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी व 99 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनन्द नगर गवली पलासिया इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, दरवाजा मीरखॉ बेटमा इंदौर निवासी शाहिद पिता सलीम खान और जिलानी पिता सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1415 रूपयें नगदी दो लीड पेन 8 सट्‌टा पर्ची वसट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर सरकारी स्कुल के सामनें इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें मिलें, जितेन्द्र पिता प्रभुलाल ठाकुर, प्रवीण पिता रामचंद्र गागलें, संतोष पिता जगन बलाई, दिनेश पिता जगदीश और जितेंद्र पिता जगदीश तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6030 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2017- पुलिस थाना खुडेल द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास तिराहा ग्राम खेमाना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम खेमाना इन्दौर निवासी सोनु पिता रमेश बेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 19.40 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर चौपाटी चौराहा करोंदिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राजपुताना ढाबा इन्दौर निवासी महेश पिता तेरसिंह भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डीपीओं के पास मांगलिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 136 निरंजनपुर एमआर 11 रोड 402 थाना लसुडिया इन्दौर निवासी सुदीप पिता सुधीरसिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पंचडोरिया सांवेर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पंचडोरिया सांवेर इन्दौर निवासी लाखन पिता जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1.5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोक नायक नगर सॉई मंदिर के पास और नगीन नगर पुलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, दुर्गा नगर गली न. 1 इन्दौर निवासी राहुल पिता सुरेन्द्र और गरीब नवाज कालोनी इन्दौर निवासी मनजीत पिता तेंजसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।