Monday, July 24, 2017

अवैध शराब बेचने वाली आरोपी महिला, सात पेटी अवैघ शराब सहित, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार


इंदौर 24 जुलाई 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाली महिला आरोपी शकीला चाची को सात पेटी अवैध शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना द्वारकापुरी को क्षेत्र में अहिरखेड़ी कांकड़ में एक महिला द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचनाएं मिल रही थी तथा 22 जुलाई को जनसंवाद में भी नागरिकों द्वारा क्षेत्र में किसी चाची द्वारा अवैध शराब बेचने संबंधी शिकायत की गयी थी। उक्त सूचनाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी द्वारा अपनी टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम द्वारा दिनांक 2324.07.17 की रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर, अहिरखेड़ी कांकड़ से अवैध शराब के साथ आरोपी शकीला पति मोहम्मद आरिफ तथा भय्‌यू शाह पिता मेहमूद शाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सात पेटी अवैध शराब जप्त कर, इनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि अमर सिंह, प्रआर. कमल, आर. के.सी.शर्मा, आर. अजय, आर. चंदशेखर तथा महिला आरक्षक स्मिता की सराहनीय भूमिका रही।

नाबालिक लड़की का पीछा कर परेशान करने वाला, नाबालिक मनचला, वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इंदौर 24 जुलाई 2017- इंदौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक नाबालिक लड़की को अनावश्य कॉल व मैसेज कर एवं पीछा कर परेशान करने वाले, नाबालिक मनचले को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
            पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रांतर्गत रहने वाली नाबालिक आवेदिका ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई, जिसमे उसके द्वारा बताया कि मेरी उम्र 17 साल है और मेरे मामा के घर के पड़ोस में रहने वाला विजय चौहान द्वारा अलग-अलग मोबाईल नम्बरों से मेरे मोबाईल पर अनावश्यक मुझसे फोन पर बात कर रहा है व मैसेज कर परेशान कर रहा है। साथ ही यह मेरा आते जाते पीछा कर रहा है और मुझ पर शादी का दबाव भी बना रहा है। इसकी वजह से मेरे घर वालों ने मेरी पढ़ाई भी छुड़वा दी है। विजय आये दिन मेरा पीछा करता है और मेरे घरवालों को फोन कर धमकी दे रहा है कि, जहां पर भी मेरी शादी करेगें वहां जाकर मेरी बदनामी कर देगा।
            उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक विजय चौहान (16) को पकडा गया। आरोपी विजयआठवी पास है और अपने पिताजी के ट्रक पर क्लिनर का काम करता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना कनाड़िया के सुपुर्द किया गया है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

जिलाबदर बदमाश व कुखयात गुंडा संतिया उर्फ संतोष पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे की गुंडे बदमाशों पर निगाह रखी जावे एवं लगातार भम्रण कर समस्त सक्रिय बदमाशों पर सखत से सखत कार्यवाही की जाये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन मेंकार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र से जिलाबदर अवधि का उल्लघंन करते हुए एक जिलाबदर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
थाना चंदन नगर क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा लगातार ऐसे अपराधियों एवं संदिग्घों पर निगाह रखते हुए अपने सूचना तंत्र को मजबूत किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की थाना क्षेत्र में निवास करने वाला कुखयात बदमाश संतिया उर्फ संतोष पिता रमेश निवासी नंदन नगर इंदौर, जो कि लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर अपराध घटित कर रहा था, जिसे इंदौर जिले की राजस्व सीमा व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से बाहर रहने के लिये जिला दण्डाधीकारी इंदौर द्वारा  आदेश दिनांक 22.05.17 से 4 माह की अवधि के लिये निष्कासित किया गया है, वह क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, जिलाबदर अवधि पूर्ण होने के पूर्व ही थाना क्षेत्र में घूमते मिलेआरोपी संतिया उर्फ संतोष को पकड़ा गया। आरोपी का यह कृत्य धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध होने से आरोपी संतिया उर्फ संतोष को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

उक्त जिलाबदर आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. हरेन्द्र यादव, उनि. बृजराज प्रजापति, आऱ. अभिषेक पवांर तथा आर. विजेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही।


धार जिले का तथाकथित शिवसेना अध्यक्ष पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने व रखनें वालें अपराधियों व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाकार, अपराधियों के विरूद्ध सखत व प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को क्षेत्र में उपरोक्त गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु समुचित दिशा-निर्देश दियें गये।
उक्त निर्देशों पर पुलिस थाना चदंन नगर की टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत प्रभावी चैकिंग करतें हुए बाहरी व्यक्तियों के आने जाने व शहर में प्रवेश करने वालें संदिग्धों पर निगाह रखने के लिये सखत चैकिंग पाईंट लगाया गया था। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की मारूतीकी रिट्‌ज कार सिल्वर कलर की जिसका नंबर MP-09/CQ-8467 है, मै दो व्यक्ति लाबरिया भैरू तरफ से धार तरफ जा रहे है, इनके पास अवैध हथियार है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम के द्वारा चंदन नगर चौराहे पर वाहन चैकिंग में कसावट लाई गई परिणाम स्वरूप लाबरिया भैरू तरफ से आने वाले हर वाहन को रोककर चैक किया गया। इसी दौरान उक्त कार भी लाबरिया भैरू तरफ से आई जो पुलिस की चैकिंग को देखकर वापस जाने की फिराक में मुडने लगी, जिसे उसी समय फोर्स की मदद से रोका एवं कार में सवार व्यक्ति व चालक की बारिकी से तलाशी ली एवं पूछताछ की गयी तो, चालक द्वारा अपना नाम अर्जुन सिंह पटेल पिता विक्रम सिंह पटेल उम्र 27 साल निवासी ग्राम सेजवानी थाना बेटमा जिला इंदौर का होना बताया एवं उसकी कमर में खुसी एक देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस मिलीं था कार में साईड में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक पिता रघुनाथ सिंह सुनेर  निवासी ग्राम मानपुरा थाना बेटमा जिला इंदौर का होना बताया जिसकी तलाशी में पेंट की जेब से दो जिंदा कारतूस मिले, जिन्हे जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के विरूध्द धारा 25/27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाहीकी गई ।
आरोपियो को रोककर चैक करते समय आरोपी अर्जुन पटेल स्वयं को शिव सेना का धार जिले का अध्यक्ष बताते हुए पुलिस पर रौब झाड़ने लगा। आरोपियो की कार के पीछे कांच पर भी शिव-सेना लिखा है तथा कार से एक लेटरपेड भी बरामद किया है जिसमें इसके द्वारा स्वयं को शिवसेना अध्यक्ष छपवाया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. हरेन्द्र यादव, उनि. बृजराज प्रजापति, आऱ. अभिषेक पवांर तथा आर. विजेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही।



डकैती की योजना बना रहें सात बदमाश, अवैध हथियारों सहित पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2017- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा लूट व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्घ स्थानों की छानबीन कर सखत व प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें थें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
उक्त निर्देश पर पुलिस थाना चदंन नगर की टीम द्वारा ऐसे अपराधियों एवं संदिग्घों पर नजर रखते हुए सुनसान स्थानों पर आकस्मिक रूप से चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को दिनांक 23.07.17 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नावदापंथ से बिजासन रोड़ अंग्रेजी शराब दुकान के आगे खेत में 6-7 व्यक्ति हथियारों से लैस होकर बैठे है तथा आपस में चर्चा कर छोटा बागडदा रोड़ में रहने वाले एसएएफ की सिपाही ज्योति शर्मा के घर डकैती डालने की योजना बना रहें हैं तथा विरोध करनें पर ज्योति शर्मा या उसके रिटायर पिता को गोली मार देगें। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, डकैतो की योजना को विफल करने के लिये पुलिस टीम की दो पार्टी बनाकर डकैतो की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करनें पर उन्होने अपने नाम- 1.पवन पिता घुट्टन मेडा उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 जूनी मांगोद थाना अमझेरा जिला धार, 2. लखन पिता रामरतन मेखवंशी उम्र 27 साल निवासी नानाघाट पोस्ट आफिस के सामने अमझेरा जिला धार, 3. जुल्फीकार पिता सवाली मोहम्मद रंगरेज उम्र 48 साल निवासी 25 मल्हारगंज मेनरोड मस्जिद के पास इंदौर हाल मुकाम सकीना मंजिल रोड शानू इलेक्ट्रानिक वाली गली नम्बर 04 इंदौर, 4. दिलीप पिता दीता वसुनिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम कुंबा केडा तहसील पेटलावदजिला झाबुआ हाल मुकाम भानगढ रोड शंकरपुरा थाना राजगढ जिला धार, 5. दिलीप पिता रणजीत सिंह सोलंकी उम्र 37 साल निवासी भेरु मोहल्ला अमझेरा जिला धार, 6. विक्रम पिता बग्गा जी मेडा जाति भील उम्र 42 साल निवासी भानगढ रोड शंकरपुरा राजगढ जिला धार तथा 7. बीर सिंह बघेल पिता स्व. बच्चीलाल बघेल उम्र 43 साल निवासी गांव ररुआ थाना रौन जिला भिण्ड हाल मुकाम 47 रुक्मणी नगर छोटा बागडदा रोड इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से एक देशी पिस्टल मय तीन जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा मय एक कारतूस, दो तलवार, एक चाकू ,एक खंजर तथा एक बास का डंडा जप्त किया गया। 
     पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारें में कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि गिरोह के सरगना पवन भील के विरूध्द पूर्व के चाकू से मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने, वाहन चोरी, नकबजनी जैसे कुल आधा दर्जन से अधिक अपराध थाना अमझेरा जिला धार में पंजीबध्द है। आरोपी वाहन चोरी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी दिलीप वसुनिया के विरूध्द भी दो अपराध जिसमें वाहन चोरी व अपहरण शामिल है, आरोपी द्वारा सरदारपुर के पाटीदार समाज केव्यक्ति का अपहरण कर डेढ लाख रूपये की फिरोती की मांग की गई थी, जिसमें आरोपी दिलीप अभी तक फरार चल रहा था। आरोपी लखन के विरूध्द भी वाहन चोरी का प्रकरण अमझेरा थाने में पंजीबध्द है। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपिगण आपराधिक प्रवृति के है, इनमे से विक्रम ट्रको के माल की अफरा तफरी करने में शामिल रहा है, जिसकी तस्दीक पृथक से की जा रही है। आरोपियो के द्वारा अन्य वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। इस संबंध में जिला धार के अमझेरा व सरदारपुर थानों को सूचित किया गया है, आरोपी वीर सिंह व जुल्फीकार द्वारा एसएएफ के रिटायर पीसी हरिप्रसाद व कास्टेबल ज्योति शर्मा के निवास पर निगाह रखकर, सोने-चांदी व नगदी सहित काफी माल शर्मा परिवार के यहा मिलने की जानकारी अपनी गैंग के सदस्यों को दी थी, जिस पर गैंग तैयारी के साथ डकैती डालने की योजना बना रहे थे, जिनके मंसूबो पर पानी फेरते हुए, पुलिस द्वारा घटना के पूर्व ही आरोपियों को धरदबोचा।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि दिलीप देवडा, उनि. विरेन्द्र बरकरे, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर. राकेश सिंह, आर.आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया, आर. अरविन्द सिंह तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 274 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 126 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
08 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

53 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को 53 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल श्मशान के अन्दर बिजली के खम्बे के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सतीश पिता विभिषण आरसुल, शारदुल पिता दिलीप सिंह चौहान, रामचंद्र पिता रामखिलावन यादव और संदीप पिता रोहित डोम्बले, राहुल पिता अम्बाराम शैलेके, मनोज पिता सदाशिव शिन्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कटारिया स्कुल कृष्णबाग कालोनी इन्दौर सेताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इखतयार पिता मीर मोहम्मद, शरीफ पिता इब्राहिम  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1030 रूपयें कीमत की 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2017- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2017 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा बोहरा किराने स्टोर के सामनें आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते हुए मिलें, 157 कालु भाई का मकान पचंम की फेल इन्दौर निवासी राजु ठाकुर पिता लालसिंह ठाकुर, और 52 सोमनाथ की जुनी चाल इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता सुखलाल, और 56/1 मालवी नगर इन्दौर निवासी शेरसिंह पिता ओमकार सिंह पंवार, और 410 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी निरंजन पिता भैयालाल, 106 न्यु देवास रोड इन्दौर निवासी सुनिल पिता धन्नुलाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 858 छोटी कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी शुभम पिता रामअवतार वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 24 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 148 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को शहर मेंअपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

58 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2017 का 58 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017-पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर महावार नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पुनमचंद पिता अमलताश महावर,और महेश पिता सत्यनारायण कोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपयें कीमत की 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एक्ट्रान कॉलोनी के पास पालाखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नरेश पिता मोतीलाल गौड, रघु पिता देवकरण काले, अद्गाोक पिता आनंद बोर्डे और युसुफ पिता सुजाद्‌दीन बोहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9170 रूपयें कीमत की 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेडीकेप्स चौराहा हरसोला रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 22 हरसोला इंदौर निवासी करण पिता रामसिंह डाबरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला में हैंड पम्प के पास, बिजलपुर हरिजन मोहल्लें कॉर्नर बिजली के खम्बें के पास, बिजलपुर चमार मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटवारी चौक कुम्हार मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी सुभाष पिता नाथुलाल प्रजापत और 624 हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी कान्हा पिता प्रकाश और आवासा कालोनी मेन गेट बिजलपुर इन्दौर निवासी राजेश पिता रमेशचंद मांगुलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2017 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबुमूराई कालोनी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 316 जे ब्लाक नैनोद मल्टी गांधी नगर इन्दौर निवासी मयंक पिता राजेश पाखरें को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।