Saturday, August 5, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा सत्य साई स्कूल में अपराध रोकथाम एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित



इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017- सत्य साई स्कूल इन्दौर पुलिस द्वारा अपराध रोकथाम एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 1000 बच्चों द्वारा बदलते परिवेश में कैसे अपराधों से बचा जा सके, पढाई के बोझ से परेशान न हो एवं यातायात नियमों की जागरूकता के संबंध में सेमीनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुखय अतिथि उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय मो. युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रशांत चौबे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने बच्चों को निम्नलिखित बिन्दुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।

1. विडियों में काल्पनिक पात्र तैयार किये जाते है अतः कोई घातक जोखिम उसको देखकर इमीटेड न करें ।
2.  बच्चे देश का भविष्य होते है, उन्हें छोटी-छोटी बातें जैसे मार्क्स कम आना, परिवार में किसीने डाटा या अन्य निजी कारणों के कारण गलत कदम नही उठाना चाहियें ।  हर समस्या का सामाधान आपही के अन्दर होता है आप अपनी किसी भी समस्या को अपने परिवारजन, दोस्तो या फिर पुलिस की हेल्पलाईन संजीवनी पर भी शेयर कर सकते है ।  हम आपकी मदद के लिये सदैव तत्पर है ।
3.  नवीन परिवेश में अपराध करने के तरीेके भी बदल रहें है, जैसे मोबाईल के माध्यम से बैक के पैसे निकाल लेना, लाटरी का लालच देना, या घर के बारें में जानकारी पूछते है । यह सभी तरीके गलत है, इस प्रकार के कोई भी फोन आने पर आप साईबर हेल्प लाईन, क्राईम ब्रान्च या नजदीकी पुलिस थाने पर सूचना दे सकते है ।  अपराधियों का मनोबल तभी बढता है जब आमजनता पुलिस को अपराधियों की सूचना नही देती है । आप बच्चे है लेकिन आप पुलिस की मदद कर सकते है ।
  4.  रोड पर चलते समय हमें सदैव सावधानीपूर्वक चलना चाहियें किन्तु वर्तमान में हेडफोन लगाकर पैदल चलना या गाडी चलाना एक फैशन बन गया है जिस कारण कई बार दुर्घटनाएं की संभावना बनती है । 
5.  आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोग दुर्घटना में सर्वाधिक प्रभावित होते है, जिसका मुखय कारणशराब पीकर वाहन चलाना अथवा तेज गति से वाहन चलाना होता है ।  शराब पीकर वाहन चलाने पर न केवल स्वयं की जान खतरा होता है, अपितु रोड पर चलने वाले अन्य वाहनों के लिये भी खतरनाक होता है ।
6.   घर में अपने मम्मी पापा को हेलमेट लगाने के लिये टोके ।
7.  यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनें ।

                कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

अपहरण के प्रकरण में 8 साल से फरार आरोपी, पुलिस थाना सांवेर की गिरफ्त में, आरोपी अपना नाम बदलकर, उज्जैन में मकान ठेकेदारी का काम कर रहा था



इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा विभिन्न अपराधों में फरार व ईनामी आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ हेतु, विशेष प्रयास कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सांवेर द्वारा 8 साल से अपहरण के प्रकरण के फरारी वारंटी जितेन्द्र पिता बाबूलाल निवासी ग्राम राजोदा को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना सांवेर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.07.2009 को फरियादी विक्रम पिता मूलचंद निवासी ग्राम राजोदा की पुत्री को आरोपी जितेन्द्र पिता बाबूलाल निवासी ग्राम राजोदा को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था, जिस पर थाना सांवेर पर अप. क्र. 378/2009 धारा 363, 366 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना के दौरान अपहृता अनिता को दिनांक 31.08.09 को दस्तयाब किया गया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। तत्समयआरोपी जितेन्द्र की काफी तलाश की गई किन्तु पता नही चला उसकी तलाश के पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किये गये किन्तु कोई सुराग नही लगने से उसको गिरफ्‌तार नही किया जा सका। न्यायालय सांवेर में आरोपी के विरुद्ध धारा 82 जा.फौ. की कार्यवाही संपन्न की जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 299 द.प्र.स. अंतर्गत अभियोग पत्र नं. 577/2009  तैयार कर माननीय न्या. सांवेर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय सांवेर द्वारा उक्त आरोपी जितेन्द्र पिता बाबूलाल को फरार घोषित कर उसके विरुद्ध फरारी वारंट जारी किया गया था।
            वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एसडीओपी सांवेर द्वारा लम्बे समय से निरंतर लंबित स्थाई एवं फरारी वारंटियों की धरपकड़ के लिये अतिरिक्त व विशेष प्रयास कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी सांवेर द्वारा अपनी टीम को इस संबंध में कार्यवाही के लिये लगाया गया तो, दिनांक 04.08.17 को थाना सांवेर में पदस्थ आर. 581 मोहसिन कुरैशी को जरिये मुखबिर उक्त फरार आरोपी के उज्जैन में नाम बदलकर रहने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सांवेरएस.पी.एस. चौहान द्वारा एक टीम का गठन कर उज्जैन के लिये रवाना किया गया, तो ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी जितेन्द्र आदर्शनगर नागझिरी, जिला उज्जैन में अपना नाम बदलकर जीवन के नाम से रह रहा है एवं ठेकेदारी का कार्य कर रहा है। जिसे आरक्षक  मोहसिन कुरैशी एवं आर राहुल सिंह भदौरिया द्वारा बड़ी ही सूझ बूझ से मकान बनवाने हेतु संपर्क कर, पुलिस टीम की मदद से पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2009 से फरार आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
            उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सांवेर श्री एस.पी.एस. चौहान के नेतृत्व में, प्रआर. 1409 गोविंद सिंह, आर. 581 मोहसिन कुरैशी, आर. 3637 राहुल सिंह भदौरिया तथा आर. 3293 कैलाश बाबू की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। 





आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले, कुखयात बदमाश अनिल उर्फ पिंटु पर रासुका की कार्यवाही ।



इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यपाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश अनिल उर्फ पिंटू पिता मधुसिंह चौहान निवासी सहयोग नगर इंदौर कों रा.सु.का. में गिरफ्तार किया गया है।
     थाना चंदन नगर क्षेत्र का कुखयात बदमाश अनिल उर्फ पिंटू शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अजांम दे रहा हैं। आरोपी अनिल उर्फ पिंटू पिता मधुसिंह चौहान का आपराधिक रिकार्ड भी है जिस पर हत्या, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, अवैध शराब जैसे आधा दर्जन अपराध थाना चंदन नगर पर पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा इसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इनके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आयी है। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्रिवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के नैत्रत्व में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी अनिल को आज दिनांक 05.08.2017 को पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल कराया जा रहा है।

डक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.पदम सिंह कायत, आर. आरिफ खान, पंकज सावरिया, की सराहनीय भूमिका रही।

दो मनचलो सहित एक वाहन चोर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की गिरफत्‌ में। मनचलें आरोपियों ने वाहन चोरी की वारदात को भी दिया था अंजाम, पूछताछ में हुआ खुलासा।



इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017-इंदौर शहर में बढ रहे महिला संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम व्ही केयर फॉर यू को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
                                थाना परदेशीपुरा क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली शिकायतकर्ता ने अपराध शाखा जिला इंदौर में एक लिखित द्गिाकायत आवेदन पत्र पेश किया था, कि अज्ञात मोबाईल नंबर 7879120838/ 9827088271/ 8305943705 द्वारा बार-बार कॉल कर दोस्ती करने के लिये दवाब बनाया जाकर परेशान किया जा रहा है। आरोपी दिन भर में लगभग 50 मिस्ड्‌ कॉल करता रहता है। व्ही केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा उक्त द्गिाकायत आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी कर धीरज पिता खेमचद्रं उम्र 22 साल निवासी 411/4 सर्वहारा नगर इंदौर को पकडा गया।
                पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपी धीरज ने घटना को अंजाम दिया जाना  कबूल किया है। आरोपी वर्तमान में परदेशीपुरा में रहता है, तथा देवास नाका जीआरवी फेक्ट्री में काम करता है। आरोपी ने घटना में प्रयोग किये गये उपरोक्त सभी मोबाईल नंबर अपने परिवार के होना बताये है।
                                                इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा एक अन्य शिकायत पर कार्यवाही करते हुये8962786479/8959343310 के मोबाईल धारक की पतासाजी कर आरोपी सत्यनारायण उर्फ सोनु पिता स्वतंत्र यादव उम्र 30 साल नि 480 न्यु उमरिया कॉलोनी महु इंदौर को पकडा गया। आरोपी को पकडकर अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सें पुछताछ करनें पर उसनें महू का रहने वाला बताया। तथा वर्तमान मे मजदुरी का काम करता हैं। आरोपी, शिकायतकर्ता को बार-बार फोन कर अश्लील बातें कर परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि शिकायतकर्ता का पति विशाल उर्फ बंटी पिता शंकरलाल कौशल उम्र 34 साल निवासी दूधिया चूनाभटटी थाना खुडैल वाहन चोर है, आरोपी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला के पति विशाल उर्फ बंटी दिनांक 09.02.2017 ने अन्नपूर्णा मंदिर के सामने से एक मोटर सायकल हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स क्र एमपी 09 क्यूबी 6887 चुरायी थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये, उक्त शिकायतकर्ता महिला के पति विशाल उर्फ बंटी को पकडा गया जिसने पूछताछ में वाहन चोरी की वारदात को, सत्यनारायण उर्फ सोनु के साथ मिलकर, अंजाम दिया जाना कबूल किया।
चोरी के मामले में आरोपी विशाल उर्फबंटी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया है। उल्लेखित वाहन क्र एमपी09क्यूबी 6887  थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसकी रिपोर्ट थाना अन्नपूर्णा पर अप क्र 49/17 धारा 379 भादवि के तहत फरियादी गौरीशंकर यादव 168 कृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर द्वारा की गई थी। उक्त शिकायत के आरोपी के साथ साथ टीम को वाहन चोर को पकडने मे सफलता प्राप्त हुई है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी,  02गैर जमानती,  19 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 01 फरारी, 02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुन्दर नगर गड्‌डा से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, शरद पिता रामकिशन चौहान, सोनू पिता गोविंद यादव, शुभम पिता विश्वम्भरनाथ विश्वकर्मा, सचिन पिता मिश्रीलाल कुशवाह, मोनू पिता रमेश पंवार तथा प्रशांत पिता मदनलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 18.00 बजे, नेहरू नगर राऊ से ताश पत्तोंके द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, सलीम पिता सहादत शाह, प्रदीप पिता मुन्नालाल जाटव, गणेश पिता रामलाल मावी तथा दिनेश पिता सिद्धू चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 21.30 बजे, कुशवाह नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 184/1 कुशवाह नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता वीरेन्द्र गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 940 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपक किराना ग्राम भंगिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भंगिया इन्दौर निवासी शिवनारायण पिता कालूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 04अगस्त 2017 को 21.40 बजे, हाथीपाला रोड़ नाले के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, इन्द्रपुरी कालोनी थाना किशनगंज इंदौर निवासी फृलवती पति चिरोंजीलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 22.15 बजे, आईडीए मल्टी भूरी टेकरी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आईडीए मल्टी डी ब्लाक भूरी टेकरी इन्दौर निवासी आकाश पिता टीकम कोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1700 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडीए मल्टी पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 203-जी आईडीए कालोनी मूसाखेड़ी इंदौर निवासी महेश पिता जगदीश मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिसथाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 13.30 बजे, मांगलिया एवं शमशान घाट कोदरिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मांगलिया निवासी मुकेश पिता अजयसिंह भील तथा श्रद्धा पैलेस कालोनी कोदरिया निवासी मोहित पिता दीपक चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक गुप्ती एवं एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 13.40 बजे, कुशवाह नगर कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 40 कुम्हारखाड़ी इन्दौर निवासी विशाल पाल पिता कालूराम पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 11.05 बजे, नंदलाल पुरा सब्जी मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 160 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी मनीष पिता चुन्नीलाल विधोने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र केनिर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अगस्त 2017 का 01 फरारी, 02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू सैनी ढाबा के पीछे चोरल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नीम चौकी चोरल निवासी सुनिल पिता सखाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 14.45 बजे, प्रतिक्षा ढाबे के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नालंदा परिसर केसर बाग रोड़ इन्दौर निवासी सुनिल पिता गुलाबचन्द जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।