Wednesday, August 16, 2017

अवैध मादक पदार्थ, ब्राउन शुगर बेचने वाला आरोपी, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की खरीद फरोखत व इनकी गतिवधियों में लगे रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा ब्राउन शुगर बेचने वाले एक आरोपी को 47 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के तारतम्य में क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के बारें में पता करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम को दिनांक 15.08.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि राका उर्फ राकेश पिता सत्तू उर्फ सत्यनारायण कुशवाह निवासी राऊ, क्षेत्र में मराठी मोहल्लेक के पीछे ब्राउन शुगर बेचने केलिये खड़ा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची व वहां पर खड़े संदिग्ध राका उर्फ राकेश को पकड़कर उसकी तलशी लेने पर, इसके पास से 47 पुड़िया ब्राउन शुगर की व 3200 रू. नगद मिलें। उक्त पुड़िया में मिली ब्राउन शुगर का वजन करीब 14.08 ग्राम निकला, जिसकी कीमत लगभग 24000 रू. है, जिसे जप्त कर आरोपी को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह एक पुड़िया को 500 रू. में बेचता था। आरोपी दिनांक 17.08.17 तक पुलिस रिमांड पर है, जिससे इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री वी.पी. शर्मा, उनि जी.एस. रावत तथा आर. प्रदीप सिंह बघेल की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा पांच वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 1,49,000/- रू. मूल्य की चोरी की गई 05 मोटर सायकलें बरामद


 इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा पांच वाहन चोरों को 5 चोरी की मोटर सायकलों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 16.08.17 को थाना भँवरकुआं की टीम द्वारा बीट भ्रमण के दौरान मुखबिर की प्राप्त सूचना पर आरोपी प्रकाश पिता गणेश तंवर उम्र 20 साल निवासी 23 एकता नगर इन्दौर, राहुल पिता प्रहलाद सोलंकी उम्र 23 साल निवासी 71 एकता नगर इन्दौर के कब्जे से थाना भंवरकुंआ के अप.क्र. 418/17 धारा  379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युवा एमपी-09/एनटी-0859 जप्त की गई तथा  आरोपी लोकेश उर्फ गोलू पिता गुलाब सिंह उम्र21 साल निवासी 26 एकता नगर इन्दौर, अजय उर्फ अज्जू पिता रमेश सोलंकी उम्र 20 साल निवासी 38 एकता नगर इन्दौर के कब्जे स ेथाना भँवरकुआ के अपराध क्रमांक 419/17 धारा 379 भादवि में चोरी गई एक हीरो होण्डा मोटर सायकल सीबीजेड स्ट्रीम नं. एमपी-09/एनबी-8805 जप्त की गई। इसी प्रकार से चेकिंग के दौरान एक अन्य आरोपी साजिद शाह पिता खाजू शाह उम्र  19 साल निवासी ग्राम सियापुरा देवास से गाडी के कागजात के संबंध में पूछने पर गाडी के कागजात नही होने से पूछताछ करते मोटर सायकल चोरी की होना बताया जिससे अन्य वाहनो के संबंध में पूछने पर कुल 03 मोटर सायकल जिसमें से एक मोटर सायकल थाना ठीकरी जिला बडवानी, एक मोटर सायकल थाना रावजी बाजार इन्दौर व एक मोटर सायकल थाना एमआयजी क्षेत्र से चोरी करना बताये जाने पर उक्त 03 मोटर सायकल जप्त की गई है। इस तरह पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा उक्त पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर, इनसे 1,49,000 /- रू. मूल्य की 5 मोटर सायकलें जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियो से अन्य चोरी के वाहनो व वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह, सउनि सुरेश पटलिया, प्र.आर.2693 मनोज पाण्डेय तथा उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


*महिला थाने के द्वारा चलाया मजनू अभियान*


इंदौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-शहर में महिलाओं/ बालिकाओं व छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री  हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक ( मु.) श्री युसूफ कुरैशी  के निर्देशन में आज दिनांक 16/08/17 को महिलाओं/बालिकाओं की उपस्थिति वाले स्थानो कॉलेजों आदि पर अनावश्यक रूप से पाये जाने वाले असामाजिक तत्वो के विरुद्ध महिला थाने की टीम द्वारा एक  *मजनू* अभियान चलाया गया।

         इस अभियानअंतर्गत *आर्ट्स व कॉमर्स कॉलेज , डी ए वी वी तक्षशीला परिसर, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज , अरिहंत कॉलेज , होलकर कॉलेज* पर इस अभियान के तहत 15 से ज्यादा अवांछनीय तत्वों/मजनुओं को चैक किया, जिनके के पास उस कॉलेज का परिचय पत्र नही पाया गया और ना ही वहा उपस्थित रहने का उचित कारण बता पाये। टीम द्वारा ऐसे अवांछनीय तत्वों को उचित समझाइश व नसीहत देकर मौके से छोड़ा गया। *इंदौर पुलिस का यह मजनू अभियान आगे भी  कॉलेज/स्कूल आदि  स्थान बदल कर अनवरत जारी रहेगा।*
       इस अभियान में महिला थाने की थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के नेतृत्व में  उनि टीना शुक्ला , सउनि सुधा , आर. मालती , आर.गोलू , आर.रानू व महिला थाने तथा महिला पीसीआर की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।



शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना छत्रीपुरा की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये तीन दोपहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-शहर में वाहन चोरी व नकजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, एक शातिर वाहन चोर को चोरी के तीन वाहनों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देशों पर क्षेत्र में वाहन चोरी व नकबजनी आदि पर नियंत्रण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरकरनसिंह द्वारा थाना प्रभारी छत्रीपुरा सुनील सेजवार व उनकी टीम के बीट कर्मचारियों को अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों व संदिग्धों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान दिनांक 14.8.17 को टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि अर्जूनपुरा मल्टी से चोरी गयी मोटरसायकल MP-09/ML-8382 को एक व्यक्ति बियाबानी पान की दुकान पास लेकर खड़ा है। इससूचना पर छत्रीपुरा पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर संदिग्ध अमित पिता मुकेश परदेशी उम्र 19 वर्ष निवासी 3/9 छत्रीबाग इंदौर को पकड़ा तथा उससे अपराध क्र 157/17 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मोटरसायकल MP-09/ML-8382 को बरामद किया गया। पकड़े गये बदमाश से कड़ी पूछताछ करने पर उसने थाने के अप. क्रं. 133/17 धारा 379 भादवि में समाजवादनगर इंदौर से चोरी गयी एक्टीवा क्रं. MP-09/UA-6975 को चोरी करके, उसकी नम्बर प्लेट बदल कर नम्बर MP-09/UA-6972 करना बताया, जिसे भी बरामद किया है तथा आरोपी के कब्जे से रंजीत हनुमान मंदिर पार्किग से चोरी की गयी एक्टीवा न. MP-09/SJ-1214 को 41(2) 102 दंप्रसं एवं 379 भादवि में चोरी का मशरुका होने से बदमाश अमित से बरामद की गयी है। उक्त बदमाश एक शातिर अपराधी होकर, लगातार वाहन चोरी कर रहा था, जिससे चोरी गये कुल तीन वाहन बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त शातिर वाहन चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री सुनील सेजवार के नेतृत्व में सउनि बीएस तोमर, प्रआर. रामशरण सोनकर, आर. राजेश मिश्रा,आर. ईश्वर शेखावत तथा आर. सुभाष राठौर की सराहनीय भूमिका रही।


नौ साल से फरार आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों, स्थायी/फरारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को, इस दिशा में कार्यवाही करने हेतु, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
            क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना तंत्र के माध्यम से खबर मिली थी कि थाना बाणगंगा एवं पलासिया क्षेत्र से विभिन्न अपराधों में विगत कई सालों से फरार चल रहा आरोपी वीरेन्द्र सिंह पिता चैनसिंह ठाकुर (40), शहर में ही घूम रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया गया था, आरोपी की पतारसी दौरान पता चला कि वह थाना बाणगंगा के अपराध क्र 615/2008 धारा 327,427 भादवि के प्रकरणमें विगत 09 वर्षों से फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय जिला न्यायालय इंदौर द्वारा उसका स्थायी व फरारी वारण्ट जारी किया गया है। उक्त प्रकरण के आरोपी की पतासाजी कर आरोपी वीरेन्द्र सिंह पिता चैनसिंह ठाकुर उम्र 40 साल निवासी 143/3 सूरज नगर इंदौर को घेराबंदी कर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा गया, जिसे अग्रिम वैधानिक कायर्वाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वयं को 2008 से फरार होना बताया। फरारी के दौरान आरोपी टी.डी.एस. कंपनी भवरकुआ इंदौर में ही कलेक्शन का काम कर रहा था, आरोपी वीरेन्द्र सिंह मूलतः कुम्हारखाडी बाणगंगा इंदौर का रहने वाला है, जो वर्तमान मे 143/3 सूरज नगर इंदौर पर किराये के मकान में निवास कर रहा था। आरोपी ने बताया कि वह सन्‌ 1994 में थाना पलासिया में वाहन चोरी के आरोप में पकडा गया था जिसमें जेल भी गया था। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना बाणगंगा पर अप. क्रं. 04/2005 धारा 324,294,506 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट, अप. कं्र. 222/07  धारा 457,294,506, एवं अप.कं्र. 615/08 धारा 327,427,294 भादवि के अपराध पंजीबद्ध किय गये है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 56 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 16 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को 02 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पहाडी संघवी कालेज के पास बिचौली मर्दाना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शांति नगर महाकाल मंदिर के पास पिपल्याहाना इन्दौर निवासी अरूण पिता रमेश अलोने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें नगदी व 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को 17.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काली टंकी के पास बडी ग्वालटोली के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 162 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी मनिष पिता सुरेश बौरासी को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें नगदी व 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ देवास रोड नेहरू नगर और श्रमिक कालोनी कनुप्रिया गेट के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 105/4 श्रमिक कालोनी राऊ इन्दौर निवासी यशवंत पिता राजाराम राठौर और निहालपुर मुंडी थाना राजेंद्र नगर इन्दौर निवासी सुभाष पिता मुकेश जाटवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपयें नगदी व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 16 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक16 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2017 का 07 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-पुलिस थाना सदर बजार द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकलांग कार्यालय के पीछें बक्षीबाग इदौर से ताशपत्तों के द्वारा हार-जीत करा जुआं खेलतें हुये मिलें, कन्हैया पिता छोटेलाल, रतन पिता प्रेम गौड़, प्रेम पिता सोनपाल, आनंद पिता दीपक गौड़, किशन पिता अमरसिंह गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चिकलोंडा सगडोद रोड पुलिया के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चिकलोंडा इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता चम्पालाल ढोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी कलमेर नदी पुलिया के पास और मरिमाता चौराहा भैरू मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 20 व्यास नगर विशाल टेंट हाउस के पास इन्दौर निवासी अजय पिता सुरेश ठाकुर और ग्वालियरशीतला नगर पेट्रोल पंप के पास इन्दौर निवाासी नीरज पिता उदयभान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मस्जिद के पास किरमानी मोहल्ला मंहु इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 2948 किरमानी मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी मो, अयुब पिता मोह. अब्बास और इब्राहिम पिता अब्बास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी व 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को 12.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जी एन टी मार्केट गेट के सामनें धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1202 महालक्ष्मी नगर परिसर के पीछे द्वारकापुरी इन्दौर निवासी अशुल पिता अशोक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वआर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।