Thursday, August 17, 2017

मासूम बालिका का अपहरण करने वाले अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु, 10 हजार के ईनाम की उद्‌घोषणा


इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा के अप. क्रं. 153/17 धारा 363 (क) भादवि के प्रकरण में 4 साल की मासूम बालिका का अपहरण करने वाले अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपह्‌ता की दस्तयाबी हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा 10 हजार रू. के ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी है।

पुलिस थाना परदेशीपुरा के उक्त अपराध में अज्ञात आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है, जिसकी गिरफ्तारी तथा अपह्‌ता मुस्कान पिता अलीम शेख उम्र 4 साल निवासी तीन पुलिया नगर निगम की खाली दुकान इन्दौर की दस्तयाबी के पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास किये गये है, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। अतः प्रकरण की संवेदनशीलता व गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर द्वारा उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एवं अपह्‌ता की बरामदगी करवाने/करने वाले व्यक्ति को 10000/- रू. के नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

कुखयात अपराधी शगिर अद्दे पर रासुका की कार्यवाही क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने बदमाश को लिया गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा)  श्री अमरेन्द्रसिहं इंदौर द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को कुखयात बदमाश शगिर अद्दे की धरपकड कर कार्यवाही हेतु लगाया था ।
                निर्देशों के पालन में कार्यवाही करते क्राईम ब्रांच टीम ने रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुखयात बदमाश शगीर उर्फ अद्दा पिता अब्दुल सत्तार, उम्र 35 वर्ष नि. 122 साउथ तोडा इंदौर की धरपकड हेतु अपने सम्पर्क सूत्र स्थापित किये जिस पर मुुखबिर के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर टीम द्वारा साउथ तोडा क्षेत्र में दबिश दी गई व बदमाश शगिर को घेराबंदी कर पकडकर गिरफ्त में लिया ।
कुखयात बदमाश शगीर उर्फ अद्दा द्वारा रावजी बाजार थाना क्षेत्र व आस-पास थाना क्षेत्रों में घटित किये  अपराधों का रिकोर्ड  एकत्रित किया गया जिस पर से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई।आरोपी शगीर के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) रासुका की कार्यवाही की जाकर आरोपी को जेल भेजा गया है।

                बदमाश शगीर उर्फ अद्दा के खिलाफ विभिन्न प्रकार के अपराध जैसे हत्या, मारपीट, अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, बलवा, अवैध वसूली आदि जैसे करीब 21 अपराध पंजीबद्ध है। शगीर उर्फ अद्दा पूर्व में वर्ष 2003 में थाना खजराना के द्वारा रा.सु.अधि. के तहत निरूद्ध किया जा चुका है एवं वर्ष 1994 से अनवरत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होकर विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम देता रहा है। शगीर उर्फ अद्दा ने पूछताछ में बताया कि वह एक बार थाना रावजीबाजार के द्वारा जिला बदर भी किया जा चुका है। वह मूलतः इंदौर का निवासी है व अपने पैतृक परिवार के साथ उल्लेखित पते पर निवास कर रहा है। शगीर उर्फ अद्दा की शादी नही हुई है । बदमाश शगीर उर्फ अद्दा से उसके साथ संलिप्त रहे अपराधियों के बारे में पूछताछ की गई है जिनकी धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

दो पहिया वाहन चोर गैंग क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त्‌ में, आरोपियों से पांच चोरी के वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुद्गा लगाने हेतु पूर्व चोर व संदिग्धो पर कडी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मों. युसुफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के पालन में थाना क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना भवंरकुआ के साथ पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही करते हुए पांच वाहन चोंरों को पकडा है।
       पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि थाना भंवरकुआ क्षेत्र में पांच व्यक्ति दो पहिया वाहन बेचने की फिराक में घुम रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचना की तस्दीक करने पर पांच संदेही व्यक्यिों को पकडकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी के वाहन बेचना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम 1. शाजिद पिता खाजु शाह उम्र 19 साल नि. बडली गांव सियापुरा मदरसे के पास देवास, का होना बताया जो कि टाईल्स लगाने का काम करता है। 2. प्रकाद्गा पिता गणेद्गा तंवर उर्फ बोका उम्र 19 साल नि. 23 एकता नगर भंवरकुआ इंदौर,सब्जी बेचने का काम करता है एवं अनपढ है। 3. राहुल पिता प्रहलाद सोलंकी उम्र 24 साल नि. 71 एकता नगर पानी टंकी की पास भंवरकुआ इंदौर, आरोपी राहुल पर पूर्व में एक अपराध धारा 307 भादवि का थाना भवरकुआ पर पंजीबद्ध है। इससे थाना भवरकुआ के अपराध क्र 418/17 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटरसायकल क्र एमपी 09 एनटी 0859 जप्त की गई। 4. लोकेद्गा बघेल पिता गुलाब सिंह बघेल उम्र 21 साल म.न. 26 एकता नगर भंवरकुआ इंदौर, फूल माली का काम करता है। 5. अजय उर्फ अज्जु पिता रमेद्गा सोलंकी उम्र 20 साल निवासी एकता नगर भंवरकुआ इंदौर का होना बताया। जो नल फिटिंग का काम करता है। इससे अपराध क्र 379/17 धारा 379 भादवि में चोरी वाहन क्र एमपी 09 एनबी 8805 मोटरसायकल जप्त की गई । पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों से गाडियों के संबध में पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी प्रकाद्गा और लोकेद्गा ठेले पर सब्जी बेचने के साथ साथ गाडियो को चिन्हित करके गाडियॉ चोरी करते थे, व सस्तों दामों पर बेच भी देते थे। आरोपियों ने दिनांक 10.8.17 को शुभ कारज गार्डन से एम.पी.09 एन.बी.8805 सी.बी.जेड़ गाड़ी को चुराई थी, जिसके पार्ट्‌स खोलकरबेचने की फिराक में थें। आरोपियों द्वारा उक्त गाडी थाना भंवरकुआ क्षेत्र थाना रावजी बाजार एवं थाना ठिकरी जिला खरगोन से चुराना बताया एवं गाडिया चोरी करने के पद्गचात्‌ उनको बेचकर मौज मस्ती कर लडकियो को लुभाने में पैसा खर्च करते थे। यदि कुछ गाडिया नहीं बिकती थी तो उनके पार्ट बेच दिया करते थे।

       पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अभी तक कुल पॉच दो पहिया वाहन जब्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया है। आरोपियो से पुछताछ जारी है तथा उनसे और भी चोरी की गाडिया मिलने की संभावना है।


माईक्रोसॉफ्ट का नकली सॉफ्टवेयर बेचने वाले दो आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017- अपराध नियत्रंण हेतु, धोखाधडी करनें वाले अपराधियों की धरपकड़ कर कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरेशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम कों इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु समुचित दिशा-निर्देश दियें।
     पुलिस जनसुनवाई में श्रीमान उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर कों आवेदक दिलीप पिता खेमचंद आसेरी नि. कागदीपुरा इंदौर के द्वारा धोखाधडी की शिकायत आवेदन पत्र के माध्यम से की गई। जिसकी पतासरी कर थाना अपराध शाखा इंदौर द्वारा आरोपी गगनजीत सिंह खुराना, इंद्रपाल सिंह खुराना के विरूद्ध दिनांक 2 नबम्बर 2016 को धोखाधडी का अपराध कायम किया गया था। दोनों आरोपी अपराध कायम होने के बाद से ही अपने निवास स्थान से फरार चल रहे थे। धोखाधडी के दोनो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर द्वारा दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रू. का नगद इनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम द्वारा गगनजीत सिंह खुराना पिता स्व. दिलीप सिंह खुराना नि. 107 वैद्गााली नगर अन्नपूर्णा को आसूचना संकलन कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी से प्राप्त जानकारी पर आरोपी के भाई इंद्रपाल सिंह खुराना पिता स्व. दिलीप सिंह खुराना को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करनें पर बताया कि उनके पिता स्व. दिलीप सिंह सर्वे ऑफ इंडिया में नौकरी करते थे। जो सन्‌ 1998 मेंनौकरी से रिटायर हो गये थे। दोनो आरोपी सन्‌ 2012 तक एलआईजी के मकान नं. 146 में रहते थे। दोनों ने मिलकर सन्‌ 2007 में ओवरसीज इंटरनेद्गानल के नाम से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सेल एवं परचेस का बिजनेस शुरू किया था। जिसके लिये उन दोनों ने कई लोगों से उधार भी ले रखा था। दोनों आरोपी कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर दिल्ली के नेहरू पेलेस से खरीद कर इंदौर में बेचते थे। आरोपियों की सिल्वर मॉल इंदौर की दुकान के पास ही आवेदक दिलीप आसेरी की भी कंप्यूटर की दुकान थी। दिलीप ने आरोपियों को माईक्रोसोफ्ट विंडोज़ 7 के पांच, माईक्रोसोफ्ट विंडोज़ 8.1 के 20 सॉफ्टवेयर को खरिदने का आर्डर दिया था। उक्त सॉफ्टवेयर आरोपियों ने दिलीप को दिल्ली से लाकर दिये। लेकिन दिलीप द्वारा चलाकर देखने पर पता चला कि सॉफ्टवेयर नकली है।
          आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह जो सॉफ्टवेयर नेहरू पैलेस दिल्ली से खरीदते थे। वह सॉफ्टवेयर पायरेटेड एवं नकली होते थे, एवं उनकी की चायना से रिफ्रेब्रिद्गा करके भेजी जाती थी। आरोपियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें उनके खिलाफ हुई एफआईआर की सूचना प्राप्त हुईउन दोनों ने अपना ठिकाना बदल दिया। गगनजीत वैशाली नगर अन्पपूर्णा में रहने लगा ओर वहीं से अपना धन्धा दुकानों पर जाकर मांग के हिसाब से आपूर्ति कर संचालन करने लगा। इसके अलावा गगनजीत शेयर ट्रेडिंग का काम भी करने लगा। दोनों आरोपियों ने कई लोगों से कॉफी सारा उधार ले रखा था। जिसके चलते दोनों आरोपियों के बीच झगड़ा हो गया। और इंदरपाल ने इंदौर में कुछ दिन रेस्टोरेंट का काम किया। और उसके बाद उधारियों के चलते अपना धंधा बंद करके दिल्ली में छिपकर रहने लगा। और दिल्ली में ही शकरपुर इलाके में उसने अपनी रेस्टोरेंट खोल ली। इस प्रकार दोनों आरोपियों द्वारा इंदौर ,सागर, भोपाल, सतना, बीना, होशगाबाद के कई लोगों को नकली सॉफ्टवेयर बेचकर उनके साथ धोखाधडी की।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपियों से प्राप्त जानकारी से नकली सोफ्टवेयर सिंडीकेट का खुलासा होने की संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 161 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को 03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिला, आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर झंडा चौक के पास इदौर से सट्‌टे के गतिविधियों में लिप्त मिलें, 112/5 पवनपुरी कालोनी इन्दौर निवासी विक्रम पिता कमल रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर चमार मोहल्लाखजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर इन्दौर निवासी सपना पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया रेल्वे क्रांसिंग के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 9 सुखलिया सेक्टर डी सांवेर रोड इन्दौर निवासी विनोद पिता गोवर्धन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें नगदी व 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर वाला चौराहा भगतसिंह नगर और बाणेश्वरी कुंड के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 102 राजाबाग कालोनी  इन्दौर निवासी अरविंद पिता राजाराम कश्यप और 116/4 गोविंद नगर इन्दौर निवासी विनोद पिता जानकीलाल पंचाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना संेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 51/1 मल्हार पल्टन इन्दौर निवासी दीन मोहम्मद पिता फतेहसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 17 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनीआजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 161 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

21 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2017 का 21 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुआं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउन्डी के पास गुरूशकंर नगर इदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत करा जुआं खेलतें हुये मिलें, पवन पिता राजेंद्र, अक्षय पिता रविशकंर राठौर, दीपक पिता शोभाराम, दिपेश पिता सुभाष और विजय पिता भुवानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 3900 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउन्डी के पास गुरूशकंर नगर इदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत करा जुआं खेलतें हुये मिलें, पवन पिता राजेंद्र, अक्षय पिता रविशकंर राठौर, दीपक पिता शोभाराम, दिपेश पिता सुभाष और विजय पिता भुवानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3900 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैतपुरा पहाडी के उपर इदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत करा जुआं खेलतें हुये मिलें, अंकित पिता राजेंद्र यादव और विक्की पिता प्रताप विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को 18.00 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला के पीछे मैदान और लाल मल्टी हुक्माखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चिकलोंडा स्वास्तिक विहार राऊ इन्दौर निवासी राकेश पिता सत्तू कुशवाह और 13 मल्टी हुक्माखेडी इन्दौर निवासी प्रदीप पिता गोपीनाथ मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध ब्राउन शुगर जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयागांव और जुनागांव बगोदा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयागांव बगौदा सिमरोल निवासी तुलसीराम पिता रतनसिंह और सावित्रीबाई पति रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।