Thursday, August 24, 2017

पुलिस थाना बाणगंगा का शातिर बदमाश, शुभम पाठक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश शुभम पिता देवन्द्र पाठक (23) निवासी 776 भागीरथपुरा इंदौर कों रा.सु.का. में गिरफ्तार किया गया है।
     आरोपी शुभम पाठक, थाना क्षेत्र बाणगंगा शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अजांम दे रहा हैं। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न प्रकार के आधा दर्जन अपराध थाना बाणगंगा व हीरानगर में पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इनके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आयी है। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये,वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी शुभम को आज दिनांक 24.08.17 को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


चार अपराधों में फरार व तीन हजार रू. का ईनामी बदमाश, चाकू सहित पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न अपराधों में फरार व ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा चार अपराधों में फरार चल रहे व तीन हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आज दिनांक 24.08.17 को मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर थाने के अप. क्रं. 272/17, 279/17, 314/17 तथा 411/17 में फरार चल रहे आरोपी रोहित उर्फ मेगी पिता राजेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी 15 नई जीवन की फेल इन्दौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को घटना में प्रयुक्त किये गये चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी शातिर बदमाश होकर लगातार अवैध वसूली के लिये चाकूबाजी कर घटनाएं घटित कर रहा था, जो उपरोक्त चार अपराधों में फरार चल रहा था। उक्त कुखयात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर द्वारा 3000/- रू. का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            उक्त ईनामी बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि एन.एस. चौहान, उनि कमलकिशोर, सउनि देवेन्द्रसिंह, प्रआर. 779 अनिल पाटिल, आर. राघवेन्द्र तथा आर. जगदीश की सराहनीय भूमिका रही।


नाबालिग लडकी को 50 साल के बुजुर्ग को चार लाख चालीस हजार मे बेचने वाली आरोपिया, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपहरण कर मानव तस्करी करने वालों बदमाशो की धरपकड़ करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।  इस कडी  में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में ऐसे फरारी बदमाशो की गिरफ्तारी करने हेतु व अपहरण कर, मानव तस्करी  करने वालों बदमाशों की धरपकड़ कर अपराधों पर अंकुद्गा लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देद्गा दिये गये।
उक्त निर्देशों पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना जूनी इंदौर पर पंजीबध्द अपराध क्रं. 106/17 धारा 363,366,376(2),370 भादवि एवं पास्को एक्ट की आरोपिया मंजू पति स्व. मदनलाल कोटिया उम्र 40 साल निवासी 451 जबरन कालोनी इंदौर, अपराध पंजीबध्द होने की दिनांक से ही फरार चल रही है। उक्तप्रकरण की फरार आरोपिया की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 10.08.17 को पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर के द्वारा 3000 रूपये के नगद ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी थी।

फरार ईनामी आरोपिया मंजू पति स्व. मदनलाल कोटिया अपने पिता के घर 12 महावर नगर इंदौर पर रहकर फरारी काट रही थी जिसको मुखविर से सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपिया मंजू को थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि उसने खुद की बेटी आकांक्षा की शादी राजस्थान मे रहने वाले रोनित (रानू) उम्र 50 साल से एजेन्ट पारस जैन के माध्यम से चार लाख चालीस हजार रुपये लेकर करवाई थी। शादी के कुछ दिन बाद आकांक्षा वापस इंदौर आई तो घर पर कुछ दिन रूकी एवं प्रेमी दीपक के साथ शहर से चली गई। जिसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा थाना जूनी इंदौर पर पंजीवध्द कराई गई थी उक्त प्रकरण में मंजू को भी आरोपी बनाया गया था । पूछताछ में पता चला कि आरोपी मंजू को अपराध के संबंध में जानकारी होने के पश्चात वह अपने माता पिता के यहां 12- महावर नगर इंदौर में रहने लगी थी, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।


खजराना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे, दो शातिर नकबजन क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी अय्‌याशी व नशे के लिये करते थे चोरियां, जिनसे अभी तक दो दर्जन वारदातों का खुलासा


इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2017-शहर में चोरी नकबजनी व अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नियत्रंण हेतु, इनमें संलिप्त पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारादिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को ऐसे बदमाशो की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था। क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना खजराना के साथ मिलकर दो शातिर नकबजन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लागाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही टीम द्वारा इंदौर शहर में होने वाली चोरी की वारदातों का भी विश्लेषण भी किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से इस संबंध में ज्ञात हुआ कि थाना खजराना क्षेत्र निवासी आमिर उर्फ आशू की गतिविधियां संदिग्ध है। उक्त जानकारी के आधार पर संदेही आशू की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई व संदेही के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल की तो ज्ञात हुआ कि संदेही आमिर को उसके परिवार से किसी भी प्रकार कोई आर्थिक मदद नही मिल रही है ना ही कोई आय का विशेष साधन है इसके बावजूद वह मंहगें-मंहगें कपडे पहन रहा है वघूमने फिरने के शौक पूरे कर रहा है। उक्त जानकारी उपरान्त संदेही आमिर उर्फ आशू को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने गिरफ्त में लिया व हिकमत अमली से पूछताछ की, तो संदेही आमिर ने खजराना क्षेत्र में अलग-अलग  जगह पर चोरी की कई वारदातें करना कबूल किया, जिसके बाद आरोपी आमिर से नकबजनी का मश्रुका भी जप्त किया गया ।
पूछताछ में आरोपी आमिर खान उर्फ आशू पिता मकसूद खान उम्र 22 साल नि. 173  सम्राट कालोनी थाना खजराना इंदौर ने बताया कि, वह वर्मा ट्रेवल्स पर कन्डक्टरी का काम करता था। वे 4 भाई है  जिसके पिता  मकसूद खान नि खजराना इंदौर में लुहारी का काम करते थे किन्तु बीमारी के बाद से काम करना बंद कर दिया था व आरोपी के तीनों भाई छोटा मोटा धंधा करते है जिनके गुजर बसर के लिये कोई विशेष साधन नही है। पुलिस पुछताछ में आरोपी आमिर ने बताया कि उसके परिवार वाले उसे त्योहारों पर नए कपडे नही दिलाते ना ही उसे घुमने फिरने व रोजाना के खर्च के लिये पैसे देते थे और तो और उसे अच्छा खाना तक नही खिलाते थे, जिसकी वजह से आरोपी ने चोरी करना शुरु कर दिया, ताकि वह अपने हर शौक को पूरा कर सके ।
आरोपी ने खजराना क्षेत्र  में  न्यू अली कॉलोनी, बाबा मन्सब नगर, सम्राट नगर इंदौर, सिल्वर कॅालोनी, ईशाक कॉलोनी व कई अन्य कई कॉलोनियों में चोरी की कई सारी वारदातें करना कबूल किया है। आरोपी ने यह भी बताया कि वह किस प्रकार रात्री में 10-11 बजे के लगभग ताला लगे व  सूने  घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था । आरोपी अपने पास एक रस्सी रखता था जिसकी मदद से ज्यादातर सूने घरों में छत वाले रास्ते व वैन्टीलेशन वाले रास्ते से घुस जाया करता था तथा कभी कभी ताला तोडकर भी घर में घुस जाता था व कीमती आभूषण व नगद राशि चुराकर इसी रास्ते से बाहर आ जाता था। आरोपी आमिर ने पूछताछ में बताया कि चोरी की इन वारदातों में से कुछ वारदातों में एक नाबालिक बालक दीपक (काल्पनिक नाम) उम्र 16 साल निवासी गांधी ग्राम कालोनी बडला खजराना इंदौर भी आरोपी आशू का साथी रहा है, जो खजराना क्षेत्र के कई घरों में काम कर चुका है तथा इसी का फायदा उठाकर वह आरोपी आशू को घरों की जानकारी देता रहता था। आरोपी से चोरी किये लगभग 7-8 लाख का माल मश्रुका बरामद किया जा चुका है।

आरोपी आमिर उर्फ आशू को पुलिसरिमाण्ड पर लिया जाकर और पूछताछ की जायेगी। संभावना है कि इंदौर शहर में हुई कई और वारदातों का खुलासा हो सकेगा एंव घटना के दौरान आरोपी के साथ अन्य कौन-कौन शामिल रहे हैं इस संबंध में भी बारीकी से पूछताछ  की जावेगी। वारदातों में सम्मिलित रहे अन्य दो आरोपियों के नाम सामने आने पर, पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 24 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को 05 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खटीक समाज धर्मशाला के पास गली मे भागीरथपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, साहिल पिता लक्ष्मीनारायण चौकसे, कमल पिता नाथुलाल खटीक, रामचंद्र पिता माधवसिंह सुर्यवंशी, सुनिल पिता राजेंद्र राज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8400 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2017-पुलिस थाना खजराना द्वाराकल दिनांक 23 अगस्त 2017 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी श्यामुबाई पति रामचंदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर रफैली चौराहा भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बमबम की बाडी भागीरथपुरा इन्दौर निवासी अर्जुन पिता रतनमाली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को 00.50 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर जाकिर होटल के सामने मेन रोड खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 289 तंजीम नगर खजराना इन्दौर निवासी छोट पिता अब्दुल माजिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एकचाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर एन सी टी ग्राउंड मालवा मिल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 89/2 नई जीवन की फैल इन्दौर निवासी अविनाश पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 24 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलातेहै, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2017 का 07 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2017 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नर्मदा रोड राऊ इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अशोक पिता अब्दील शफी, नाशीर पिता मुंशी मंसुरी, संजय पिता सोहनलाल सोलकी, सोनु पिता गनी खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8400 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तेंबरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2017 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रजापत नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रामलाल पिता हन्नु पाल, हरि पिता मुकुंदी पाल, लालचुद पिता स्व. अमानपाल, देवेंद्र पिता ग्यासी पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 820 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध गांजा सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को 01.11 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्डस्ट्रीयल एरीया डी एन एच फैक्ट्री की गली इन्दौर से अवैध गांजा ले जाते/बेचते हुये मिलें, 11 गोमती नगर एरोड्रम इंदौर निवासी मनोज पिता कैलाश गाडे, 146/बी संगम नगर इन्दौर निवासी राजु पिता कल्पेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2017-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर मच्छीबाजार देशी कलाली के सामने आम रोड और गणगौर घाट आम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, साउथ हरसिद्धी इन्दौर निवासी दीपक पिता मनोज सकंट और मोनु पिता सुरेश कुचेकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।