Tuesday, August 29, 2017

जिलाबदर बदमाश, अवैध हथियार (चाकू) सहित, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिकगतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक जिला बदर बदमाश को अवैध हथियार चाकू सहित तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी मोना उर्फ अविनाश पिता अशोक गोडाले निवासी हरिजन कालोनी न्यू पलासिया इन्दौर, थाना तुकोगंज क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अजांम दे रहा हैं। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को दिनांक 18.08.2017 से 06 माह के लिये इन्दौर जिले की राजस्व सीमा से निष्काषित किया गया था, लेकिन आरोपी उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर क्षेत्र में घूम रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस थाना तुकोगंज को मिली थी। जिस पर पुलिस द्धारा जिलाबदर बदमाश मोना उर्फ अविनाश को थाना क्षेत्र स्थित मनपसंद गार्डन के पास न्यू पलासिया इन्दौर से चाकू सहित पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 422/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 423/17 धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर बदमाश को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


अंधे कत्ल का फर्दाफाश करते हुए चंदन नगर पुलिस द्वारा दो आरोपी गिरफ्तार, नौकर ने ही अपने साथी के साथ मिलकर की थी मोबाईल व्यापारी की हत्या


इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017- पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत छोटा सिरपुर तालाब के पास दिनांक 24.08.17 की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव रक्तरंजिश अवस्था में मिलने पर मृतक की पहचान संतोष पाहुजा पिता रोशनलाल पाहुजा उम्र 40 वर्ष निवासी द्वारिकापुरी इंदौर के रूप में हुई। जिस पर से थाना चंदन नगर द्वारा मर्ग कायम कर जांच से हत्या का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूध्द पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान पाया कि दिनांक 23-24 अगस्त-2017 की दरम्यानी रात अज्ञात आरोपियों द्वारा मोबाईल व्यापारी संतोष पाहुजा पिता रोशनलाल पाहुजा की गला रेतकर एवं चाकूओं से कमर व पेट में मारकर हत्या कर दी गयी।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री विवेकसिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी द्वारा एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीम के द्वाराअपने मुखबिर तंत्र को और सक्रिय करते हुए, मृतक के साथ काम करने वाले एवं मिलने जुलने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त की जिसमें पुलिस टीम को संदेही नौकर मुकेश चौबे, जो की संतोष का सबसे करीबी था एवं घटना दिनांक से गायब था पर शंका हुई। इस दिशा में कार्य करते हुए, टीम को सफलता मिली एवं कल दिनांक 28.08.17 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की घटना करने वाले मुखय आरोपी मुकेश व उसका साथी अपने मकान से सामान लेने एवं मकान खाली करने के लिये दमोह से इंदौर आ रही बस में सवार है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मधुमिलन चौराहे पहुंचकर दमोह से सागर से आने वाली बसो की चैकिंग की जिसमें आरोपी मुकेश व उसका साथी पुलिस गिरफ्त में आ गये। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम मुकेश पिता मनमोहन चौबे निवासी ग्राम रसुईया थाना कुम्हारी जिला दमोह हाल गंगा नगर इंदौर एवं इसके साथी ने अपना नाम रामदीन पिता गुलाब विश्वकर्मा निवासी ग्राम रसुईया थाना कुम्हारी जिला दमोह हाल गंगा नगर इंदौर के होना बताया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर  मुकेश चौबे ने बताया कि मेरा सेठ संतोष पाहुजा अपने पास मोटी रकम रखताथा साथ ही अपनी गाडी के चाबी के गुच्छे में मोबाईल दुकान की चाबी भी रखता था। घटना के एक दिन पूर्व मैने सेठ संतोष के पास एक सवा लाख रूपया रखा देखा था। रकम देख मेरे मन में लालच आ गया जिस पर से मैने घटना दिनांक 23.08.17 की रात 9.30 बजे करीब फोन से सेठ को चंदन नगर बुलाया एवं सिरपुर तालाब के पास घुमाने के बहाने ले जाकर अपने साथी रामदीन के साथ मिलकर सेठ संतोष की गला रेतकर एवं चाकूओ से पेट एवं पीठ में वार कर हत्या कर उसके जेब में रखी दुकान की चाबी एवं जेब में रखे रूपये नगदी तथा सेठ के हाथ में पहनी सोने की अंगूठी लूट ली। रामदीन द्वारा संतोष को चाकू गले पर मारते समय मैने संतोष को पीछे से पकडा था जिस पर से चाकू मेरे दाहिने हाथ में लगकर आरपार होकर गंभीर चोट आई है। इसके बाद जेल रोड़ स्थित दुकान पर पहुंचकर मैने व रामदीन ने दुकान के लॉकर में रखे रूपये भी चोरी कर, वहां से रामदीन सहित भाग गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल 93,000/-रूपये एवं घटना में प्रयुक्त चाकूओ को जप्त किया गया है। आरोपियों से प्रकरण में अन्य साक्ष्य एकत्र करने हेतुआरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाड प्राप्त किया जा रहा है।
आरोपी मुकेश पिता मनमोहन चौबे तीन साल पूर्व अपने ही गांव रसुईया थाना कुम्हारी जिला दमोह से एक नाबालिक लड़की को अपहरण कर इंदौर लाया था एवं उसे डरा धमकाकर अपनी पत्नि बनाकर रखे था। आरोपी को दमोह पुलिस भी तीन साल पूर्व से अपहरण के केस में तलाश रही है, जिसके संबंध में दमोह पुलिस को सूचना दी गई है।

उक्त हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि अशरफ अली अंसारी, प्रआर. राकेश सिंह आर. पंकज सावरिया, आर. आरीफ खान, आर. अरविन्द सिंह, आर. विपीन पाठक तथा आर. विक्रम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


युवती को परेशान करने वाला फेसबुक फ्रेन्ड, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त्‌ में


इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, मैं शाजापुर की रहने वाली हू और इन्दौर में अपनी बहन के साथ रह कर पढ़ाई कर रही हूं। फेसबुक के माध्यम से मेरी पहचान रोहित कल्याणे से हुई थी, जिस पर हमने आपस में एक दूसरे के मोबाइल नंबर दिये थे। इसके बाद रोहित मुझे बार-बार कॉल कर परेशान करने लगा तथा मेरे ही कॉलेज में उसने एडमिशन करा लिया है और मुझ पर शादी करने के लिये दबाव बना रहा है।मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जान से मारने व बदनाम करने की धमकी देता है और बार-बार मिलने का बोलता है तथा आये दिन मेरा पीछा करता है। 

            उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए आरोपी रोहित कल्याणे पिता संजय कल्याणे उम्र 22 वर्ष निवासी गाड़ी अड्‌डा जूनी इन्दौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शुभम से पूछताछ करने पर पता चला कि वह जंजीर वाला चौराहा पर साफ सफाई का काम करता है और 12 वीं पास है। आरोपी रोहित पुलिस थाना तुकोगंज के अप. क्रं. 561/16 धारा 376(2) भादवि के प्रकरण में दो माह जेल में था, जो जेल से छूटने के बाद आवेदिका के कॉलेज में एडमिशन लेकर उसे परेशान कर रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया है।

अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी का फरार आरोपी अमजद क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर शहर इंदौर द्वारा शहर के विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों कि धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा शहर के फरार आरोपियों की धरपकड़ के अभियान हेतु टीम का गठन किया गया। अपराध शाखा इंदौर को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि थाना नारकोटिक्स विंग इंदौर के अपराध क्रं. 10/17 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण  मे तस्कर अमजद पिता मंसूर पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ला खजराना इंदौर काफी दिनों से फरार चल रहा है। आरोपित अमजद पिता मंसूर पटेल को मुखबिर की सूचना के आधार परखजराना क्षेत्र में घेराबंदी कर पकडा गया। नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा करीब चार माह पूर्व आरोपी फिरोज उर्फ बच्चन निवासी खजराना से अवैध चरस जप्त कि गई थी जिसमें आरोपी फिरोज ने पूछताछ के दौरान उक्त चरस को अमजद बाबा के द्वारा दिलाया जाना बताया था। फिरोज के पकडाने की खबर लगने के बाद से ही आरोपी का प्रकरण में नाम सामने आने पर तस्कर अमजद बाबा, गुजरात व मुम्बई भाग गया था। वह मुम्बई एवं गुजरात मे भी फरारी के दौरान चरस सप्लाय करता रहा। अमजद बाबा अपने घर खजराना इंदौर हाल ही में आया था जिसे मुखबिर द्वारा सूचना देने पर क्राईम ब्रांच इंदौर ने धरदबोचा। अमजद बाबा पूर्व मे नाहरशाह बली दरगाह मे खजराना मे मुजावर भी था वहा से करीब डेढ साल पूर्व काम छोडकर चरस की तस्करी मे लग गया था। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी अमजद को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना नारकोटिक्स विंग इंदौर के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है।


राजस्थानों में लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न अपराधो में फरार आरोपीयों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। इस पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरेशी इंदौर के मार्गदर्शन में ऐसे फरार आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु लगाया गया।
उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए, पिछले कुछ दिनों में कई फरारी एवं ईनामी बदमाशों को क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा गिरफ्तार किया गया था। क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई थीं कि राजस्थान में करोडों की धोखाधडी करने वाला जोधपुर राजस्थान के शास्त्रीनगर थाने का वांछित अपराधी शहर में फरारी काट रहा है। इस बिन्दु पर और अधिक जानकारी एकत्रित करने पर सूचना प्राप्त हुई कि संतोष पिता रतिलाल शाह उम्र 50 साल नि. ओआर-478 कैलोदहाला थाना लसूडिया इंदौर जो राजस्थान के जोधपुर में शास्त्रीनगर पुलिस थाने के अप.क्रं. 302/2016 धारा420,406,467,468,471,120-बी भादवि में कई लोगों से धोखाधडी कर फरार चल रहा है, जो कि वर्तमान में  अपने निजी कार्य हेतु इंदौर आया हुआ है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा मुखबिरों को आरोपी के पीछे लगाया गया एवं थाना शास्त्रीनगर जोधपुर से संपर्क कर मामले की जानकारी ली गई, थाना शास्त्रीनगर राजस्थान पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी संतोष शाह ने राजस्थान में कई लोगों के साथ एंटिक स्टोन से बने चशमें दिलाने के नाम पर करोडों की धोखाधडी की है एवं वर्तमान में फरार है। थाना शास्त्रीनगर पुलिस को आरोपी संतोष शाह के इंदौर में होने की सूचना दी गई।
मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा आरोपी संतोष शाह को पकड़कर पूछताछ हेतु थाना लाया गया, जहां आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा राजस्थान में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्टोन चमकाने वाले केमीकल के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ चुका है। उक्त फरार आरोपी को क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पकड़ा गया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना शास़्त्री नगर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया गया है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 217 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 29 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 67 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
23 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को 01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ब्राईट स्कुल के सामनें जावरा कम्पाउण्ड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 446 श्यामा चरण शुक्ला नगर इन्दौर निवासी अरूण पिता नारायण रेपुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर गली न. 02 हीनाकालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अशरफ नगर इन्दौर निवासी अंजुम पिता सईद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतुर जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 29 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 152 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

22 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. केतहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

43 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2017 का 43 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदा ढाबे के पास हवा बंगला के सामनें और साई मंदिर के पास हवाबंगला मेन रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, सुरज पिता चंद्र गोरखा और विजय पिता परशराम मोटवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2045 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहुगांव पुलियाके पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मांगीलाल पिता हीरालाल पटेल, मों. शेरू पिता अब्दुल रज्जाक, नासीर पिता रजाक मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 475 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 114 सुभाष मार्ग इन्दौर निवासी पप्पु पिता रामपाल गर्ग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुरपाल ढाबे के पीछे मालवीय नगर और राज ढाबे के सामनें रोड गायकवाड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मालवीय नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता रामनाथ जायसवाल और धारनाका मंहु इन्दौर निवासी सुभाषपिता छगनलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को 01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज मोंहल्ला अंग्रेजी वाईन शाप के सामनें इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, दिनेश पिता दयाप्रसाद जायसवाल, अमित पिता रामलाल चौरसिया, विक्रम पिता कानसिंह, राजेश पिता भय्यालाल सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को 10.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पुराना थाना चौराहा चदंन नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 754/9 समाजवाद इंदरा जागडीयाइन्दौर निवासी मनोंज पिता बजरंगलाल जागडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर शिव मंदिर के पास सेठी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 142 सेठीनगर इन्दौर निवासी सागर पिता कालु बसौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कोयला बाखल मच्छी बाजार और मच्छीबाजार कलाली के सामनें मेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बेडवाल गांव तह. बदनावर जिला धार निवासी जितेंद्र पिता ईश्वरलाल सोनारे और 34 सागौर कुटी थाना बेटमा इन्दौर निवासी दीपक पिता सुरेश शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।