Wednesday, August 30, 2017

आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले, कुखयात बदमाश नानू पर रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश नानू पिता कालूराम मोची निवासी मारूति पैलेस इन्दौर कों राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी नानू पिता कालूराम, थाना चंदन नगर क्षेत्र का कुखयात व शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अजांम दे रहा हैं। आरोपी नानू पर हत्या, लूट, चाकूबाजी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, अवैध हथियार रखने जैसे विभिन्न प्रकार के डेढ़ दर्जन अपराध पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा इसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नहीआयी है। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी नानू को आज दिनांक 30.08.2017 को पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विरेन्द्र कुमार बरकरे, आर. रतन सिंह भदौरिया तथा आर. विजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


महिला नर्स को परेशान करने वाला डॉक्टर, व्ही केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
      पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, मैं एक प्रायवेट हॉस्पिट में नर्स हूं, कुछ समय पहले मेरी मुलाकात डॉ. पवन मण्डलोई से हुई थी, जिसने मुझे पहले भी परेशान किया था, तब मैने डॉमण्डलोई को समझा दिया था, लेकिन डॉ. पवन द्वारा मेरा मोबाईल नम्बर सेव कर लिया था। दिनांक 17.08.17 को फिर किसी अज्ञात मोबाईल धारक का मेरे पास फोन आया और वह मुझे दोस्ती का बोलने लगार व मेरे द्वारा मना करने पर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक पवन मण्डलोई पिता हेमसिंह मण्डलोई उम्र 33 वर्ष, निवासी फ्लेट नं. 203 बृजनयनी नगर लिम्बोदी भंवरकुआं इन्दौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इन्दौर के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी डॉ. पवन मण्डलोई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, वह मूलरूप से ग्राम डाबरी तहसील आष्टा का रहने वाला है और पिछले 15 सालों से इन्दौर में रह कर, यही बीएचएमस की पढ़ाई की है तथा वर्तमान में नानक नगर में मेरा क्लिनिक है और साथ ही प्रायवेट हॉस्पिटल में भी अपनी सेवाएं दे रहा हूं। मेरी वर्ष 2009 में हो गयी थी, लेकिन वर्ष 2010 में मेरा तलाक भी हो गया है। आरोपी जान पहचान के आधार पर आावेदिका को परेशान कर रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया।


हत्या के प्रयास प्रकरण में फरार व ईनामी आरोपी कालू बकरी, क्राईम ब्रॉंच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न अपराधों में फरार / ईनामी आरोपियों की धरपकड कर उन पर कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा फरार ईनामी आरोपियों को पकङने के लिये टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा इंदौर शहर में विभिन्न प्रकरणों मे फरार चल रहे ईनामी आरोपियो के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया गया तथा उनकी धरपकड के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में फरार आरोपी विनोद उर्फ कालू बकरी के बारे में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वह, थाना जूनी इंदौर के अप.क्रं. 164/17 धारा 323,324,325,327,307,294,506,34 भादवि एवं 25 आर्म्‌स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा है और शहर में देखा गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी विनोद उर्फ कालू बकरी उर्फ विशाल पिता कमल तंबोली उम्र 18 साल निवासी हरिजन कालोनी थाना जूनी इंदौर को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकङा गया। आरोपी उक्त प्रकरण मे करीब 3 माह से फरार चल रहा था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सफाई का काम भंवरकुंआ में महेश सेठ की (लाज) मुल्तानी मोटर्स के यहां करता है। उसने पिछले साल 15 अगस्त 2016 को जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर अपने साथी विकास नि.त्रिवेणी कालोनी बैराठी कालोनी जूनी इंदौर , वांटेड नि. राजमोहल्ला ,रितिक नि.भाट मोहल्ला रावजी बाजार इंदौर के साथ मिलकर योविश नि गुलजार कालोनी के साथ लूट की थी जिसकी थाना जूनी इंदौर मे रिपोर्ट हुई थी उक्त प्रकरण में वह परदेशीपुरा बाल सुधार गृह मे रहा था व 3 माह बाद वह छूटा था। उसके बाद वह द्वारकापुरी फूटी कोठी मे चेंबर सफाई का काम करने लगा था बाद फिर उसने जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर अपने साथी 1. बबलू उर्फ कल्याण निवासी राजमोहल्ला इंदौर, 2. सागर निवासी सिंधी कालोनी गली क्र 01 इंदौर, के साथ मिलकर दो बच्चों के मोबाईल लूट लिये थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दो-तीन महीने पहले उसने अपने साथी राजेश छू, लक्की लगङा, धन्नू धोङिया निवासी हरिजन कॉलोनी इंदौर के साथ मिलकर मोहल्ले के लङके अंकित की शादी मे कालोनी के अरूण वैघ, अंकित नरवले, बिट्टू ,टिटोली और रोहित से हुये विवाद में उन सभी को तलवार से मारा था जिसकी रिपोर्ट अरुण वैघ ने थाना जूनी इंदौर मे कराई थी, जिसमे साथियों के पकडे जाने पर वह ओमकारेश्वर फरारी काटने चला गया व उसके बाद उज्जैन लक्ष्मीनगर चला गया और करीब डेढ महीने उज्जैन मे रहने के बाद वह दो दिन पहले ही इंदौर आया था जिसको थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने धरदबोचा। उक्त शातिर अपराधी पर थाना जूनी इंदौर के अप.क्रं. 164/17 धारा 323,324,325,327,307,294,506,34 भादवि एवं 25 आर्म्‌स एक्ट मे फरार होने से इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पद्गिचम द्वारा 2 हजार के ईनाम की उदघोषणा की गईथी। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त फरार आरोपी विनोद उर्फ कालू बकरी उर्फ विशाल की पतारसी की जाकर, उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 116 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 30 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को 06 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2017-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को 00.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटा नेहरू स्टेडियम के दीवाल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राहुल पिता भुरा वर्मा, सुमित पिता जीवन धुलिया, मो. रफीक पिता मों हनीफ, धर्मेंद्र पिता विनोद रावत, इशांत पिता कमल भैरवे, इरमान पिता निशार खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3990 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब/भांग सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल गेट के पास इन्दौर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, परदेशीपुरा इन्दौर निवासी राकेश पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 05 किलोग्राम भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर पुल के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 175/3 गोमा की फेल इन्दौर निवासी बंटी पिता शिवबहादुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मांचल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मांचल इन्दौर निवासी दीपक पिता रामचंद्र कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1210 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को 00.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर महक वाटिका गार्डन के पास खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 141 रामकृष्ण बाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी आकाश पिता ओमप्रकाश लोहियानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 30 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को शहर में अपराधकरने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अगस्त 2017 का 10 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 34 इमली बाजार इन्दौर निवासी महेश पिता गनपतलाल कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेष कालोनी मैन रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपक पिता भैरू सिंह, रितेश पिता शेरूसिंह, अनिल पिता बाबु भरिया, दीपक पिता गेंदालाल और देवराज पिता इरूध तावडे, निर्मल पिता जगदीश, सतीश पिता शंकर ठाकुर, राहुल पिता रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3825 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2017 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायकवाड बिक्की कि ढाबे के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मध्य भारत अस्पताल के पास मंहु इन्दौर निवासी तुफान पिता भैरूसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12180 रूपयें कीमत की50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।