Thursday, August 31, 2017

ओलम्पिक पदक विजेता विजय कुमार से 2 करोड़ रूपए की धोखाधडी करने वाला, फरार आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर के विभिन्न अपराधों ंमें फरार आरोपियों की धरपकड करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गए थे।
        दिनांक 16.05.17 को आवेदक विजय कुमार जो कि भारत देश की ओर से अंर्तराष्ट्रीय खेलों में ओलम्पिक पदक विजेता, राजीव खेल रत्न अवार्ड, अर्जुन अवार्ड व पद्‌म श्री से अंलकृत है, जिनके द्वारा उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी। जिस पर से थाना अपराध शाखा में अपराध क्र.03/17 धारा-406,420,467,468,120-बी भादवि, म.प्र.निक्षेंपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा-06 का अपराध पंजीबध्द किया गया था, जिसमें मनमोहन सिंह मुखय आरोपी एवं सहआरोपी हजारा सिंह, जसपाल सिंह, वरिन्दर कौर, कुलविन्दर कौर तथा अनिल तंवर के व्दारा आवेदक विजय कुमार से स्वयं व्दारा शेयर मार्केट में धन राशि लगाने के नाम पर आवेदक को राशि का 05 प्रतिशत लाभांश प्रतिमाह देने का लालच देकर आवेदक से कुल लगभग 02 करोड़ रूपये लिए गए और आवेदक को प्राप्त राशि पर 05 प्रतिशत का लाभांश देने बावत्‌ शपथ पत्र लिखकर दिए गए थे। जबकि आरोपी मनमोहन सिंह मात्र शेर-खाँन ट्रेडिंग कंपनी में एजेन्ट के रूप में काम करता था। आरोपी मनमोहन सिंह व्दारा विजय कुमार से शेयर मार्केट में पैसा लगाकर राशि दुगुना करने का प्रलोभन देकर फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर करीब 02 करोड रूपए लेकर पैसा अपने परिवार जनो व दोस्त अनिल तंवर के खाते में जमा कर राशि का आहरण व गबन कर फरार हो गया था, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।
मामले में फरार मुखय आरोपी मनमोहन सिंह सैनी व उसके साथी अनिल तंवर के सबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी भंवरकुआ चौराहे केपास देखे गए है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा दोनों की पतारसी कर क्राईम ब्राँच की टीम व्दारा दोनो फरार आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया। पकडे गए आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर घटना के बाद फरारी काटने का स्थान अमृतसर के गुरूव्दारा तथा आसपास के अन्य धार्मिक स्थलो पर घूम-घूम कर काटना बताया है। आरोपी मनमोहन सिंह व्दारा आवेदक विजय से प्राप्त धन राशि लगभग 02 करोड रूपए को शेर-खाँन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश ना करते हुए आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के खातो में पैसे ट्रांसफर कर, आरोपी मनमोहन सिंह ने मकान का तथा 02 ट्रकों का फाइनेंस लिया हुआ था वह फाइनेंस कि किश्तें उपरोक्त रकम से अदा कर दी गई है और शेष धन राशि के संबध में आरोपी मनमोहन सिंह का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जावेगी। पूछताछ पर प्रकरण के मुखय आरोपी मनमोहन सिंह व्दारा उसके जीजा हरदीप सिंह जो कि महू मिलिट्री में ही नौकरी करता था उसके माध्यम से ही मिलिट्री के आवेदक विजय कुमार के अलावा प्रवीन से 5.5 लाख रूपए, अशोक से 16 लाख ,सतेन्द्र से 12 लाख ,सुरेश सांवत से 05 लाख ,परमिन्दर से 08 लाख ,कुलविन्दर से 08 लाख,सुधीर पाल से 1.5 लाख, बापू बंजारे से 2.5 लाख ,जसपाल सिंह से 05 लाख,हिमांशु से 02 लाख, रंजीत से 1.5 लाख, गगन से 01 लाख रूपए प्रतिमाह 05 प्रतिशत लाभांश के रूप में देने की लालच देकर धन राशि की ठगी की जाना स्वीकार किया गया है, अपराध शाखा द्वारा इस बिन्दु पर अनुसंधान किया जा रहा है। 


अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले, तीन आरोपी इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, इन्दौर के अलावा आसपास के सीमावर्ती जिलों में भी करते थे अवैध हथियारों की सप्लाई, आरोपियों के कब्जे से आधा दर्जन अवैध हथियार बरामद


इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर एवं आसपास के जिलो से हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोखत व तस्करी को रोकने के लिये प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशाा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करनेहेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच इंदौर ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लागाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इंदौर शहर के पास के जिले देवास से आरोपियों द्वारा की जा रही अवैध हथियारों की खरीद फरोखत व सप्लाई पर रोक लगाने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा अवैध हथियारो के तस्करों की पतारसी की जा रही थी। इसी दरमियान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर इंदौर शहर में अवैध हथियार के तस्कर रवीन्द्र सेंधव पिता हरीसिंह सेंधव उम्र 29 साल निवासी ग्राम वामनखेडी तहसील बागली जिला देवास को पकड़ा जिसकी तलाद्गाी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल व एक कट्टा मय कारतूस सहित मिला। आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा देवास जिले के गांव विज्जूखेडी, विलावली, नांजीपुरा, हाटपिपल्या, कुरली घुराडा, कमलापुर में अपने समाज के कई लोगों को हथियार सप्लाई करना बताया है।
आरोपी रवीन्द्र सेंधव की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह एक अन्य आरोपी जितेन्द्र ठाकुर के साथ थाना खुडैल व थाना भंवरकुआ में चोरी के अपराधों में पूर्व में पकडा गया है, आरोपी ने पूछताछ मेंबताया है कि उसका भाई महेन्द्र ठाकुर उर्फ बाबा इंदौर सेन्ट्रल जेल में अर्जुन त्यागी की हत्या के केस में राजोदा जेल देवास में बंद है आरोपी का भाई आपराधिक प्रवृत्ति का होकर देवास जिले के बागली व हाटपिपल्या में कई गंभीर अपराधो में शामिल रहा जो अभी देवास जेल में बंद है ।
       आरोपी रवीन्द्र ने पूछताछ में बताया है कि वह जितेन्द्र ठाकुर के साथ वाहन चोरी के केस में भी पकडा गया था जिसमें जिला जेल में 8-10 महीने रहा, और सन्‌ 2010 में छूट गया था। उसके बाद शराब के ठेके पर चापड़ा में काम करने लगा था। सन्‌ 2011-12 में कालापाठा के पास बोरानी नामक गॉव में अपने जीजा के यहां आना जाना था उस दौरान दीपक सिकलीगर से जान पहचान हो गई थी जिससें मिलकर आरोपी ने अवैध हथियारों की तस्करी करना चालू कर दिया था। आरोपी ने दीपक सिकलीकर कालापाटा देवास से हथियार खरीदकर, अन्य कई लोंगों को जिला देवास क्षेत्रांतर्गत बेचना बताया है।

उक्त जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश में 1-सुरेन्द्र पिता चेन सिंह सेंधव निवासी ग्राम नांजीपुरा देवास 2-अजब सिंह पिता करण सिंह सेंधव उम्र 40 साल जाति ठाकुर निवासी ग्राम बिलावली थानाहाटपिपलिया जिला देवास को पकडा गया जिनसे दो कट्टे व दो पिस्टल कारतूस सहित जप्त किये गये है। उक्त तीनो आरोपियों को क्राईम ब्रांच द्वारा थाना जूनीइंदौर, रावजी बाजार व सेन्ट्रल कोतवाली के साथ संयुक्त कार्यवाही में पकडा गया है। थाना जूनी इंदौर में  325/17 धारा 25,27 आर्म्‌स एक्ट में आरोपी अजब सिंह सेंधव व सेन्ट्रल कोतवाली में अपराध क्रमांक 184/17 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में आरोपी सुरेन्द्र व थाना रावजी बाजार के अपराध क्रमांक 186/17 25,27 आर्म एक्ट में आरोपी रवीन्द्र सेंधव पर कार्यवाही की गई। क्राईम ब्रांच द्वारा उपरोक्त आरोपियों द्वारा बताये गये अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, जिसमें अवैध हथियार तस्करी की बडी गैंग का खुलासा होने की संभावना है ।  



इंदौर पुलिस द्वारा, होटल में ठहरने वाले आगंतुको की ऑनलाईन डाटा एन्ट्री फॉर्म की व्यवस्था प्रारंभ, होटल में आये हुये मेहमानों की जानकारी अब सीधे इंदौर पुलिस तक



इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देद्गान में इंदौर पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल की जा रही है जिसमें इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सॉफ्टवेयरएप्लीकेशन सिटीजन कॉप पर एक नया फीचर ''अतिथि'' जोडा जा रहा है। इस ''अतिथि'' नामक फीचर के माध्यम से शहर में आकर होटलों में ठहरे हुये आगंतुक मेहमानों की जानकारी सीधे इंदौर पुलिस तक पहुचेगी जो उनकी व शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिये सहायक होगी।

SCRB के निर्देशों के पालन में DIG  हरिनारायणचारी मिश्र ने प्रदेश में सबसे पहले होटल में आये सभी मेहमानो और विशेष रूप से विदेशी मेहमानो की जानकारी पुलिस तक सीधे पहुंचने की व्यवस्था लागू की है। पहले से ही प्रचलित इन्दौर पुलिस के सिटीजन कॉप एप्प पर ही सभी होटल्स के ऑपरेटर और मैनेजर के मोबाइल लिंक किये जाऍगें। जिससे अधिकृत व्यक्ति होटल में आये सभी महमानो की जानकारी सीधे पुलिस तक पंहुचा सकेंगे। बहुत ही आसान तरीके से मेहमानो का फोटो और पहचान पत्र की तस्वीर भी ऐप के द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम तक पहुंच सकेगी। इस डाटा को इन्दौर पुलिस अपने कण्ट्रोल रूम से अलग-अलग तरीके से देख सकेगी और संदिग्ध लोगो पर नजर भी रख सकेगी। इस तरह का ये प्रदेश में पहला प्रयास है और इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा सकता है। एंट्री इंटरफेस को सिटीजन कॉप एप में एक्टिवेट करवाने केलिए सभी होटल प्रबंधन को उनके ऑपरेटरों की जानकारी उपलब्ध करवाना होगी जिसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही सम्बंधित होटल के आगंतुको/मेहमानों की जानकारी डाल पाएंगे। इस एप्लीकेद्गान की खास बात यह है कि अब होटल प्रबधंन द्वारा भरा जाने वाला ''सी फार्म'' भरने के उपरांत यह ऑनलाईन स्वतः अब पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आ जायेगा। यह एप्लीकेशन पूरी तरह से कानूनी प्रावधान के अनुसार सुरक्षित व निशुल्क है।

प्रेमी के साथ सास की हत्या का षडयंत्र रचनें वाली बहु व प्रेमी पुलिस थाना राजेंद्र नगर की गिरफ्त्‌ में



इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017- शहर में थाना राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गतदिनांक 27.08.17 को हुई हत्या का पर्दाफाश कर आरोपी को पकडने के निर्देद्गा पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्ववेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने के लिये समुुचित दिशा निर्देश दियें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर दिनांक 27.08.17 को सुचना मिलनें पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल तेजपुर गांव गडबडी रामचंद्र के किरायें के मकान पर पहुचकर देखा तो कमरे में महिला पार्वती पति अजुदी उम्र 50 साल मुल पता ग्राम काटी थाना बंडा जिला सागर पलंग पर मृत अवस्था में मिली। जिसका गला पेटीकोट के कपउे से कसा हुआ था, मुह खुला था व दोनों होठो पर चोट के निशान थें। पुलिस टीम द्वारा घटना की सुचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा कर फरियादी नारायण पिता अजुदी निवासी ग्राम काटी थाना गंडा जिला सागर हाल मुकाम तेजपुर गडबडी गांव की रिपोर्ट पर अपराण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.08.17 को हत्या का पर्दाफाशकर आरोपी रामराज पिता रघुवर चौधरी उम्र 27 साल निवासी निवासी ग्राम लखनपुर थाना राहतगढ जिला सागर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सें पुछताछ करनें पर बताया कि वह नारायण की पत्नि लक्ष्मी से प्यार करता था व लक्ष्मी के कहने पर ही उसनें नारायण की मां हत्या की थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की सुचना पर नारायण की पत्नि लक्ष्मीबाई को दिनांक 31.08.17 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामराज के लक्ष्मीबाई से अवैध संबंध थें इसी वजह से लक्ष्मीबाई ने अपने प्रेंमी के साथ अपराधिक षडयंत्र रचकर उसकी हत्या करवा दी।
                उक्त घटना का पर्दाफाश करने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्री व्ही पी सिंह, उपनि जी एस रावत,उपनि के एस सोलिया , आर प्रदीप सिंह, आर स्वदीप आर अनायत, आर नारायण, आर गौरव की सराहनिय व महत्वपुर्ण भुमिका रही।


डकैती की योजना बना रहे आरोपी पुलिस थाना भवंरकुआ की गिरफ्त्‌ में


इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों को पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारयणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिय अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चित जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर श्री शशीकांत कनकनें के निर्देशन में थाना प्रभारी भवंरकुआ श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिली कि आज रात्री में करीबन 5-6 बदमाश लालबहादुर शास्त्री नगर में रात्री 12.00 बजें के बाद डकैती डालने की योजना बना रहें है। व सभी बदमाशो के पास पिस्टल है। उक्त सुचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर देखने पर पांच व्यक्ति एक साथ घेरा डालकर नीम के पेड के नीचे बैठे है। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछकरने पर अपना नाम पता 1. सचिन पिता ओमपुरी गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी 107 आई टी बी ड्रीम सिटी देवास नाका लसुडिया 2. रेहान पिता मों. रियाज अंसारी उम्र 19 साल निवासी बडी मस्जिद के पास गरीब नवाज कालोनी खजराना 3. सतीश पिता जगदीश उम्र 45 वर्ष निवासी नंदानगर जनता क्वाटर 960 परदेशीपुरा 4. विक्की पिता रमेश ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी म.न. 119 डी एस 1 स्कीम न. 78 थाना लसुडिया इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से फरार आरोपी का पुछने पर उसका नाम सोनु मराठा निवासी मोती तबेला इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से देशी कट्टा, 12 बोर 1 नग जिंदा राउंड, एक खटकेदार चाकु छुरा दो नग जप्त कियें गयें। पुछताछ पर पता चला कि आरोंपियों के द्वारा अप्पु पटेल निवासी लालबहादुर शास्त्री नगर पालदा चितावद के घर पर डकैती डालकर सोना चांदी के आभुषण व नगदी रूपये लुटने की योजना बना रहे थे।

                पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

एसआई की मंगेतर पर शादी का दबाव बनाने वाला कंपनी का मैनेजर व एक युवती को परेशान करने वाला मनचला व्ही केयर फॉर यु की गिरफ्त्‌ में।



इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-शहर में बढ़ रहें महिलाओं संबंधी अपराधों पर अंकुश लगानें व अपराधियों कों पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मों युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह के द्वारा अपराध शाखा की टीम व्ही केयर फॉर यु को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें। पुलिस टीम द्वारा उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुये दो लोंगों कों पकडनें में सफलता प्राप्त की है।
1.            थाना एमआईजी क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा एक लिखित आवेंदन पेश किया था, जिसमें बताया कि में इन्दौर में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हुं। और साथ ही ट्रेड  इंडिया रिसर्च प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। उसी कंपनी का मैनेजर मनीष भंडारी मेरी कुछ पयन फोटो जो ऑफिस के थें वह फोटो मेरे मंगेतर कों भेज दी। व मेरे चरित्र के बारे में अश्लील बातेंकी जिससें मेरी सगार्ग टुट गई। और आयें दिन मनीष मुझें मेरी फोटों को लेकर ब्लेक मेल कर रहा है, और बार-बार मुझसें मिलनें का बोल रहा है। मेरी दोबारा सगाई एसआई के साथ हो गई जों वर्तमान में ट्रेनिंग पर है, उसें भी कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है। साथ ही मेरी फोटों भेजकर सगाई तोडनें की कोशिश कर रहा है।                      उक्त शिकायत पर त्वरीत कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा अनावेदक मनीष भंडारी पिता रामविलाश भंडारी उम्र 23 साल निवासी बी चेतन नगर बंगाली चौराहा को पकडकर अग्रिम कार्यवाही करनें के थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपी मनीष नें बताया कि वह धामदा सारंगपुर राजगढ का रहनें वाला है। मैने बीएससी की हैऔर इन्दौर में वर्ष 2016 से रहकर ट्रेड इंडिया रिसर्च प्राइवेट कंपनी का मैनेजर हुं।

2.            थाना आजाद नगर क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर बताया की में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी वहा पर मेरे साथ अनिल मुयाल भी काम करता था। जिससें मेरी नार्मल बातचित थी, पर अनिल द्वारा मेरे सामनें प्यार का इजहारकिया जिस पर मेरे द्वारा मना कर दिया गया था। और बताया कि मेरी सगाई हो चुकी है, मुझे तेरे साथ रिलेशन नही रखना है। उसके बाद भी अनिल मुझ पर शादी का दबाव बना रहा है। मेरे भाई ने जब अनिल से बात की तो अनिल ने खुद को जान से मारकर मुझे फसानें की बोल रहा है।                                                                              उक्त शिकायत पर त्वरीत कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा अनावेदक अनिल पिता उपदित जुयाल उम्र 26 साल निवासी फ्लेट न. 01 सत्यकलाकृति अपार्टमेंट महालक्ष्मी नगर लसुडिया को पकडकर  पुलिस थाना आजाद नगर के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पुछताछ करनें पर बताया की वह मुल रूप से भोपाल का रहनें वाला हुं, मैने भोपाल से बीएससी की है। मुझे इन्दौर आयें हुए 09 माह ही हुए है, और यहां प्राइवेट जॉब करता हुं। मेरे पिताजी भोपाल में सेंट्रल गर्वमेंट कर्मचारी है।             
    

पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई



इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017- आज दिनांक 31.08.17 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, इन्दौर पुलिस के आठ पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मुखय आतिथ्य व पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मों. युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मनोज राय, उप पुलिस अधीक्षक लाईन इन्दौर श्री सुनिल तालान एवं रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री अनिल राय की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण श्री जगदीश प्रसाद दुबे निरिक्षक विधानसभा सेल इन्दौर, श्री दयाराम मालवीय उनि पुलिस थाना एरोड्रम , श्री गौरीशकंर ओझा उनि पुलिस थाना लसुडिया, श्री सुरेंद्र बाबु व्यास -सउनि रक्षित केंद्र इन्दौर, श्री सईद एहमद-सउनि रक्षित केंद्र इन्दौर , श्री रामचंद्र यादव - सउनि जिला अभियोनज शाखा , श्री चंद्ररूप सिंह - सउनि रक्षित केंद्र इन्दौर, श्री इन्द्रमणि चौहान- प्र.आर 2079 पुलिस थाना चंद्रावतिगंज इन्दौर एवं इनके परिजन तथा कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
                कार्यक्रम के दौरान उप पुलिसमहानिरीक्षक इन्दौर द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को उन्होने जो पुलिस विभाग अभिन्न सेवाएं दी गयी है, के लिये धन्यवाद दिया गया तथा स्मृति चिन्ह भेट कर उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।

  

वाहन चोरी के प्रकरण में फरार व ईनामी आरोपी पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न अपराधों में फरार/ईनामी आरोपियों की धरपकड कर कार्यवाही करने के निर्देश दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-1 श्री बिट्टू सहगल व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी पी एस परिहार के निर्देशन में पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज की पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिली की थाना के अपराध क्रमांक 664/16 धारा 379-34 भादवि के प्रकरण में फरार चल रहा फरार आरोपी पप्पू जमदार शहर में देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी पप्पू पिता ईश्वर जमदार उम्र 22 वर्ष निवासीगोटू महाराज की चाल अमरटेकरी थाना एमआईजी जिला इन्दौर को घेराबंदी कर पकङा गया। आरोपी उक्त प्रकरण मे करीब 9 माह से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वह मालवा मील चौराहा पर सब्जी का हाथ ठेला लगता था। मेरे दोस्त जयप्रकाश उर्फ गोलू सोनी व मेरा छोटा भाई राहुल के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करते थे। और चोरी का माल जयप्रकाश की मांगलिया स्थित गैराज पर रखते थे। पुलिस टीम द्वारा जयप्रकाश और राहुल को वाहन चोरी मे पकडा गया जिनसे पूछताछ करनें पर आरोपी पप्पी के साथ वाहन चोरी करना कबूल किया। आरोपी पप्पी दोनो आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर वह घटना दिनांक से फरार हो गया और फरारी कटाने के लिये अपने ससुराल राजस्थान चला गया था। करीबन 23 दिन पहले ही वह अपनी मां की तबीयत खराब होने से इन्दौर आया था, जिसको पुलिस टीम ने धरदबोचा। उक्त शातिर अपराधी पर थाना तुकोगंज पर अप.क्रं. 664/16 धारा 379-34 भादवि मे फरार होने से इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर द्वारा 5 हजार के ईनाम की उदघोषणा की गई थी।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारीतुकोगंज श्री राजकुमार यादव, उपनिरीक्षक प्रदीप गोलिया, आरक्षक 2068 रविन्द्र ठाकुर, आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया, आरक्षक 2362 शैलेन्द्र चौहान व आरक्षक 3659 अजबसिंह रावत की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही । 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 159 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर- दिनांक 31 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
12 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को 11 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 312 शिवजी नगर मेन रोड के सामनें और मैजिक स्टैंड के पास सिटी बस स्टैंड के सामनें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रकाश पिता नारायण, सुनील पिता जगंलराव पंवार, अशोक पिता मुरलीधर और दिनेश पिता हीरासिंह चौहान, राकेश पिता मुकेश चौधरी, दिनेश पिता सुकराम ठाकुर, राजेंद्र पिता प्यारेलाल कनोडिया, गोपाल पिता शिवनारायण रम्बाडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1310 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारी माता मंदिर रोड पुल पर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 526942 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी सचिन पिता शांतिलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं 126 के पास मैदान इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राजु पिता जगदीश अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 406 द्गिावजी नगर के सामनें मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 406 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी विक्की पिता तारासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्तकी गयी।


पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड हनुमान मंदिर के पीछे और भैरव बाबा मंदिर के पास छोटी कुम्हारखाडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 317/3 मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी सागर पिता रामचंद्र प्रजापति और 858 छोटी कुम्हारखडी इन्दौर निवासी अक्षय पिता रामअवतार वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।




इन्दौर- दिनांक 31 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 97 आरोपियों को गिरफ्‌तारकिया गया जिसके अंतर्गत-

35 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 35 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अगस्त 2017 का 03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को 03.30 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 57/2 गाडराखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विरेंद्र पिता कुंदनलाल, नरेंद्र पिता प्रकाश शर्मा, मनोज पिता भुरेलाल, विजय पिता रूपचंद गोरिवा, रोहित पिता सुदर मोरेले, जितेंद्र पिता बलदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3825 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मणपुरा पुलिया के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, श्रीनाथ स्ट्रीट इन्दौर निवासी अमित पिता रामरतन शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेमावर रोड असरावद बुजुर्ग और देवकरण की गुमटी के पीछे बुरानाखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,असरावद बुजुर्ग इन्दौर निवासी मुकेश पिता रमेश लोहानी और बुरानाखेडी इन्दौर निवासी देवकरण पिता रामप्रसाद चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर लोहागेट धार रोड चदंन नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 186बी राजनगर इन्दौर निवासी अखिलेश पिता हरिपुरी गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2017 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर गंजी कंपाउड कलेक्टर आफिस के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बिलावली तहसील बागली जिला देवास निवासी अजय पिता करणसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल, एक जिंदा राउड व एक देशी कट्टा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।