Wednesday, September 13, 2017

अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अवैध गांजे सहित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, थाना प्रभारी बाणगंगा के निर्देशानुसार थाने की टीम द्वारा दिनांक 12.09.17 को अगरबत्ती काम्पलेक्स के पास सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। उक्त चेकिंग के दौरान रात्रि में रेल्वे क्रांसिंग की तरफ से एक संदिग्ध मोटर सायकल चालक आता दिखा, जो पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगा, जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकडा गया, जिसकी मोटर सायकल पर एक कपडे की थैली रखी हुई थी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गोपाल पिता रामसुमेर पटेल कुर्मी उम्र 30 वर्षनिवासी 42/2 राम नगर इन्दौर का रहने वाला बताया। मोटर सायकल पर रखी थैली की तलाशी लेने पर उसमें गांजा होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से कुल 2 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा कीमती 12000 रूपये का जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 829/2017 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी से उक्त गांजे के लाने व ले जाने के स्त्रोत के सबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के उनि विनोदशर्मा, आर. गोविन्द, आर. भूपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।


थाना एरोड्रम के नो साल पुराने नकबजनी के प्रकरण के अज्ञात आरोपी, दो चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे पूर्व मे हुई नकबजनी व चोरी के आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे पकड़ने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्राचं श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच की टीम को ऐसे प्रकरणों एवं इनके आरोपियों के संबंध में पतारसी कर इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गए।
पुलिस थाना अपराध शाखा द्वारा टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । इस दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना आधार पर टीम द्वारा दो संदेही नकबजनों को पकडा गया। संदेही आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने थाना एरोड्रम अंतर्गत दिनांक 07.06.2008 को एक घर में नकबनजी को अंजमा देना स्वीकार किया।
                घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी अरुण शुक्ला नि 28 संगम नगर जिला इंदौर के द्वारा थाना एरोड्रम जिलाइंदौर में दिन मे उसके घर के दरवाजे का ताला तोडकर अज्ञात चोरो के द्वारा सोने चांदी के आभूषण व नगदी रुपये घर से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गयी थी। जिस पर थाना एरोड्रम मे अप क्र 360/08 धारा 454,380 भादवि  का पंजीबद्ध किया गया था। उपरोक्त आपराधिक प्रकरण की पतारसी के दौरान तथ्य एवं साक्ष्यों के अभाव मे पुलिस थाना एरोड्रम के द्वारा खात्मा कता किया गया था। उपरोक्त अपराध के संबध मे थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने सूचना संकलन के आधार पर संदेहियों 1.राजा पिता कांतीलाल यादव नि उम्र 23 साल नि स्कीम न 51 पावर हॉऊस हम्माल कालोनी थाना एरोड्रम जिला इंदौर तथा 2. मनीष उर्फ लगंडा पिता महेश लखेरा उम्र 30 साल निवासी शीतल नगर बाणगंगा इंदौर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो, इनके द्वारा संगम नगर मे फरियादी अरुण शुक्ला के यंहा चोरी करना स्वीकार किया गया तथा फरियादी के घर का सत्यापन भी आरोपियों के द्वारा किया गया ।

                आरोपी राजा यादव के विरुध थाना बाणगंगा व हीरानगर मे चोरी, अवैध हथियार तथा मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी राजा यादव वर्तमान मे किराये से मैजिक चलाता है परंतु पूर्व मे अपने साथी मनीषउर्फ लंगडा व अन्य के साथ थाना बाणगंगा मे बंद हुआ है। जबकि आरोपी मनीष लंगडा के विरुध भी थाना बाणगंगा मे लूट ,चोरी मारपीट व जुआ एक्ट व अवैध हाथियार रखने जैसे अपराध पंजीबद्ध है। वर्तमान मे आरोपी मनीष लंगडा अपने पैतृक निवास गुजरात मे रह रहा है परंतु इंदौर इसका आना जाना लगा रहता है तथा वह अभी भी सक्रिय है। उक्त दोनो आरोपी शातिर नकबजन है जिन्होंनें थानो मे बंद होने के बावजूद भी उक्त घटना का खुलासा नही किया था। आरोपीयों की निशादेही पर सोने चांदी का माल कीमती लगभग दो लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया गया है। उपरोक्त आरोपीगणों से थाना क्षेत्रअंतर्गत हूई और भी चोरीयो के संबध मे तथा चोरी का मश्रुका खरीदने वाले के संबध मे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एरोड्रम को सुपुर्द किया गया है ।


जनरल परेड में थाना प्रभारियों ने भी किया कदमताल


इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2017-इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व मनोबल बढ़ाने के उद्‌देद्गय से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन में रक्षित केन्द्र इन्दौर में कल दिनांक 12.09.17 को जनरल परेड का आयोजन किया गया।

            उक्त जनरल परेड की सलामी अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रा/सु) इन्दौर श्री प्रशांत चौबे द्वारा ली गयी। उक्त जनरल परेड में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारूल बेलापुरकर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री जी.बी. रावत, रक्षित निरीक्षक श्री अनिल राय व थाना प्रभारियों सहित शहर के थानों व रक्षित केन्द्र के करीब 300 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण इसमें शामिल हुए। इस दौरान परेड में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों सहित थाना प्रभारियों ने भी स्कॉट ड्रिल, कदमताल आदि का अभ्यास किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा परेड का अवलोकन किया गया और उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वेशभूषा आदि को चैक किया गया, इस दौरान अच्छी, व्यवस्थित व साफ सुथरी वेशभूषा वाले 38 को प्रंशसा एवं अव्यवस्थित व खराब वेशभूषा वाले 2 अधिकारियों/कर्मचारियों को निंदा व 2 को कारण बताओं सूचना पत्र दिया गया तथा थाना पलासिया के आरक्षक 2994 संदीप को परेड ड्रिल न कर पाने के कारण डीआरपी लाईन अटैच किया गया। इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व फिटनेस बनाये रखने हेतु, प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को रक्षित केन्द्र इन्दौर में जनरल परेड की जावेगी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 13 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
11 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 सितंबर 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 सितंबर 2017 को 20 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 सितंबर 2017-पुलिस थाना कनाडिया़ द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2017 को 07.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बायपास रोड पुल के उतार पर बिचौली हप्सी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, टावर बेडी बडवाह जिला खरगोन निवासी गोलु उर्फ शादाब पिता जितेंद्र और रवि एवं दीपक बिरला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लाख रूपयें कीमत की 1400 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना़ द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला इन्दौर निवासी संजुबाई पति दिलीप और अमृतिबाई पति सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



इन्दौर- दिनांक 13 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 सितंबर2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 सितंबर 2017 का 02 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 16 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 सितंबर 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेहता की चाल गली मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, विजय पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत, कमल और कन्हैयालाल सिंधी, ऋषि पिता प्रकाश तम्बोली, नीलेश पिता वर्धराज स्वामी और अमित पिता किशोर पटेल, कमल पिता राधेश्याम गोस्वामी, दिलीप पिता नारायण पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 36500 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्ते जप्त किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।