Sunday, October 15, 2017

रोहतक हरियाणा के गुमशुदा सचिन को, व्ही केयर फॉर यू नें 24 घंटें में ढूंढ निकाला


इन्दौर- दिनांक 15 अक्टूबर 2017- आवेदक जयकिशन पिता स्वरूप सिह निवासी रोहतक (हरियाणा) ने दिनांक 15.10.17 को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के समक्ष उपस्थित होकर एक शिकायत प्रस्तुत की, कि मेरा पु़त्र सचिन कबीरपंथी, किसी मीना आर्य नाम की लड़की के साथ काम करता था, जो चार माह से जालना महाराष्ट मे काम हेतु गया, लेकिन आज दिनांक तक वापस नही आया है। हमे शंका है कि मीना नाम की लडकी ने उसे इंदौर में बंधक बना कर रखा है और शादी करने के लिये डरा धमका कर मजबूर कर रही है। उक्त शिकायत पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु लगाया गया।
उक्त शिकायत पर व्ही केयर फार यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा सचिन कबीरपंथी निवारी रोहतक हरियाणा के बारें में जानकारी प्राप्त कर, सचिन को पुलिस थाना महूं की सहायता सें बरामद किया गया। गुमशुदा सचिन ने पुछताछ में बताया की मैं ब्युटी पार्लर का काम करता था। पॉच माह पहले रोहतक सें जालना महाराष्ट्र काम हेतु गया था वहॉ पर मेरी पहचान मीना आर्य सें हुई थी। मीना आर्य सें मेरी काम संबंधित बातें होती थी एक दिन मैंने ऑफ डें लिया था। ऑफ डे पर हम लोग मल्टी में रहते थे उसमें हम चार लडके व पॉच लडकीयॉ रहती थी। एक रोज में सुबह 10 बजे उठकर बाथरूम में नहा रहा था, तो मीना ने मेरा नहाते हुए विडियों बना लिया था, उसके बाद वह मुझसें संबंध बनाने के लिए मेरा विडियों मेरे परिवार के लोगों को वायरल करने की धमकी दे रही थी। जिसके बाद हमारे बीच संबंध बनें और फिर 15 दिन तक एक साथ रहे। ब्यूटी पार्लर वाले सेठ को, हम लोगों पर शक होने पर, उन्होने मुझें अहमद नगर महाराष्ट्र भेज दिया था, तो वहॉ पर मीना ने फोन पर मुझें कहा की किसी सें झगडा करों और वापस यहॉ आ जाओं। वहा पर एक प्रोडक्ट वालें सें मेरा झगडा हुआ तो सेठ द्वारा मुझें वापस बुला लिया गया फिर हम लोग काम छोड कर बाम्बें चले गयें, फिर वहां से भुवनेश्वरवर चलें गयें। भुवनेश्वरवर में 15 दिन काम के बाद दूसरें पार्लर में काम हेतु चले गयें, उसके पश्चात्‌ हम लोग हैदराबाद गयें और वहां पर हम लोग 25 दिन रहें फिर काम की तलाश में हम लोग इंदौर आ गयें। इंदौर में हम लोग कहां रहते थे इसकी जानकारी मुझें नही है।

व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा गुमशुदा सचिन निवासी रोहतक हरियाणा के कथनों की तस्दीक तथा उक्त घटना के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु जिला जालना महाराष्ट्र को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। मीना आर्य के मोबाईल नंबरों के आधार पर मीना की तलाश टीम द्वारा की जा रही है।


40 करोड़ के आबकारी घोटाले के फरार व 20,000 रू के ईनामी आरोपी, असप्रीत सिंह लुबाना को, क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया हैदराबाद से गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक 15 अक्टूबर 2017-शराब व्यवसायीयों द्वारा नकली चालान बनाकर आबकारी विभाग को पिछले कई वर्षों से करोड़ों के राजस्व का घोटाला कर सरकार को चूना लगा कर फरारहुए शराब कारोबारियों व इसमे संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणसचारी मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी द्वारा उक्त फरार शराब व्यवसायियों पर ईनाम घोषित कर, इनको गिरफ्तार किये जाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में टीमों को निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। इस संबंध में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच द्वारा प्रयास किये जा रहे है, जिनके परिणाम स्वरूप पूर्व में तीन आरोपियों को क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि उकत प्रकरण का फरार आरोपी असप्रीत पिता शेलेन्द्र सिंह लुबाना उम्र 24 साल नि. 40 विष्णुपुरी मेन ज्ञान श्री अपार्टमेंट फ्लेट नं. 102 भंवरकुआ हाल.- तेजपुर गडबडी टे्रजर टाउन रो हाउस नं. 21 राजेन्द्र नगर इंदौर, अपनी गिरफ्तारी सेबचने के लिये मुंबई ,पुणे ,गुजरात के अहमदाबाद व आंद्रप्रदेश के हैदराबाद आदि जगहों में फरारी काट रहा था, जो अभी वर्तमान में हैदराबाद में रूका हुआ है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की एक टीम को तत्काल हैदराबाद रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी के संबंध में प्राप्त सूचना अनुसार बताया गये स्थान पर तलाश किया, तो वहां हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में आरोपी के हुलिये का एक व्यक्ति घूमता दिखा जिसकी घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं तस्दीक हेतु आरोपी को इंदौर लाया गया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह अब तक मुंबई ,पुणे आदि जगहों पर फरारी काट रहा था। आरोपी ने  यह भी बताया कि वर्ष 2015-16 के लिये इंदौर शहर में आबकारी विभाग से ठेके पर ली गयी, गवली पलासिया की शराब दुकान घाटे में जा रही थी उसी दुकान को आपसी अनुबंध के आधार पर गैरकानूनी तरीके आरोपी राजू दसवंत को दुकान संचालित करने हेतु दी गई थी, जिसमें कि राजू दसवंत के द्वारा एक्साईज ड्‌यूटी के 1 करोड़ 43 लाख 82 हजार 100 रू. करीब का फर्जी चालान लगाकर उसके द्वारा राजस्व की हानि शासन को पहुंॅचाई गई थी। आरोपीने पूछताछ में यह भी बताया कि इस प्रकरण के अन्य आरोपियों द्वारा भी अपनी शराब दुकानों को घाटे से बचाने हेतु इसी प्रकार आरोपी राजू दसवंत को करीब 10-12 दुकाने संचालित करने हेतु आपसी अनुबंध कर गैर कानूनी तरीके से दी गई थी तथा राजू दसवंत द्वारा उक्त सभी दुकानों का करीब 40 करोड की एक्साईज ड्‌यूटी का फर्जी चालान तैयार कर राजस्व की हानि पहूचाई गई। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी असप्रीत सिंह लुबाना को उक्त प्रकरण में फरार होने कारण पकडकर थाना रावजीबाजार के सुपुर्द किया।

      क्राईम ब्रांच द्वारा शेष बचे हुए आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। प्रकरण के अन्य आरोपियों के भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आने की संभावना है।