Wednesday, November 8, 2017

जिला बदर बदमाश, एक फरार आरोपी के साथ, जहरीली शराब सहित पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 नवम्बर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा एक जिला बदर बदमाश को उसके साथी के साथ, जहरीली शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम को दिनांक 07.11.17 को मुखबिर के माध्यम से  सूचना प्राप्त हुई कि, थाना क्षेत्र का जिलाबदर अपराधी शुभम पिता सभाजीत उर्फ शिवाजीत उपाध्याय उम्र 22 साल  नि. 318 जनता क्वार्टर इंदौर, अपने साथी शशांक पिता हरिकुमार कौशल उम्र 25 साल नि. 131/2 सर्वहारा नगर इंदौर के साथ एन.टी.सी. ग्राउण्ड मे जहरीली शराब बेचने के लिये ले जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्वाराएक टीम को मौके पर रवाना किया गया, टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दोनो आरोपियो को 5-5 लीटर की जहरीली देशी शराब ले जाते हुये पकड़ा गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरुध्द अपराध धारा 49 ए/34 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।
                पकड़े गये दोनों आरोपी, क्षेत्र के शातिद बदमाश है। आरोपी शुभम पंडित को अति. जिला दण्डाधिकारी के आदेश दिनांक 29.08.17 से 6 माह के लिये जिलाबदर किया गया था, जो कि उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर, क्षेत्र में घूम रहा था, जिससे इसके विरुध्द धारा 14 म.प्र. रा.सु.अधि. का अपराध पृथक से पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
                आरोपी शंशाक भी एक शातिर बदमाश है, जिसकी अपराध क्र. 415/17 धारा 327,324,294,506 भादवि में गिरफ्तारी शेष थी। आरोपी एन.एस.ए. से छूटने के बाद फरार हो गया था, जिसे उक्त अपराध मे भी फार्मल गिरफ्तार किया गया है। सभी प्रकरणो मे दोनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम के उनि. कमलकिशोर, प्रआऱ. 779 अनिल,आर. 2041 जगदीश तथा आर. 3732 राघवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


महिला पत्रकार को अश्लील विडियों भेजने वाला, मनचला पत्रकार, व्ही केयर फॉर यू इंदौर की गिरफत्‌ में,


इन्दौर-दिनांक 08 नवम्बर 2017-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा एक शिकायत पत्र प्रस्तुत कर बताया कि, मैं पेशे सें पत्रकार हूं व पत्रकारिता कार्य करने के दौरान लगभग 01 वर्ष पूर्व कॉफ्रेंस मे मेरी मुलाकात सुनील राज, मोबाईल नंबर 9179350964 इंदौर सें हुई थी। जिनसें न्यूज के संबंध में सिर्फ बातचीत होती रहती थी, इसके बाद सुनील द्वारा मुझें प्रपोज किया, जिसके बाद मेरे द्वारा मना करने पर सुनील राज द्वारा मुझे जबरन रिश्ता रखने का बोल रहा है साथ ही मेरे मोबाईल नंबर पर कॉफी अश्लील विडियों भेज रहा है। मेरे द्वारा बार- बार मना करने व समझाने पर भी सुनील मुझें जान सें मारने की धमकी दे रहा है। 

उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक सुनील राज पिता राधाचरण प्रणामी उम्र 52 साल निवासी मकान नंबर 440 मानवता नगर खजराना इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजय नगर के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक सुनील राज ने बताया की मैं वर्तमान में हरि भूमि पेपर भोपाल में व्यापार प्रतिनिधि के पद पर कार्यरत्‌ हूं। आवेदिका सें मेरी मुलाकात एक प्रेस कॉफ्रेस के दौरान हुई थी, मेरे द्वारा आवेदिका को प्रेम प्रस्ताव भेजा था जिसके बाद आवेदिका नें मुझें पुलिस में शिकायत करने का बोला था, तो इससे कारण मेरे द्वारा महिला को अश्लील विडियों भेजा गया। अनावेदक द्वारा बताया गया की मेरा जन्म इंदौर में ही हुआ है और मेरी शादी को 21 साल हो गयें है तथा मेरी एक लडकी और एक लडका है।


लुटेरी दुल्हन की गैंग का फरार व तीन हजार रू. का ईनामी आरोपी ''अजय'' क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 08 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे नाबलिक लडकियो की शादी करवाने व पैसे लेकर अवैध शादीयॉ करवाकर शादी के तुरंत बाद ससुराल पक्ष से गहने व रूपये लेकर फरार होने वाली दुल्हनों के गिरोह के शहर में सक्रिय होनें के बारें में सूचनाएं मिलने पर, ऐसे गिरोह पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षकमुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्राँच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना छोटीग्वालटोली के अप. क्र.72/17 धारा 420,120बी भादवि का फरार व ईनामी बदमाश अजय पिता प्रेमसिंह वर्मा खाती नि. ग्राम व पोस्ट मुगली थाना आष्टा जिला सिहोर, अपने वर्तमान निवास सुखलिया गाँव इंदौर मे अपनी पत्नी से मिलने आया है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी के मकान की घेराबंदी की गई। दरवाजा खुलवाने पर मकान में एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम अजय पिता प्रेमसिंह वर्मा खाती नि. ग्राम व पोस्ट मुगली थाना आष्टा जिला सिहोर का होना बताया। अजय से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि आज से दो माह पूर्व 1.विशाल नि. देवास2. माया नि. हवा बंगला इंदौर व 3. इन्दर नि. देवास ने सपना नामक लडकी की शादी दलाल अजय के माध्यम से जयपुर के लडके से साठ हजार रुपये लेकर कराई थी। आरोंपियों नेयह शादी माया के घर से कराई थी व बाद ये लोग मेहमानो व शादीशुदा लडकी को छोडने के लिये सरबटे बस स्टैण्ड पर आये । आरोपियों ने दूल्हा व उसके परिवार को बस टिकट लेने के लिये भेजा इसी बीच दुल्हन सपना व दुल्हन के परिवार के लोग गायब हो गये। दूल्हा पक्ष ने बस स्टैण्ड पर दुल्हन व उसके घर वालो को ढूढ़ा तो दुल्हन सपना व शादी कराने वाली माया तो मिल गई थी लेकिन अजय व इन्दर फरार हो गये थे। दूल्हा पक्ष लुटेरी दुल्हन व माया को पकड कर थाना छोटीग्वाल टोली ले गये थे जहॉ पर दूल्हे के साथ की गई ठगी पर से थाना छोटीग्वालटोली पर रिपोर्ट की गई थी। जबसे इस प्रकरण में अजय लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा तीन हजार रुपये के ईनाम घोषणा की गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है।
       अजय पूर्व मे औरतो को स्वयं सहायता समूहों मे लोन दिलाने का काम करता था जिसके ऑफिस देवास, उज्जैन व बैतूल मे थे। उसमें भी आरोपी अजय 170000 रुपये का गबन कर फरार हो गया था, जिसे बैतूल पुलिस द्वारा पकड कर जेल भेजा गया था। पूर्व में भी अजय द्वारा अपने साथी दलालोंनितिश, राकेश, माया, सीता आंटी, मंजू जैन, लक्ष्मीनारायण शुक्ला, इन्दर के माध्यम से फर्जी पहचान पत्र बनवाकर जयपुर व सवाई माधवपुर तथा मध्यप्रदेश मे कई जगहों पर मोटी रकम लेकर शादिया कराई गई थी जिसमें दुल्हनें शादी के दूसरे दिन ही ससुराल पक्ष से गहने व कीमती सामान लेकर फरार हो गई। आरोपी अजय ने बताया कि वह अन्य सदस्यों के साथ पिछले 4-5 वर्षें से लडकियों के नकली आधार कार्ड बनवाकर नाम व जाति बदलकर जिस समाज का लडका होता है उस समाज की लडकी का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर, शादी करवा देते हैं। शादी के अगले दिन मौका पाकर, दूल्हे के परिवार वालों द्वारा चढाये गये जेवर एवं कैश लेकर दुल्हन फरार हो जाती है। आधार कार्ड गलत नाम पते पर होता है, इसलिये गिरोह के सदस्य उस पते पर नही मिलते ।

पुलिस द्वारा पकडे गये आरोपी अजय से दलालों व लुटेरी दुल्हनों के संबंध में पूछताछ कर, इसमें संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की पतासाजी होने पर एक ठगी करने वाले बडे गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है। टीम द्वारा आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना छोटीग्वाटोली के सुपुर्द किया गया है।


दोपहिया वाहनों से मोबाईल छीनने वाले तीन आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपियों से चोरी का मोबाईल खरीदने वाला भी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया जाना किया कबूल


इन्दौर-दिनांक 08 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर द्वारा लूट डकैती व चोरी जैसे मामलों में पतासाजी कर अपराधों पर अंकुद्गा लगाने व आरोपियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच इंदौर की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
इसी कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा एक शिकायती आवेदन पत्र की जॉच की जा रही थी, जिसमे फरियादिया ने थाना जूनी इंदौर क्षेत्र से, उसके बेटे से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसायकल पर आकर मोबाईल कीमती 56900/-रुपये लूट कर ले जाने की शिकायत की थी। उक्त घटना में लूट के आरोपियो पर कार्यवाही करने के लिये थाना क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया गया था। पतारसी के दौरान थाना क्राईम ब्रॉच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र मे तीन लडके खातीवाला टेंक के पास मोटर सायकल पर सवार होकर संदिग्ध हालत मे अपराध करने कि नियत से घूम रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रॉच की टीम द्वारा उक्त मोटर सायकल पर सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर उन्होंनें अपना (परिवर्तित नाम) राकेश, सोहन एवं विनोद कुशवाह पिता देवीलाल कुशवाह उम्र 24 साल निवासी वीर सावरकर नगर इंदौर बताया। संदेह होने पर क्रॉईम बॉच की टीम ने विनोद कुशवाह के पास जो मोबाईल था, उसके संबंध मे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया एवं बाद मे बताया कि यह मोबाईल मुझे (परिवर्तित नाम) राकेश ने दिया है। राकेश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि करीब 5 माह पूर्व मैने एवं मेरे दोस्त (परिवर्तित नाम) सोहन ने थाना जूनी इंदौर क्षेत्र के हरुमल गार्डन से, एक लडका से जो कि एक्टिवा गाडी रोक कर मोबईल पर बात कर रहा था उससे मोबाईल लूट कर भाग गये थे।

पुलिस टीम द्वारा तीनों को पकड़कर, थाने लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर तीनो का अपराधमे शामिल होना पाया गया है। इनमें एक आरोपी राकेद्गा आनलाईन खरीददारी की वेबसाईट ''नापतौल'' में काम करता है तथा विनोद नगर निगम इंदौर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हाउसकीपिंग का काम करता है। उक्त अपराध थाना जूनी इंदौर क्षेत्र का होने से आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया है। आरोपियो से इंदौर शहर एवं शहर के आसपास हो रही लूट की घटनाओं के संबंध मे पूछताछ की जा रही हैं। अपराध मे अन्य आरोपियों की संलिप्तता जाहिर होने पर उनके विरू़द्ध भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 08 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 नवंबर 2017 को 07 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 नवंबर 2017 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कुम्हारखाडी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 149 कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी मन्नुलाल पिता साहेबदीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1950 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 नवंबर 2017-पुलिस थाना एमजी रोंड द्वारा कल दिनांक 07 नवंबर  2017 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नन्दलालपुरा सब्जीमंडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आईडीबीआई बैंक के सामनें नन्दलालपुरा राजू साईकिल सर्विस के ऊपर इन्दौर निवासी रोहित पिता दुर्गाप्रसाद कथेडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5040 रूपयें नगदी व 12 हाफ अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 नवंबर 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 10 गंगाबाग कालोनी इन्दौर निवासी प्रदीप पिता बंसीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 08 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 नवंबर 2017 को फरारएवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 नवंबर 2017 का 02 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियोंमे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 नवंबर 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 नवंबर 2017 कों 17.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर बस स्टेंड सिमरोल के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, चिखली सिमरोल इन्दौर निवासी राजेश पिता छीतर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1950 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 नवंबर 2017-पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 07 नवंबर 2017 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिताराम चक्की वाले के घर के सामनें भोई मोहल्ला मंहू इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भाई मोहल्ला मंहू इन्दौर निवासी मुन्ना उर्फ शशिकांत पिता लेखराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।