Thursday, November 9, 2017

इन्दौर यातायात पुलिस का अभियान ''अपनाओ ट्रैफिक रूल्स'' पहुंचा गांव-गांव


इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में ''अपनाओ ट्रेफिक रूल अभियान'' चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसूफ कुरैशी के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा आर.आई. ग्रुप के सहयोग से बेटमा गांव में जाकर शिवा एकेडमी स्कूल में 500 बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त किये गये और यातायात नियमों के बारें में प्रश्नोंत्तर किये गये।  स्कूली बच्चों के मुखय प्रश्न जैसे गांवों में यातायात नियमों का कैसे पालन करें ? ग्रामीण क्षेत्रों में क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहियें आदि पूछे गये।
                इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया गया और बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ही सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती है, इसलिये यातायात नियमों के प्रति ज्यादा जागरूक रहना चाहियें।  सड़कों पर लाईट पर्याप्त नही होती है, इसलियेवाहनों के हेडलाईट एवं बेक लाईट का विशेष ध्यान रखना चाहियें। बडे वाहनों पर रिफलेक्टर लगाना चाहियें ताकि वाहन अन्धेरे में भी दूर से दिखाये दें। प्रश्नोत्तरी के बाद बच्चों द्वारा यातायात नियमों के सांप सीढी के गेम को भी खेला गया।

यातायात पुलिस का अभियान ''अपनाओ ट्रैफिक रूल'' से जुडे युनिवसिटी के युवा
                इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा पूरे नवम्बर में जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, जिसका मुखय उद्‌देश्य दुर्घटना में प्रभावित होने वाले वर्ष 18 से लेकर 44 वर्ष के युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति को कम से कम किया जा सके। इस जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात पुुलिस द्वारा देवी अहिल्या यूनिर्वसिटी के युथ ग्रुप से जुडने का प्रयास किया गया। यातायात पुलिस की ओर से रंजीत सिंह द्वारा खुले मंच से 1000 बच्चों को संबोधित किया गया और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों द्वारा न केवल इस अभियान के दौरान अपितु यातायात नियमों का पालन करने के लिये अन्य सहयोगी कॉलेजों के विद्यार्थियों को इस अभियान से जोडने का भी आश्वासन दिया गया।
''अपनाओ ट्रैफिक रूल'' अभियान के दौरान, पुलिस द्वारा किया यातायात नियमों के पालन करने वालों का सम्मान

                इन्दौर यातायात पुलिस के यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्‌देश्य से उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एस. ठाकुर एवं सूबेदार काजिम द्वारा अपनी टीम के साथ रेडीसन चौराहे में जाकर नगर सुरक्षा समिति एवं सीनियर सिटीजन के साथ मिलकर प्रथम चरण में प्रातः व शाम को यातायात नियमों का पालन करने वाले दोपहिया वाहन चालको को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया तथा जिन वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था उन्हें इस संबंध में उचित समझाईश दी गई। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु सामग्री भी वितरीत की गई।

कॉपरेटिव फ्रॉड से संबंधित विषय पर, ज़ोन स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2017-कॉपरेटिव फ्रॉड से संबंधित अपराधों के निराकरण हेतु, इन्दौर ज़ोन के पुलिस अधिकारियों का, ज़ोन स्तरीय एक विशेष दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन का शुभारंभ, आज दिनाक 09.11.17 को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंदौर ज़ोन इन्दौर श्री अजय शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कॉपरेटिव फ्रॉड) पुलिस मुखयालय भोपाल श्री पुरषोत्तम शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

उक्त कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर मो.युसुफ कुरैशी व सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इन्दौर ज़ोन श्रीमती सोनाली दुबे की उपस्थिति में इंदौर ज़ोन के आठों जिलों के उपनिरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के करीब 50 पुलिस अधिकारीगण इसमें सम्मिलित हुए। उक्त कार्यशाला में अमनि श्री पुरषोत्तम शर्मा व अमनि श्री अजय शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थी पुलिस अधिकारियों को कॉपरेटिव सोसाइटी के पंजीयन, उनके नियम आदि के संबंध तथा इस प्रकार के जमीनों की धोखाधड़ी व अन्य प्रकार कीधोखाधड़ी आदि के अपराधों के अनुसंधान में की जाने वाली कार्यवाहियों व ध्यान रखने वाली बातों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी व एआईजी सोनाली दुबे द्वारा भी इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। उक्त कार्यशाला में सभी पुलिस अधिकारियों को कॉपरेटिव सोसायटी, इनसे जुड़े अपराधों, नये रेरा एक्ट तथा अन्य संबंधित विषयों पर इनके विशेषज्ञों द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है, जिससे इनसे जुड़े अपराधों के अनुसंधान व इन पर नियत्रंण हेतु, पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर व प्रभावशाली की जा सके।




फेसबुक पर फर्जी आई डी बनाकर महिला को बदनाम करने वाली महिला, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त्‌ मे, आरोपी निकली फरियादिया की दोस्त, सहेली को परेशान करने की नियत से बनाई थी अश्लील फेसबुक आई डी, क्राईम ब्रांच के द्वारा की गई जांच में सामने आया नाम तो कबूला सच


इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2017- शहर में महिला संबंधी अपराधों पर नियत्रंण हेतु, सोशल मीडिया पर फर्जी आई.डी. व अभद्र निजी अश्लील फोटो आदि को डालकर बदनाम करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन  में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की सायबर सेल विश्लेषण टीम को इस बिन्दु पर उचित कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रांतगर्त रहनें वाली आवेदिका रंजना सिह (काल्पनिक नाम) निवासी पंचमूर्ति नगर द्वारा जिला पुलिस इंदौर में होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि आवेदिका के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील नाम का प्रयोग करते हुए फर्जी नाम से फेसबुक आईडी बनाई है। जिसमें आवेदिका के दोनो निजी मोबाइल नंम्बर डाल दिए व आवेदिका की फोटो भी उस आई डी पर अपलोड कर दी है। उक्त शिकायत पर क्राइम ब्रांच द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त फेसबुक आईडी के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, तत्पशचात्‌ फेसबुक कंपनी के सर्विस प्रोवाइडर से सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त फेसबुक आईडी में पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ही ओटीपी भेजा गया था। जिससे यह तथ्य सामने आया कि उक्त आईडी आवेदिका के मोबाइल से ही बनाई गई है। पुलिस टीम द्वारा इस सम्बंध में आवेदिका से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसका मोबाइल, उसके अलावा उसकी सहेली के द्वारा प्रयोग किया जाता रहा है तथा जिस समय सहेली के द्वारा मोबाइल का प्रयोग किया गया था उसी दौरान फेसबुक आईडी निर्मित होने की बात जांच के दौरान तथ्यों से सामने आयी।

पुलिस टीम द्वारा उक्त जानकारी के आधार पर आवेदिका की सहेली से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह आवेदिका की नजदीकी दोस्त है एवं परेशान करने की नियत से उसने आवेदिका के नाम से यह अश्लील आईडी बनाई थी। चूंकि आईडी पर अश्लील पोस्ट डाले गये जो कि देह व्यापार से संबंधित थे, अतः आवेदिका उसकी सहेली द्वारा की गई इस हरकत से बहुत आहत हुई व उसने वैधानिक कार्यवाही के लिये आवेदन दिया गया। पुलिस टीम द्वारा आवेदिका की सहेली आरोपी महिला सरिता (काल्पनिक नाम) निवासी नन्दानगर इंदौर के विरूद्ध अपराध क्र 07/17 धारा 509 भादवि का पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया जाकर विवेचना में लिया गया है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
03 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 नवंबर 2017 को 05 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2017-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2017 कों 13.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर उदय पैलेस होटल के पास अंग्रेजी शराब दुकान के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 15 एफ तुलसी पैलेस अजय बाग कालोनी इन्दौर निवासी अश्विन पिता ताराचंद गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1130 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2017-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 08नवंबर  2017 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नसिया रोड गणेश मंदिर के पास छोटी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 168 श्यामचरण शुक्ल नगर इन्दौर निवासी राहुल पिता कन्हैयालाल गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2017-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2017 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर व्हाईट चर्च चौराहा के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मयंक ब्लु वाटर पार्क इन्दौर निवासी राहुल पिता कैलाश खटिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 09 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्रीविवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 नवंबर 2017 का 05 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिलकराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2017 कों 20.40 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर शासकिय प्राथमिक कन्याशाला के सामनें मांगलिया थाना क्षिप्रा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कालु पिता मोतालाल कलाल, धर्मेंद्र पिता रमेश बैरागी, दौलतसिंह पिता चदंरसिंह राजपुत, अतंरसिंह पिता रामाजी नायक, रामेश्वर पिता जयराम, विनोद पिता राजु, मनोहर पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1770 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेडापति हनुमान मंदिर के पास और सिरपुर तालाब की और जानें वाले रोड के किनारें पर धार रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 175 चदंन नगर ई सेक्टरमक्का मस्जिद के सामनें इन्दौर निवासी रशीद पिता बशीर खान और काली पुलिया के पास रईश भाई का मकान आजाद नगर इन्दौर निवासी इरफान उर्फ अकरम पिता अब्दुल जब्बार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें, एक छूरा व एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।