Friday, November 24, 2017

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे नकबजनी करने वाले तीन अपचारी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में। आरोपियों से चोरी एवं नकबजनी का लगभग डेढ़ लाख का मश्रुका बरामद। आारोपियों कई मोटरसायकलो की चोरी करना भी कबुला



इन्दौर-दिनांक 24 नवंबर 2017-शहर में चोरी व नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण एंव आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को इस दिशा में कार्यवाही हेतु लगाया गया।

                इस कडी मे कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई जिस पर क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना चंदन नगर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन नाबालिगों 1. अजय उर्फ दिनेश पिता दीपु (काल्पनिक नाम) निवासी टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे झोपड पट्‌टी चदंन नगर इन्दौर, 2. रमेश पिता देवीसिंह गडरिया (काल्पनिक नाम) निवासी प्रजापति नगर द्वारकापुरी इन्दौर,3. राम पिता प्रभु चौहान (काल्पनिक नाम) निवासी ऋषि पैलेस इन्दौर को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ करने पर बताया कि यह सभी लोग व्हाईटनर के नशे के आदि है तथा इसी नशे की लत को पुरा करने के लिए सुने मकानों व दुकानो के तालें तोडकर बाईक चुराई तथा नगर निगम व अन्य शासकिय कार्यालयों की संपत्तियां भी चुराना बताया। आरोपियों ने यह भी बताया कि यह लोग खाली स्थानों व निर्माणाधिन मकानों, बिल्डिगों से लोहा व तगारी अन्य सामग्रियो की भी चोरी करते है। यह लोग बाईक चुराने के बाद पेट्रोल खत्म होने के बाद चुराया हुआ वाहन कही पर भी छोडकर भी चलें जातें थें। इन लोगों ने मोटरसायकले, लोहे के राड/एंगल, तगारी आदी चीजें चुराना कबुला है। लोहे का समान यह कबाडी को बेच देते थें व बेचे हुए लोहे के समान के बदलें जो रूपयें मिलतें थे आपस मे बाटकर अपनें शौक पुरे करतें थें। पुलिस टीम द्वारा अभी तक आरोपियों से लगभग डेढ़ लाख रूपयें तक का माल बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा इनके अन्य साथियों के बारें में पुछताछ करनें पर बताया कि इनके साथी 1. प्रकाश पिता कलमसिंह निवासी आकाश नगरइन्दौर व 2. अर्जुन त्यागी है। आरोपी अर्जुन त्यागी वर्तमान में व्यापारी कांकाणी के साथ लुट व हत्या के मामलें में जेल मे निरूद्ध है। पुलिस टीम द्वारा आरापियों से अन्य साथियों के बारें में पुछताछ की जा रही हैं, जिससें अन्य चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।

इंदौर पुलिस द्वारा संचालित हेल्पलाईन क्राइम वॉच पर प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध भांग बेचने वाला आरोपी रंगे हाथ पकड़ाया। क्राईम वॉच हेल्पलाईन सूचनाकर्ता की पहचान को रखती है गोपनीय, जनता सीधे पहुचाती है पुलिस तक आपराधिक गतिविधियों की सूचनाऍं।



इन्दौर-दिनांक 24 नवंबर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में संचालित हेल्पलाईन क्राइम वॉच पर प्राप्त सुचना के आधार पर, पुलिस द्वारा अवैध रूप से भांग बेचने वाले आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।

 इंदौर पुलिस की हेल्पलाईन क्राइम वॉच पर किसी अज्ञात व्यक्ति के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि थाना राजेन्द्र नगर में धनवंती मोड़ सॉई भभूति हॉस्पिटल के सामने एक व्यकित जिसका नाम दीपक जायसवाल है भांग बेचता है, व एक अन्य आनंद जायसवाल रेल्वे स्टेशन के पास शौचालय के सामने अवैध भांग बेचने का काम कर रहा है।
    र्क्राइम वॉच हेल्पलाईन पर प्राप्त उक्त सूचना के आधार पर संबधित पुलिस थाना की पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश पर से नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी आनंद पिता ओम प्रकाश जायसवाल को मौके पर 600 ग्राम पिसी हुई गीली अवैध भांग के साथ पकड़ा जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 के तहत थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित हेल्पलाईन क्राइम वॉच पर सुचनाकर्ता की पहचान गोपनिय रखकर कार्यवाही की जाती है। क्राइम वॉच पर जनता के माध्यम से दी गई जानकारी इन्दौर पुलिस के पास सीधे पहुचती है।

अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले तस्करों के विरूद्ध की जा रही क्राईम बांच की कार्यवाही में एक और आरोपी 5 किलो अवैध गांजे सहित गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 24 नवंबर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व इनमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
                इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही के दौरान, मुखबिर के माध्यम से टीम सूचना मिली थी कि थाना पलासिया क्षेत्र में अवैध गांजे के परिवहन करने वाला एक व्यक्ति टीवीएस अपाचे बाईक से गांजा लेकर नवरतन बाग की ओर जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम ने पुलिस थाना पलासिया के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी जितेन्द्रबौरासी पिता भैयालाल बौरासी उम्र 32 साल निवासी 50 बड़ी ग्वालटोली इंदौर को पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्ति की बाईक पर बंधी बोरी की तलाशी लेने पर उसमें गांजा होना पाया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह कई वर्षों से अवैध गांजे की तस्करी कर रहा है एवं वह जिला धार के गुजरी नामक ग्राम से गांजा लाकर इंदौर शहर में सप्लाय करता है। आरोपी गांजे की स्वयं के घर के चौक से भी बिक्री करता था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह कक्षा दसवीं तक पढ़ा है तथा पशुओं की खरीदी बिक्री के साथ मटन शॉप भी चलाता है। आरोपी जितेन्द्र को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया जाकर थाना पलासिया पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 403/17 एनडीपीएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से 05 किलो गांजा पुलिस टीम ने जप्त किया है तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन क्र एमपी-09/3072 को भी पुलिस टीम द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है।

इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये आरोपी अवैध मादक पदार्थ की कहां-कहां खरीदी बिक्री करता था और कौन लोग इसमें संलिप्त है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर अन्य आरोपीयो के विरू़द्ध भी सखत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 24 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
02 गैरजमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को 02 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2017 कों 16.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कादरी मस्जिद के पास तंजीम नगर एवं खिजराबाद चौराहा खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 49 तंजीम नगर इन्दौर निवासी मोहसीन उर्फ मोसीन पिता कादर खान एवं 74 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी इम्तियाज पिता निसार खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 670 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को 13.55 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुशवाह नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 67 नंदबाग कालोनी इंदौर निवासी मनीष उर्फ पप्पी पिता राजेंद्र ठाकुऱ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवंबर 2017-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारापत्थर चौराहा से मोटर सायकल क्रं. एमपी-09/क्यूवाय-7753 से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, विनोबा नगर इंदौर निवासी कपिल पिता दिनेश कौशल एवं सुधीर पिता रमेश वैश्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15000 रू. कीमत की 6 पेटी अवैध शराब मय मोटर सायकल के जप्त की गयी।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को 19.00 बजें, भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी से अवैध शराब लेजाते/बेचते हुये मिलें, भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी इंदौर निवासी भावसिंह पिता पीरजी भावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 24 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 नवंबर 2017 का 07 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तफरी गार्डन के पास शांति नगर काकड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शांतिनगर काकड़ तफरी गार्डन के पास इन्दौर निवासी कैलाश पिता धनसिंह पंवार और सुभाष पिता कैलाश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को 19.30 बजें, ग्राम मण्डलावदा भौण्डवास रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मण्डलावदानिवासी यशपाल पिता भगवानसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास अहीरकखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हनुमान मंदिर वाली गली ऋषि पैलेस इन्दौर निवासी जीतु पिता जब्बार सिंह और 203 ऋषि पैलेस ई सेक्टर इन्दौर निवासी रितेश पिता दीपसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवंबर 2017-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप के सामनें आरटीओं रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पिंजारा बाखल भोला का मकान पढरीनाथ इंदौर निवासी शाहआलम शेख पिता लतीफुल रेहमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियागया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मीरा दातार की दरगाह के पास लाबरिया भेरू इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गोसिया मस्जिद के पास चदंन नगर इंदौर निवासी समीर उर्फ राजा पिता मजीद पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।