Wednesday, November 29, 2017

चैकिंग के दौरान, जिलाबदर बदमाश चोरी की एक्टिवा सहित, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधयों पर कड़ी नजर रख एवं क्षेत्र में सघन चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एंव अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी गाड़ी सहित एक जिलाबदर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधयों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमती आरती सिंह द्वारा सघन चैकिंग कर गंभीरता से कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी बाणगंगा व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा क्षेत्र मे सघन चैकिंग की जा रही थी, तभी दीपमाला चौराहे के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लडके को बिना नंबर की एक्टिवा के साथ पकडा गया।जिससे एक्टिवा के कागजात के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। संदिग्ध होने की स्थिति मे एक्टिवा का इंजिन नंबर  JF50E80796438 चेक करते गाडी का वास्तविक नंबर MP-09/SS-8366  होना पाया गया। एक्टिवा के संबंध मे पूछताछ करने पर, उसने बताया उक्त एक्टिवा उसने मंगल परिसर थाना हीरानगर क्षेत्र से चोरी किया था, जिसे बेचने की फिराक मे घूम रहा था। नाम पता पूछते उसने अपना नाम नितिन पिता लालचंद अहिरवार उम्र 25 साल निवासी 89/3 रूस्तम का बगीचा इंदौर का रहना बताया जो वर्तमान मे भवानी नंगर बाणगंगा मे किराये का मकान लेकर रह रहा था। आऱोपी नितिन को सिसि. क्र. 10 /17 धारा 41(1)(4)102 जाफौ/379 भादवि मे गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया। आरोपी नितिन के आपराधिक रिकार्ड के संबंध मे थाना एमआयजी से जानकारी प्राप्त करते ज्ञात हुआ कि आरोपी नितिन क्षेत्र का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध पूर्व से 12 अपराध पंजीबद्ध है, जिसे दिनांक 29.08.17 से 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है, जो जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर क्षेत्र में घूम रहा था, अतः इसके विरूद्ध अप. क्र. 1063/17 धारा 14 म.प्र.रा.सु.अधि. का कायम कर विवेचनालिया गया। जानकारी प्राप्त करने पर उक्त एक्टिवा थाना हीरानगर क्षेत्र के अप. क्र.  585/17 धारा 379 भादवि में प्रकरण में चोरी होना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य चोरी की वारदातों व गाड़ियों के ंसंबंध मे पूछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी, सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर राहुल भदौरिया, आर राजकुमार द्विवेदी तथा आर नागेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।


आबकारी घोटाले के मास्टरमाइंड व ईनामी बदमाश राजू दशवंत की सहायता करने वाले साथीगण, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017- शहर में पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे अपराधियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की सभी टीमों कों ऐसे फरार आरोपियों की धरपकड़ कर गिरफ्तारी के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
       उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम कों दिनाकं 28.11.17 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आबकारी घोटाले के मास्टरमाइंड व ईमानी बदमाश राजू दशवंत के सहयोगी साथी इंदौर में आये हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना कि सत्यता जांचकर आरोपी राजू के सहयोगियों की तलाश में पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर आरोपी के सहयोगी 1. चन्दू उर्फ आनन्द जाट पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 30 साल नि. 4 आदर्श मौलिक नगर सुखलिया इंदौर को पकडा गया। आरोपी चन्दू उर्फ आनन्द से पूछताछ में नाम सामने आने पर पुलिस टीम द्वारा उसके व राजू दशवंत के अन्य सभी सहयोगी साथीगण 2. दीपक ऊर्फ पिन्टू पिता रमेश दशवंत उम्र 26 साल नि. सी ड्‌ब्ल्यू 275 सुखलिया इंदौर, 3. अभिजीत उर्फ मोनू  पिता गजानन संभुकर उम्र 25 साल नि. धोनेनगर ताल्लुका पातुर जिला अकोला महाराष्ट्र, 4. सागर पिता बाबाराव राउत उम्र 22 साल नि. मुकाम पोस्ट काडगवांन जिला अमरावती तालुक्का अंजनगांव महाराष्ट्र, 5. सूरजश्रीवास पिता छब्बू श्रीवास उम्र 23 साल नि. 70/12 नंदानगर गुरुव्दारा के पास इंदौर म.प्र. को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया ।

       उक्त सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ में मालूम हुआ कि आरोपी राजू दशवंत इंदौर से फरार होकर महाराष्ट्र में जा छुपा था। आरोपी राजू महाराष्ट्‌ में अमरावती व अकोला के विभिन्न स्थानों  काडगवान, अंजनगांव, रम्भापुर, पातुर में छुपता रहा, उक्त सभी आरोपीगण फरारी ईनामी बदमाश राजू दशवंत को यह जानते हुए भी आश्रय देते रहे कि इंदौर पुलिस आरोपी राजू की तलाश कर रही है, आरोपियों ने ना केवल फरारी बदमाश को छुपाया बल्कि पुलिस को भी लगातार गुमराह किया। इन्ही कारणों से आरोपी राजू दशवंत पुलिस को चकमा देने में कामयाब होता रहा। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियों को पुलिस थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया है। जिनके खिलाफ आबकारी घोटाले में फरार चल रहे, बदमाश राजू दशवंत को छुपाने व उसे आश्रय देने के जुर्म में धारा 212 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आरोपियों से आबकारी घोटाले के अन्य आरोपी अंश त्रिवेदी से संबंधों की भी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है ।

इंदौर पुलिस द्वारा बच्चों, महिलाओं, व वरिष्ठजनों की सुरक्षा हेतु, सिटीजनकॉप एप्प पर जोड़ा नया फीचर - ''आलम्बन''


इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017- शहर में महिलाओं तथा बच्चों के प्रति बढ़ती आपराधिक गतिविधियों व सीनियर सिटीजन्स की सुरक्षा को नजर में रखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा सिटीजन कॉप एप्प में आलम्बन नाम के नए फीचर को जोड़ा गया है। आम तौर पर किसी भी एप्प में SOS का बटन दबा कर आपातकाल में मदद के लिए किसी को सन्देश भेजने की सुविधा होती है और सिटीजन कॉप एप्प इस तरह से 2013 से मददगार साबित भी हुआ है। इस बार इन्दौर पुलिस द्वारा इस एप्प में बगैर बटन दबाये नियत समय तक न पहुंचने पर, अपने आप मदद का सन्देश लोकेशन के साथ भेजने का एक अनूठा और संभवतः देश में अपने आप में नया फीचर जोड़ा गया है।
       इस फीचर के माध्यम से कामकाजी महिलायें, बच्चे व वरिष्ठजन के द्वारा किसी नियत स्थान से गंतव्य तक पहुंचने का निर्धारित समय सिटीजन कॉप एप्प के आलम्बन या हेल्प में टाइमर नाम के फीचर में सेट किया जा सकता है, और नियत समय पर गंतव्य पर ना पहुंचने की स्थिति मेंउनके परिजनों तक उनकी लोकेशन और मदद का सन्देश अपने आप पहुंच जायेगा। प्रायः यह देखा गया है कि किसी विपरीत परिस्थिति में शायद महिलाओ के पास बटन दबाने का भी मौका नहीं होता है तो भी उस स्तिथि में ये आटोमेटिक सन्देश का फीचर निश्चित ही बहुत उपयोगी साबित होगा। इसी तरह शाम के समय सीनियर सिटीजन्स के साथ अकेले में किसी आपात स्थिति जैसे दुर्घटना या मेडिकल इमरजेंसी के अलावा विद्यार्थियों के कक्षाओं में आने जाने के समय में भी ये फीचर बहुत उपयोगी साबित होगा। 
आलम्बन शब्द का ही अर्थ सहारा देना होता है और इस एप्प में सुरक्षा सम्बन्धी उपयोगी फीचर्स के माध्यम से पुलिस महिलाओं, बच्चों और सीनियर सिटीजन्स की सुरक्षा की कोशिश में लगी है। ध्यान रहे की इसी एप्प में माय सेफ जोन नाम के एक अन्य उपयोगी फीचर्स का उपयोग विशेष रूप से बच्चो की सुरक्षा के लिए भी किया जा रहा है।  बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माता पिता उनके स्मार्ट फोन में एक सुरक्षा घेरा निर्धारित कर सकते हैं और उनके बच्चे के उस घेरे से बाहर जाने की स्थिति में तत्काल उस स्थान की लोकेशन के साथ ही सन्देश माता पिता के मोबाइल पर आजायेगा। प्रोटेक्टिंग ह्यूमन लाइफ के दृष्टिकोंण से ये सभी सुरक्षा बहुत उपयोगी साबित हो सकते है।
      बच्चों, महिलाओं, व बुजुर्गों के यात्रा करने एवं अन्य आकस्मिक परिस्थिति व परेशानी के दौरान सिटीजन कॉप का यह फीचर उपयोगी सिद्ध होगा जब आपात स्थिति में तय समयानुसार यदि कोई व्यक्ति गंतव्य स्थल पर नही पहुचता है तो स्वतः ही उसके परिजनों को यह मैसेज के माध्यम से अवगत करा देगा। एप्लीकेशन के फीचर  की महत्वपूर्ण बात यह है कि तय की गई समयावधि के बाद डीएक्टीवेट ना करने की दशा में यह बगैर किसी क्लिक के उस स्थान की अंतिम लोकेशन भी परिजनों  को मैसेज के जरिये बता देगा जिस स्थान पर उस समय उस व्यक्ति की अंतिम लोकेशन होगी।

इंदौर पुलिस द्वारा किया जा रहा यह अभिनव प्रयास शहर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है। शहर में जनता को इसके प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जायेगा जिससे छेडखानी, अपहरण, सड़क दुर्घटना के दौरान समय पर उपयोगकर्ता को मदद पहुचाने में कारगर साबित होगा। कई बार ऑटो चालकों द्वारा या अन्य सुनसान इलाकों में आसामाजिक तत्वों द्वारा अनेकों वारदात को अंजाम दिये जाने की बातें सामने आती हैं ऐसी स्थिति में भी घटनास्थल पर तुरंत मदद पहुचॉई जा सकती है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 31 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
      
06 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 नवंबर 2017 को 06 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2017 कों 16.50 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सर्वहारा नगर पुल के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 163/2 सर्वहारा नगर इन्दौर निवासी अजय पिता रामप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
              पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2017 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एम आर 10 अग्रेजी कलाली के सामनें इन्दौरसे अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 57 जीवन की फेल सुभाष नगर इन्दौर निवासी रवि पिता मिश्रीलाल बामनें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 29 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 नवंबर 2017 का 14 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2017 कों 17.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर आनंद किराना दुकान के पास कंडिलपुरा चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 123 सुखदेव नगर इन्दौर निवासी सुर्यकांत उर्फ सुरज पिता शिवराम प्रसाद दीक्षित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
              पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 नवंबर 2017 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शितला माता मंदिर किशनगंज इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 27 किशनगंज इन्दौर निवासी अभिषेक पिता रमेशचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2470 रूपयें नगदी व 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।