Wednesday, December 13, 2017

लुटेरी दुल्हन गैंग का फरार व तीन हजार रू. का ईनामी आरोपी ''इन्दर'' पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे नाबलिक लडकियो की शादी करवाने व पैसे लेकर अवैध शादीयं करवाकर शादी के तुरंत बाद ससुराल पक्ष से गहने व रूपये लेकर फरार होने वाली दुल्हनों के गिरोह के शहर में सक्रिय होनें के बारें में सूचनाएं मिलने पर, ऐसे गिरोह पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारत्मय में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा शादी का झांसा देकर लोगों से रूपये एठने वाले, लुटेरी दुल्हन गैंग के फरार व इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली पर दिनांक 17.05.17 को फरियादी लक्ष्मण पिता कन्हैयालाल कुमावत (52) निवासी पर्वतपुरा अजमेर (राजस्थान) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, आरोपी माया, पूजा, अनिता, अजय व इन्दर ने मेरे लड़के लोकेश की शादी पूजा से कराने को कहा था, जिसके एवज में एक लाख रूपयें मांगे थे और इन्दौर आकर शादी कराने का कहा था। दिनांक 16.05.17 को उपरोक्त आरोपीयो द्वारा 60,000 रुपये लेकर कागजपर लोकेश एवं पूजा की शादी के सम्बध मे लिखा पढ़ी कर राजस्थान साथ मे चलने का कहकर सरवटे बस स्टेण्ड पर सभी साथ मे आये और वहां से लड़की पूजा, उसकी बहन अनिता ,मौसी माया और अजय तथा इन्दर भाग गये थे, लेकि मौके पर माया सोनी को पकड़ लिया था। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 72/17 धारा 420 120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपीया माया सोनी को दिनांक 17.05.17 को, पूजा और अनिता को दिनांक 6.06.17 को एवं अजय को 9.11.17 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इन्दर घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर द्वारा 3000 रुपये की घोषणा की गई थी। आरोपी काफी समय से फरार था, जिसके संबंध में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली संजू कामले को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस टीम को लगाया गया, जिसके द्वारा आरोपी इन्दर को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है। उक्त गिरोह भोले भाले लोगो को शादी का झांसा देकर रुपये ऐठने व शादी के बाद दुल्हन द्वारा दुल्हे के घर से नगदी व जेवरात लेकर चंपत होने की घटना कारित करता है व बार-बार अपने पते ठिकाने भीबदलता रहता है। उक्त गिरोह की काफी समय से पुलिस को तलाश थी, जो इन्दौर पुलिस की सक्रियता से गिरफ्त में आया है, जिससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त गिरोह के फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजू कामले व उनकी टीम के सउनि के.के शर्मा तथा आर 2481 मनोज पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 13 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 आदतन, 15 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 दिसबंर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसबंर 2017 को 01 आदतन, 15 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।  

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 दिसबंर 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2017 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिंव मंदिर के सामनें धर्मशाला के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 60/6 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी छोटेलाल पिता कल्लु मेरठ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 1 किलो अवैध भांग जप्त की गयी।
                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 दिसबंर 2017-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखादेशी कलाली और एमवायएच टेम्पो स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम चतरूखेडी थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ निवासी रईस पिता छोटे खां और 25/3 मिना पैलेस मथुरा मैदान के पास आजाद नगर इन्दौर निवासी मो.वसिम पिता मो. अहमद पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 13 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनीआजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 आदतन, 22 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसबंर 2017 को 02 आदतन, 22 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।  

सट्‌टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 दिसबंर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2017 कों 22.20 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर अल्फा मेडिकल के सामने  राजकुमार नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 182 अहमद नगर बाक जिला इन्दौर निवासी शमशाद पिता बाबूखां मंसुरी और ग्रीनपार्क कालोनी इन्दौर निवासी नासीर और राजकुमार नगर बाक इन्दौरनिवासी फिरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2017 कों मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर आईडीबाई बैंक के पास साउथ राजमोहल्ला और मालगंज चौराहा एटीएम के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 235 रामानंद नगर इन्दौर निवासी दिनेश पिता दुलीचंद साक्कलें और 418 ई सेक्टर राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मत पिता भगवती चंद कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1400 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2017 कों 17.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर हाट मैदान स्कुल के पास मंहु इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 189 डेन मार्ग मंहु किराये के मकान हाल मुकाम ग्राम पलासिया मंहु इन्दौर निवासी रमेश पिता बनवारी लाल लोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2017 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर स्मृति टाकीज के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियोंमे लिप्त मिलें, 284 शीतल नगर थाना बाणगंगा इन्दौर निवासी गौरव पिता सुरेशचंद्र महेश्वरी और फ्लेट न. 203 मारूति अपार्टमेंट कुम्हार मोहल्ला थाना मल्हारगंज इन्दौर निवासी जयप्रकाश पिता श्यामकुमार राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 380 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 दिसबंर 2017- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2017 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी का घर कुम्हार मोहल्ला तेजाजी नगर चौक सांवेर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कुम्हार मोहल्ला तेजाजी चौक सांवेर इन्दौर निवासी दीपक पिता मदनलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।