Tuesday, December 19, 2017

प्लाटों की हेराफेरी कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले प्रकरण का फरार व पांच हजार का इनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 19 दिसबंर 2017-शहर के विभिन्न अपराधो में फरार व इनामी आरोपियों की पजासाजी कर उनकी गिरफ्तारीहेतु, विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देद्गिात किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में ऐसे फरार आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में कार्यवाही के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
विगत दिनों में कई फरारी एवं इनामी बदमाशों को क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर को मुखबिरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई थीं कि परदेशीपुरा इंदौर में रहने वाला दिनेश पिता देवकुमार यादव नि. 19/16 नन्दा नगर, प्रापर्टी की हेराफेरी कर शहर में फरारी काट रहा है। इस विषय में पतारसी के दौरान जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि दिनेश पिता देवकुमार यादव नि. 19/16 नन्दा नगर इंदौर जो पुलिस थाना लसुड़िया के अप.क्रं. 232/2015 धारा 420,467,468,471, भादवि में कई लोगों से धोखाधडी कर फरार है जो कि वर्तमान में इंदौर शहर में ही फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा मुखबिरों को आरोपी के पीछे लगाया गया एवं थाना लसुड़िया इंदौर से संपर्क कर मामले की जानकारी ली गई। पुलिस थाना लसुड़िया से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी दिनेश यादव ने प्लॉटों की हेराफेरी कर कई लोगों के साथ धोखाधडी की है एवं वर्तमान में फरार है जिस की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा 5000 रू का नगद ईनाम घोषित किया गया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी दिनेश यादव को क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना लसुड़िया की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया है, जिससे विस्तृत पूछताछ जारी है।

आरोपी पूर्व में भी थाना विजय नगर के अप. क्रं 533/16 धारा 420,467,468,471 के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है तथा स्कीम न 136 इंदौर में प्लाट क्र 339-ए-2 के फर्जी कागजात तैयार कर किसी व्यक्ति को बेचने की फिराक में था, जबकि वास्तव में यह प्लाट ओमप्रकाद्गा मकवाना का है। आरोपी ने स्वयं प्लाट मालिक ओमप्रकाश मकवाना निवासी नौगांव जिला धार बनकर उक्त प्लाट के दस्तावेज तैयार करवाये थे तथा आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिये रजिस्ट्री पर स्वयं का फोटो भी नहीं लगाया था। आरोपी द्वारा जाली दस्तावेजों से फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर षड़यंत्रपूर्वक प्रकरण के फरियादी ओमप्रकाश मकवाना का प्लाट बेचने का प्र्रयत्न किया गया था तथा उसके मित्रों को रजिस्ट्री के दौरान गवाह बनाया था जिनके विरूद्ध इस प्रकार की गई धोखाधड़ी के संबंध में थाना लसूड़िया पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, आरोपी जब से ही फरार चल रहा था, जिसकी पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है।

भारत-श्रीलंका टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकिटों को ऑनलाईन ब्लैक में बेचने वाले तीन आरोपी, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आरोपियों के कब्जे से 06 टिकिट किये जप्त


इन्दौर-दिनांक 19 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आयोजित होने वाले भारत श्रीलंका टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकिटों की कालाबाजारी करने वालें आरोपियों कि धरपकड हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्रसिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा दिनांक 22.12.17 को होल्कर स्टेडियम में आयोजित होने वाले भारत-श्रीलंका  टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकिटों की कालाबाजारी करने वालों को पर सक्रियता से निगरानी रखने पर ज्ञात हुआ कि ओ.एल.एक्स. व्यापारिक वेबसाईट पर खुलेआम 500/-रू. वाले टिकिट बिक्री करने हेतु मय टिकिट के फोटो सहित अपलोड किए गए हैं। जिस पर संबंध में ओ.एल.एक्स. की वेबसाईट पर वर्णित विक्रेताओं से क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर टिकिट क्रय करने हेतु ग्राहक बनकर बातचीत की गई जिसमें उनके द्वारा 500/-रू. के टिकिट को 2000/-रू. में बेचना बताया गया। उपरोक्त टिकटों के विक्रेताओं से उनके पास कुल 06 टिकिट होना स्वीकार करने पर 06 टिकिटों का 12,000/-रू. में खरीदना क्राईम ब्रांच की टीम ने तय किया, बाद टीम द्वारा उनको टिकिट क्रय करने के बहाने अन्नपूर्णा पुलिस के साथ अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुलाकर पंटर भेजकर 06 टिकिट 500-500 रूपए वाले 2000-2000 रूपए में बेचते हुए रंगे हाथों तीन लडकों को पकडा गया। पूछताछ पर इन्होने अपना अपना नाम 1.जतिन पिता विनोद यादव नि. 82 गायत्री नगर इंदौर, 2. संस्कार पिता रूद्वकांत चतुर्वेदी नि. 77 गायत्री नगर इंदौर तथा 3. आर्यन पिता निर्मल पाटीदार नि.109-बी सुदामानगर इंदौर होना बताया। यह तीनों लडके स्टूडेन्ट होकर पढाई कर रहे है। इन्हाने पूछताछ पर बताया कि, उनके द्वारा टिकिट लाईन में लगकर क्रय किए जाकर मुनाफे की लालच में तीन गुना अधिक राशि में बेंचने हेतु ओ.एल.एक्स.की साईट पर टिकिट के फोटो अपलोड किये गये थे। पकड़े गये तीनों लड़को को उनके कब्जे से 06 टिकिट जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, इसमें संलिप्त पायें गये लोगों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 111 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 19 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 आदतन, 18 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 को 03 आदतन, 18 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसबंर 2017-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 कों 21.35 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर अपोलो टावर 2री मंजील के उपर गलियारे के सामनें इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, अरविंद पिता लखनलाल आर्य, सतीश पिता पप्पु मीणा, गुलफाम पिता आशिक अली, प्रकाश पिता किशनलाल धुपकरिया, महेश पिता अमरचंद्र अर्जनें, अरशद पिता मासुम अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 9990 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 कों 02.00 बजें, मुखबिर से मिलीसुचना के आधार पर अनुराग नगर रेनेसा कालेज के पास इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, तन्मय पिता शिवशकंर, श्वेतांग पिता विजय शर्मा, संजीव पिता समीर देव, उमाश पिता मुकेश सोनी, निहाल पिता संतोष अखोते, रवि पिता राजु रेड्‌डी, नीरज पिता विष्णु भाई पटेल, स्वप्निल पिता प्रदीप मेहता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 14300 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसबंर 2017- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खातीपुरा पुलिस के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भांगिया काकड इन्दौर निवासी नरेंद्र पिता खेतसिंह परिहार और 40/1 सर्वहारा नगर परदेशीपुरा इन्दौर निवासी सुनील पिता वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
              पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
      
अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसबंर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टावर के पास न्याय नगर खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 52 सुन्दर बाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी मनीष पिता कैलाश निर्वेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 19 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयतसे घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 आदतन, 26 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 को 03 आदतन, 26 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
      
सट्‌टे/जुए की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसबंर 2017-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 कों 14.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पंवार नगर के मैदान पर इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, महेश पिता हरी फुलमाली, अमीत पिता राजु सोनकर,शरद पिता गणेश वर्मा, अनिल पिता लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4350 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 कों 15.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर दयालु नगर अशोक कल्याणे के घर के पास खुडैल इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, सहदेव पिता गंगाराम कल्याणे, वाहीद पिता कल्लु खां, रशीद पिता अजीज खां, हिम्मतंिसह पिता लालाराम कुशवाह, मन्ना पिता अफसर हुसैन, निलेश पिता राजेश नावरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4350 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 18 दिसबंर 2017 कों 00.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सरकारी लेट्रीन नाले के पास बिजली के खम्बें के नीचे राधानगर इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, नवीन पिता महेश पटेरिया, संदीप पिता धर्मेद्र मोर्य, अंकित उर्फ भाऊ पिता धीरज सांगलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4350 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कलदिनांक 18 दिसबंर 2017 कों 15.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कर्बला मैदान शौचालय के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, काटजु कालोनी झोपड पट्‌टी इन्दौर निवासी शंकर पुरे पिता एडु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।