Friday, December 29, 2017

शातिर नकबजन पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से चोरी किये मोबाईल सहित सोने चादी के जेवर बरामद


इन्दौर-दिनांक 29 दिसबंर 2017- शहर में चोरी, नकबजनी व मोबाइल चोरी की वारदातों एवं अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक शातिर नकबजन को चोरी के मोबाइल व सोने-चांदी के जेवरात सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों परअंकुश लगाने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गम्भीरता से कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र के माध्यम से पुलिस थाना चंदन नगर में चोरी गये मोबाईल फोन माईक्रोमेक्स के संबंध में कुछ जानकारिया प्राप्त हुई। जिसके आधार पर आरोपी विक्रम पिता जगदीश फुलफगर उम्र 20 साल निवासी नारायणपुरा जिला धार को पकड़ा जाकर, थाना चंदन नगर के नकबजनी के अपराध में पूछताछ करने पर उसने अपना जूर्म स्वीकार किया एवं घटना में चोरी किये मोबाईल फोन माईक्रोमेक्स कंपनी का एवं एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ चादी की पाईजेब, एक चादी का लोटा सहित करीब 40,000/- रू. कीमत का माल बरामद किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य चोरी-नकबजनी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी चंदन नगर उनि. श्री विशाल कुमार यादव, सउनि. राजेश त्रिपाठी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरीफ खान, आर. अरविन्द सिंह तथा आर. संजीव की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।


हत्या का प्रयास कर फरार हुए आरोपी, पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद


इन्दौर-दिनांक 29 दिसंबर 2017- पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रांतर्गत मारूती पैलेस में दिनांक 25.12.17 को रात्री में 08.00 बजे आरोपीगण राजू साहू तथा दो अन्य साथी राकेश साहूं व जयंत उर्फ सोनू द्वारा मजरूह प्रवीण को जान से मारने की नियत से पेट, सीने व हाथ पर चाकु से वार कर गंभीर चोटे पहुचाकर घटना दिनांक से ही आरोपीगण फरार हो गये थे। उक्त प्रकरण के फरार आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तारी करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देशपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही हेतु पुलिस थाना चंदन नगर की एक टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन करतें हुए आरोपियों की पतारसी करनें पर, घायल प्रवीण व आरोपियों की पुरानी रंजिश की बात को लेकर झगडा होने की बात सामने आयी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के मारूती पैलेस, नंदन नगर व राजनगर में रहने वाले रिश्तेदारों से पूछताछ कर, पुलिस टीम द्वारा गुना पहुंचकर आरोपियों को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम 1. राजू साहू पिता कृपाराम साहू उम्र 27 साल निवासी मारूती पैलेस इंदौर, 2. राकेश साहू पिता कृपाराम साहू उम्र 22 साल निवासी मारूती पैलेस इंदौर तथा 3. जयंत उर्फ सोनू पिता विरेन्द्र सोनी उम्र 23 साल निवासी मारूती पैलेस इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकूओं को आरोपियों की निशादेही पर उनके कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपियों को मान.न्यायालय पेशकिया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी चंदन नगर श्री विशाल कुमार यादव, उनि दिलीप देवड़ा, उनि. हरेन्द्र यादव, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, अरविन्द सिंह, संजीव, अभिषेक, अर्जुन यादव की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।



युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने वाला, आरोपी चंद घंटों में पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 दिसबंर 2017- शहर में चोरी, नकबजनी व मोबाइल चोरी व लूटने की वारदातों एवं अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिए गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी को चंद घंटों में पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.12.17 को फरियादिया लक्ष्मी बैगा पिता श्री रामबस बैगा उम्र 23 वर्ष निवासी बरही जिला उमरिया म.प्र.हाल फेस-2 अवधपुरी जिला भोपाल, अपने दोस्त आकाश पिता अर्जुनदास बागजई  निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग इन्दौर के साथ रात्रि करीब 08.00 बजे, रीजनल पार्क मेन रोड़ पर घूम रही थी, तभी वहां पर करीबन 18.19 साल का दुबला पतला एक लड़का जो लाल जर्किन पहने हुए था, एकदम से आया और फदियादिया के हाथ से, उसका मोटारोला कंपनी का सी प्लस मोबाइल, छीनकर भाग गया। उक्त घटना पर तत्काल पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर, एक टीम को लगाया गया। दिनांक 28.12.17 को पुलिस टीम को विवेचना के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिलीं कि, एक व्यक्ति मोबाइल बेचने के लिये खड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध विजय उर्फ बिरजू पिता हीरालाल डाबर उम्र 19 साल निवासी आई-40 अहीरखेड़ी मल्टी इन्दौर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक मोटारोला कंपनी का मोबाइल मिला, जो उसने दिनांक 27.12.17 को फरियादिया लक्ष्मी से छीनना बताया, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे उक्त मोबाइल जप्त किया गया। आरोपी विजय एक शातिर व आदतन अपराधी होकर, पूर्व में भी मारपीट, हत्या का प्रयास, चोरी व अवैध हथियार रखने जैसेकरीब 7 अपराधों में पुलिस थाना द्वारकापुरी एवं राजेन्द्र नगर द्वारा पकड़ा जा चुका है। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा के नेतृत्व में उनि जी.एस. बुन्देला, आर. 1786 तथा आर. 3624 वसीम खान की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 44 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 29 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 दिसबंर 2017 को 06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 दिसबंर 2017-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 दिसबंर 2017 को 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेगमखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बेगमखेडी इन्दौर निवासी रामु पिता हिरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3400 रूपयें कीमत की 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 29 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिसअधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 दिसबंर 2017 को 03 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाहीकी गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 दिसबंर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 दिसबंर 2017 कों 16.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर वेयर हाऊस गेट के पास बागंडदा रोड इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनीष पिता कीरतसिंह सोनी, नितेश उर्फ भुरा पिता अशोक थानवर, संजय पिता अशरू मानु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 दिसबंर 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 दिसबंर 2017 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम खानपुर रास्ते के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, खानपुर इन्दौर निवासी अंकित पिता मदन काछी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 28 दिसबंर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गांधीनगर इन्दौर निवासी अनिल पिता कैलाश चौधरी और 205 तुलसी नगर इन्दौर निवासी विजय पिता परमानंद और देवधरम टेकी इन्दौर निवासी प्रेमसिंह पिता कल्याण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।