Monday, December 31, 2018

छात्रा पर बात करने के लिए दबाव बनाने हेतु, वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला मनचला फोटोग्राफर, व्ही.केयर.फॉर.यू (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्त मे।


·     
·        छात्रा का वीडियो यू-ट्‌यूब पर वायरल कर, उसे हटाने के लिये कर रहा था पैसो की मांग।

·        छात्रा का आते जाते समय करता था पीछा।

इंदौर- 31 दिसम्बर 2018- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
व्ही केयर फार यू कार्यालयजिला इंदौर में थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका रश्मि (परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल निवासी स्कीम नंबर 54 इंदौर, जो कि वर्तमान मे 10वी कक्षा में पढ रही है एवं प्राईवेट शेयर मार्केट कंपनी मे जॉब करती है ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, आवेदिका का पूर्व परिचित युवक आकाद्गा मालवीय जिससे आावेदिका की मुलाकात फोटोशूट के सिलसिले मे हुई थी। आकाश का सिंगापुर टाउनशीप मे एंजल फोटो स्टूडियो के नाम से फोटो स्टूडियो है। आवेदिका की मुलाकात  आकाद्गा से फोटोशूट करवाने के सिलसिले मे आवेदिका के मुंहबोले भाई पारस सुराना के माध्यम से हुई थी। आवेदिका ने दिनांक 25 नवंबर को आकाद्गा से मेघदूत गार्डन मे फोटोशूट करवाया था उसी दौरान अनावेदक आकाश ने आवेदिका का विडियो भी बनाया था। आवेदिका ने अपनी शिकायत मे बताया कि अनावेदक आकाश आवेदिका को बार बार कॉल कर बात करने के लिए दबाव बना रहा था साथ ही बात ना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। आवेदिका के मुंहबोले भाई पारस द्वारा अनावेदक आकाश को आवेदिका को कॉल ना करने की समझाईश दी गई थी। अनावेदक आकाश आवेदिका का पीछा करता था एवं आवेदिका को घर छोडने के लिए कहता था। जब आवेदिका ने अनावेदक आकाश से बात नही की तो कुछ समय बाद अनावेदक आकाश ने आवेदिका की जानकारी के बिना आवेदिका का वीडियो यू-ट्‌यूब पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने की जानकारी मिलने पर आवेदिका ने अनावेदक आकाश से वीडियो को हटाने के संबंध मे संपर्क किया तो अनावेदक आकाश लगातार आवेदिका से पैसो की मांग की थी। यू-ट्‌यूब से वीडियो हटाने के एवज मे आवेदिका से 5000 रू की मांग कर रहा था।
आरोपी आकाश ने पूछताछ मे बताया कि वह वर्तमान मे खालसा चौक देवास नाका मे निवास करता है तथा उसके पिता मजदूरी का कार्य करते है। वर्तमान मे वह फोटोग्राफी का काम करता है और उसका एंजल फोटो स्टूडियो के नाम से सिंगापुर टाउनशिप मे फोटो स्टूडियो है। आकाश का आवेदिका से परिचय फोटोशूट करवाने के सिलसिले मे आवेदिका के दोस्त के माध्यम से हुआ था। आवेदिका के फोटोशूट के दौरान आकाश ने उसका वीडियो भी बनाया था जो उसने यू-ट्‌यूब पर डाला था। उक्त वीडियो के हटाने की बात को लेकर आवेदिका से बहस हुई थी।
फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारात्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया की निजी विडियो बनाने और उसको वायरल करने तथा वीडियो हटाने के संबंध मे पैसो की मांग करने के परिपेक्ष्य में अनावेदक आकाश पिता रमेशचंद्र उम्र 20 वर्ष, निवासी खालसा चौक देवास नाका इंदौर को टीम ने पतासाजी कर पकड़ा गया। आरोपी आकाश ने अपना गुनाह कबूल किया है, जिसके बाद उसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।



स्कूली बच्चों ने पुलिस कंट्रोल रूम व थाने में जाकर, सीखी पुलिस की ए,बी,सी,डी ।



इंदौर 31 दिसंबर 2018- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 31.12.18 को शासकीय अत्रिदेवी माध्यमिक विघालय सुदामा नगर एवं शासकीय नवीन मालव कन्या उ.मा. विघालय एम.ओ.जी. लाईन इन्दौर के कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम व थाना सेन्ट्रल कोतवाली का भ्रमण करवाया गया, जिसमें उन्हे पुलिस कंट्रोल रूम, ब्ब्ज्ट रूम, डायल-100, पुलिस थाने की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे उक्त सभी जगहों का भ्रमण करवाते हुए, उन्हे ए फॉर एबुंलेस, सी फॉर सीसीटीवी कैमरें, डी फॉर डायल-100, एफ फॉर फायर ब्रिगेड आदि से संबंधित जानकारी देते हुए, पुलिस की ए,बी,सी,डी से परिचय करवाया तथा बताया कि, पुलिस शहर में लगे कैमरों के माध्यम से किस प्रकार संदिग्ध व्यक्तियों पर, आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर गड़ाए रखती है जिससे आम जनता की सुरक्षा की जा सके। यदि आप के साथ कुछ गलत होता है याआप कुछ गलत होता देखते हैं, या कोई दुर्घटना होती है तो तत्काल पुलिस मदद हेतु 100 नंबर लगा सकते हैं, एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना 100 नंबर लगा कर पुलिस को दे सकते हैं। कहीं पर भी आग लगने जैसी दुर्घटनाएं होने पर 101 नंबर लगा कर फॉयर ब्रिगेड को सूचना दे सकते है तथा किसी भी सड़क दुर्घटना या किसी को आपात स्थिति में मेडिकल संबंधी सहायता हेतु, 102 अथवा 108 नंबर पर एंबुलेस की सहायता ले सकते है।
बच्चों को पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली का भ्रमण करवाया गया, जहां पर उन्हे पुलिस थाने की कार्यवाही भी समझाई गई एवं बताया गया कि कोई भी निसंकोच होकर थाने आकर अपनी परेशानी या अपने साथ घटित अपराध की रिपोर्ट दर्ज करा सकता है, पुलिस आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है।
इस दौरान बच्चों ने पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी व उप पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अजय बाजपेयी से बड़े ही सहज होकर, कई प्रश्न पूछे, जिस पर अधिकारियों द्वारा बढ़े ही रोचक ढंग से उन्हे संबंधित जानकारी देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।






पेट्रोल पम्प पर डकैती डालनें की योजना बनाने वाले चार आरोपी पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जें सें दो पिस्टल मय कारतूस, चाकू व लोहे की टामी जप्त




इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2018- शहर चोरी, लूट व डकैती की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा, क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 4 बदमाशों को हथियार सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम सें सूचना प्राप्त हुई कि गौमटगिरी तिराहे के पास खाली मैदान मे एक सफेद रंग की टाटा इण्डिगो ई.सी.एस. कार मे 06 लड़के बैठकर गांधी नगर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाने के विषय में बातचीत कर रहें है। पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करतें हुए मौकें सें आरोपी 1. अशोक पिता रामबाबु दीक्षित उम्र 47 साल निवासी 33, श्रीराम नगर, हवा बंगला थाना व्दारकापुरी इन्दौर 2- महेन्द्र पिता माधव गिरी जाति गोस्वामी 28 साल निवासी 220/4, नेहरु नगर थाना एमआईजी इन्दौर 3- पंकज पिता मनोहर लाल पाल जाति गड़रिया 40 साल निवासी 26, शिवलोक पार्क थाना राऊ इन्दौर 4-पंकज उर्फ भोला पिता रामचन्द्र भारव्दाज 32 साल निवासी सी. स्पेशल ,गांधी नगर इन्दौर को गौमटगिरी चौराहे के पास खाली मैदान, गांधी नगर इन्दौर से घेराबन्दी कर पकडा गया। अंधेरा का लाभ उठाकर संजय पिता रामरतन धुर्वे निवासी पंचायत क्षेत्र गांधी नगर तथा अजय सोनकर निवासी राऊ इन्दौर मौके से भाग गये, जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गये आरोपी अशोक के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय कारतुस के, पंकज उर्फ भोला के कब्जे से देशी पिस्टल, महेन्द्र गिरी से एक धारादार चाकू तथा पंकज पाल के कब्जे से एक लोहे की टामी मिली जिन्हें जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना गांधी नगर जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 374/18 धारा 399/402भा.द.वि. व 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया गया। आरोपी अशोक पिता रामबाबु के पूर्व में कुल 16 अपराध एंव भोला उर्फ पंकज के कुल 6 अपराध पंजीबद्ध है। पकडे गये आरोपियों को सक्रिया दिखाते हुये नही पकडा जाता तो यह कोई गम्भीर अपराध घटित कर देते।आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपी संजय धुर्वे व अजय सोनकर की तलाश की जा रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल, सउनि रामसेवक मीणा, सउनि रघुवीर सिह सिकरवार, प्र.आर. 2604 राजभान, प्र.आऱ. 2724 सत्यप्रकाश, आर. 3065 दिनेश मीणा व आर. 2826 विजय  वर्मा, आर. 2678 श्यामसुन्दर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।। पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य के लिए, टीम को 10,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 29 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 29 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहीकी गई।

02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विद्युत मंडल कार्यालय के सामनें मालवा मिल पक्की की चाल सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता सहदेव महार, अशोक पिता चुन्नीलाल बैरवा, लक्ष्मण पिता रामधन बैरवा, राजेश पिता रामनारायण बैरवा, नंदकिशोर पिता कल्याण बैरवा, राजेश पिता सुदामा जाटव और सुनील पिता चैनसिंह शेखावत, विजेंद्र पिता लक्ष्मण कुशवाह, त्रिलोकचंद्र पिता हुकुमचंद, दीपक पिता रामु जाट, पियुश पिता रामभरोसें को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5510 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को 11.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शकंर कालोनी सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गजराज पिता सरदार, रविंद्र पिता राधेश्याम, पंकज पिता कमल चौहान, राधेश्याम पिता नत्थुसिंह, नरेंद्र पिता राजू झुनवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 कों 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया नाका देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, धाकड सेरी देपालपुर निवासी दशरथ पिता राजाराम चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।



पेट्रोल पम्प पर डकैती डालनें की योजना बनाने वाले चार आरोपी पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जें सें दो पिस्टल, कारतुस व चाकु, लोहे की टामी जप्त



इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2018- शहर चोरी, लूट व डकैती की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के द्वारा थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम सें सूचना प्राप्त हुई कि गौमटगिरी तिराहे के पास खाली मैदान मे एक सफेद रंग की टाटा इण्डिगो ई.सी.एस. कार मे 06 लड़के बैठकर गांधी नगर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालनेकी योजना बनाने के विषय में बातचीत कर रहें है। पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करतें हुए मौकें सें आरोपी 1. अशोक पिता रामबाबु दीक्षित उम्र 47 साल निवासी 33, श्रीराम नगर, हवा बंगला थाना व्दारकापुरी इन्दौर 2- महेन्द्र पिता माधव गिरी जाति गोस्वामी 28 साल निवासी 220/4, नेहरु नगर थाना एमआईजी इन्दौर 3- पंकज पिता मनोहर लाल पाल जाति गड़रिया 40 साल निवासी 26, शिवलोक पार्क थाना राऊ इन्दौर 4-पंकज उर्फ भोला पिता रामचन्द्र भारव्दाज 32 साल निवासी सी. स्पेशल ,गांधी नगर इन्दौर को गौमटगिरी चौराहे के पास खाली मैदान, गांधी नगर इन्दौर में घेराबन्दी कर पकडा गया। एवं अंधेरा का लाभ उठाकर संजय पिता रामरतन धुर्वे निवासी पंचायत क्षेत्र गांधी नगर तथा अजय सोनकर निवासी राऊ इन्दौर मौके से भाग गये। पकड़े गये आरोपी अशोक के कब्जे से एक देशी पिस्टल लोहे मय कारतुस के, पंकज उर्फ भोला के कब्जे से देशी पिस्टल लोहे की, महेन्द्र गिरी से एक लोहे का धारादार चाकू तथा पंकज पाल के कब्जे से एक लोहे की टामी मिली जिन्हें जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना गांधी नगर जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 374/18 धारा 399/402भा.द.वि. व 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया गया। आरोपी अशोक पिता रामबाबु के पूर्व में कुल 16 अपराध एंव भोला उर्फ पंकज के कुल 6 अपराध पंजीबद्ध है। पकडे गये आरोपियों को सक्रिया दिखाते हुये नही पकडा जाता तो यह कोई गम्भीर अपराध घटित कर देते, आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपी संजय धुर्वे व अजय सोनकर की तलाश की जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य हेतू पुलिस अधीक्षक पश्चिम महोदय व्दारा पुलिस टीम को  10,000 रुपये की नगद पुरुष्कार करने की घोषणा की गई। 
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुश्री नीता देअरवाल, सउनि रामसेवक मीणा, सउनि रघुवीर सिह सिकरवार, प्र.आर. 2604 राजभान, प्र.आऱ. 2724 सत्यप्रकाश, आर. 3065 दिनेश मीणा व आर. 2826 विजय  वर्मा  आर. 2678 श्यामसुन्दर, की सराहनीय भूमिका रही।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 29 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 29 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहीकी गई।

02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विद्युत मंडल कार्यालय के सामनें मालवा मिल पक्की की चाल सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता सहदेव महार, अशोक पिता चुन्नीलाल बैरवा, लक्ष्मण पिता रामधन बैरवा, राजेश पिता रामनारायण बैरवा, नंदकिशोर पिता कल्याण बैरवा, राजेश पिता सुदामा जाटव और सुनील पिता चैनसिंह शेखावत, विजेंद्र पिता लक्ष्मण कुशवाह, त्रिलोकचंद्र पिता हुकुमचंद, दीपक पिता रामु जाट, पियुश पिता रामभरोसें को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5510 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को 11.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शकंर कालोनी सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गजराज पिता सरदार, रविंद्र पिता राधेश्याम, पंकज पिता कमल चौहान, राधेश्याम पिता नत्थुसिंह, नरेंद्र पिता राजू झुनवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2018 कों 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया नाका देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, धाकड सेरी देपालपुर निवासी दशरथ पिता राजाराम चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।