Saturday, January 6, 2018

फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को छः माह सें परेशान करनें वाला आरोपी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में,



इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि मै जिला आगर की रहनें वाली हुं, मै इन्दौर में रहकर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हू। मेरी पहचान फेसबुक के माध्यम से देवेन्द्र ठाकूर नाम के लडके से दोस्ती हुई इसके बाद हमारी बातचीत मोबाईल पर होने लगी। देवेंद्र द्वारा मुझे प्रपोज किया जिसे मैने मना कर दिया, इसके बाद देवेंद्र जबरदस्ती बात करने के लिए मुझ पर दबाव बनारहा है। व मेरे कुछ फोटों जो देवेंद्र के पास है जिसें देवेंद्र के द्वारा व्हाटसअप डी.पी बनाकर मुझे बदनाम कर रहा है। मेरे रिश्तेंदारों व भाईयों को मेरें चरित्र को लेकर अश्लील मैसेज कर रहा है व मेरे घर व कालेंज के चक्कर लगाता रहता है।

उक्त शिकायत पर व्ही केयर फॉर यू इन्दौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए उक्त अनावेदक देवेंद्र पिता विजय सिंह राजपुत उम्र 28 साल निवासी वार्ड न. 12 मकान न 114 शांति नगर सारणी थाना सारणी जिला बैतूल हाल मुकाम बबलु कौशल के मकान देवनगर अमलताश होटल के पीछे इन्दौर को पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपुर्णा के सुपुर्द किया गया है। पूछताछ पर देवेन्द्र ने बताया कि, मै मुल रूप सें बैतूल जिलें का रहने वाला हुं, और पिछले एक साल से इन्दौर मे रहकर ड्राइवरी कर रहा हु। मेरी पहचान आवेदिका सें फेसबुक के माध्यम से हुई थी। इसके बाद हमारी बातचीत होती थी मैने आवेदिका को शादी के लिए प्रपोज किया जिसे आवेदिका ने मना कर दिया। इसके बाद हमारी बातचीत बंद हों गई थी, मेरे पास आवेदिका कुछ फोटों की थी जिसे मैने अपनी व्हाटसअप डीपी बनाकर रखी थी।

कलेक्टर कार्यालय इंदौर के परिसर से मोबाईल फोन चुराने वाला आरोपी, चोरी के मोबाइल सहित क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, आरोपी कार्यालय परिसर में ही प्रायवेट कर्मचारी के रूप में करता था काम



इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे हो रही मोबाइल चोरीयो पर अंकुश लगाने हेतु, चोरी करने वाले बदमाशो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने कि लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कलेक्टर परिसर से मोबाईल चोरी होने कि घटना हो रही थी जिसके तारतम्य मे क्राईम ब्राँच टीम को सूचना मिली की थाना रावजी बाजार क्षेत्र मे एक व्यक्ति मोबाईल बेचने की फिराक मे घूम रहा है, सूचना की तस्दीक करते हुये थाना रावजी वाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी विशाल पिता विकास चौहान नि. 29 चन्द्रभागा मेन रोड भाट मोहल्ला इंदौर को पकडा जिससे मोबाईल सेमसंग गैलेक्सी ग्रेड नियो के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब न देकर, पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह कलेक्टर ऑफिस मे पटवारी श्री रामेश्वर उजले के पास कम्प्यूटर संबंधी कार्य करता था, जहां से आज से करीब आठ दस माह पूर्व कलेक्टर परिसर के रुम नं. जी 9 तहसील से आरोपी विद्गााल ने यह मोबाईल चुराया था, जो पटवारी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का था।
         आरोपी से विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह वर्ष 2008 से कलेक्टर आफिस मे डाटा इंट्री का कार्य करता था तथा वर्ष 2014 मे उसने डाटा इंट्री का कार्य छोड़कर पटवारी श्री रामेश्वर उजले के पास कम्प्यूटर का कार्य करने लगा पटवारी के कार्य हेतु वह कलेक्टर परिसर के रुम जी 9 तहसील मे कार्यालय मे आने जाने लगा तभी उसने मोका पाकर रुम नं. जी 9 से उक्त मोबाईल को चुराया था एवं आरोपी ने उस मोबाईल में लगी सिम तोडकर फेक दी थी एवं स्वयं की सिम नं. 9644444884 लगाकर इस्तेमाल कर रहा था और रुपयों की आवश्यकता होने के कारण आज यहामोबाईल बेचने की फिराक मे था।

         आरोपी विशाल चौहान के पास से जप्त मोबाईल सेमसंग गैलेक्सी ग्रेड नियो की रिपोर्ट थाना रावजी वाजार के अपराध क्रं. 89/17 धारा 380 भादवि का मश्रुका होने से आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना रावजी वाजार के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से कलेक्टर परिसर मे चोरी हुये मोबाईलों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

शौक के लिये गाड़ियां चुराने वाले दो वाहन चोर, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपियों से चोरी किया हुआ वाहन किया पुलिस ने बरामद



इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र (शहर) इन्दौर द्वारा शहर में बढ़ रही बाहन चोरी की आरदातों पर अंकुद्गा लगाने व चोरी गये वाहनों की पतासाजी किये जाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किा गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यम दिशा-निर्देश दिये गये।
        क्राईम ब्रॉच कि टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये इंदौर शहर मे अपने शौक को पूरा करने के लिये गाड़ी चुराने वाले दो वाहन चोरों 1- जितेन्द्र पिता स्व. मोहनलाल चोरसिया उम्र 19 साल निवासी बापू किराना के पास अखण्ड नगर एरोड्रम इंदौर 2- अमित उर्फ अम्मू पिता स्व. रमेश करोसिया उम्र 19 साल निवासी इंद्रा नगर चार खम्बे बाली गली इंदौर, को पकडा गया।
                 आरोपियों से पूछताछ करने पर, आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि वह मूल रुप से सीहोर जिले का रहने वाला है तथा यहां इंदौर में आरोपी का भाई पान की दुकान पर काम करता है। आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि  प्रकरण के अन्य आरोपी अमित करोसिया के साथ उसके घर जैसे संबंध है और अमित उसका अच्छा दोस्त है । आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि वह इंदौर में  अमित की मां के साथ मजदूरी करने जाता है चूॅकि आरोपी अमित की मां नगर निगम में झाडू लगाने का काम करती है। लेकिन मजदूरी करने से शौक पूरे नही होपाते थे इसलिये उसने अपने दोस्त अमित करोसिया के साथ मिलकर गाडी चुराने का प्लान बना लिया था।  आरोपी अमित करोसिया से पूछताछ में बताया कि उसके पिता जी नहीं है जबकि मां नगर निगम में झाडू लगाने का काम करती है आरोपी ने बताया कि  आरोपी जितेन्द्र चोरसिया बचपन का दोस्त है जोकि दोनों स्कूल में एक साथ पडते थे। आरोपी ने बताया कि इंद्रा नगर में खुद का मकान है  जहां वह निवास करता है। आरोपी अमित ने पूछताछ में आरोपी जितेन्द्र के साथ मिलकर शौक पूरा करने के लिये बाईक चुराने का प्लान किया था ।

                 आरोपियों ने बताया कि उन्होंनें पंचमूर्ति नगर राजनगर के पास इंदौर से एक बर्थडे पार्टी से मोटर साईकिल चोरी की थी जिसे राजमोहल्ला के पास गार्डन में खड़ी कर दी थी। बाद में दोनों आरोपी उस गाड़ी को बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसका सौदा कहीं नहीं हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर से दोंनों आरोपियों को गाडी़ पर बैठकर किले मैदान की तरफ घूमते हुये पाये जाने पर घेराबंदी की गई जिन्हें पकड़कर थाना चंदननगर के सुपुर्द किया गया।  आरोपियो के कब्जे से मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी-09/एनटी-7563 जप्त की गईहै। उक्त वाहन की तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि यह गाड़ी चोरी की है, जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाना चन्दननगर पर अपराध क्रमांक 6/18 धारा 379 भादवि पर दर्ज है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वाररातों व वाहनों तथा इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है,जिसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

प्रतिबंधित नशीली गोलियां बेचते हुए मिले, दो आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वाले वाले व इन अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा प्रतिबंधित नशीली गोलियों को बेचते हुए, दो आरोपियों पकङने में सफलता प्राप्त हुई।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये थाना प्रभारी चंदन नगर द्वारा अपनी टीम को कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। इसी दौरान पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को कल दिनांक 05.01.18 को रात्रि में मुखबिर के माध्यम से क्षेत्र में अवैध नशीली गोलियों के बेचने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में जानकारी एकत्रित की गयी तो, दस्तूर गार्डन के सामने रिंगरोड़ पर दो संदिग्ध जुबेर पिता इकबाल अहमद निवासी 27 कड़वाघाट इंदौर एवं आसिफ पिता गनी अब्दुल निवासी रानी पैलेसइंदौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से प्रतिबंधित नशीली गोलियों की 22 स्ट्रीप में करीब 330 गोलियां जप्त की गयी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों से उक्त गोलियां कहां से लाते थे आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि अशरफ अली अंसारी तथा उनि अक्ष्य खड़िया की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में  30 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 58 आरोपियों, इस प्रकार कुल 86 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जनवरी 2018 को 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रेवती सरकारी स्कूल के पीछे एवं बाणगंगा नाका सुलभ काम्पलेक्स के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 188 ग्राम रेवती पटेल कालोनी इंदौर निवासी सतवीर सिंह उर्फ लाली खालसा पिता संतोषसिंह खालसा एवं 113/4, स्कीम नं. 114 पार्ट-2 विजय नगर इंदौर निवासी प्रीतपालसिंह पिता त्रिलोकसिंह सिद्धू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1400 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।     
                पुलिस थाना विजय नगरद्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों 12.45 बजे, धाम मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 182 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी मो. अशफाक पिता मो. सरफराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों 14.00 बजें, नर्सरी कालोनी इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलेंं, गोकुल सिंह पिता आनंद सिंह राठौर, प्रकाश पिता भगवान सिंह परिहार, भगवान सिंह पिता दल्लू सिंह, शांतिलाल पिता अर्जुंन चौहान तथा उमराव पिता गुरमुख चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।     
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों 23.00 बजें, गोमा की फेल, सांई मंदिर के पास मेला ग्राउण्ड इंदौर से खिलौने की सामग्री से हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलेंं, कालू पिता प्रेमनारायण रायकवार, प्रदीप पिता रामचंद्र लालवानी, संजय पिता प्रभु विरला, शुभम पिता दिलीप तोमर तथा विजय पिता कालू रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व अन्य जुआ संबंधीउपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जनवरी 2018 को 06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही कीगयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीत नगर इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलेंं, मनोज पिता पांडु सेन, गजानंद पिता चम्पालाल सांवले तथा अखिलेश पिता कमल पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1580 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।      
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों 00.10 बजे, भिश्ती मोहल्ला नाले के किनारे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलेंं, इमरान पिता अब्दुल अजीज, सलमान पिता युसुफ, शकील उर्फ गोलू पिता इस्माईल खान, मो. वसीम पिता मो. सलीम, यासीन पिता युनुस तथा शाहिद पिता मो. सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 10 हजार 700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।