Wednesday, January 17, 2018

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराध एवं बैंकिग फ्रॉड के संबंध में ली गयी, बैंक अधिकारियों के साथ बैठक इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2018- वर्तमान समय में शहर में बढते साइबर अपराध एवं बैंकिग फ्रॉड संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री मो0 युसुफ कुरैशी की विशेष उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा शहर की प्रमुख बैंकों (एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बीओआई बैंक, सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, कारपोरेशन बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक, आदि बैंको) के नोडल अधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य शहर में बढ रहे साइबर अपराधों व बैकिंग फ्रॉड की वारदातों पर अंकुश लगानें के लिये, पुलिस के साथ बैंको की भागीदारी तय कर, आपसी सामन्जस्य के साथ कार्यवाही कर इस प्रकार के अपराधों पर नियत्रंण करना है। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री कुरैशी द्वारा इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिये पुलिस के सहायोग हेतु, बैंको को निम्न बातों का ध्यान रखा जाना चाहिये, बताया गया- • खाता खोलते समय दस्तावेजों का वेरिफिकेशन बैंक के किसी अधिकारी द्वारा किया जाना चाहिये। • बैंको व एटीएम में लगे हुये सीसीटीवी कैमरों का मेन्टेनेंस समय-समय पर व नियम से हो साथ ही एटीएम व बैंको में सिक्यूरिटी गार्ड भी आवश्यक रूप से रखा जाना चाहिये। • बैंको द्वारा ग्राहको को समय-समय पर ऑनलाइन फ्राड से संबंधित जानकारी दी जाये तथा ट्रांजेक्शन आदि के समय ध्यान रखने वाली बातों को पोस्टर, पम्पलेट्‌स व फोन व मैसेज के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक किया जाना चाहिये। • बैंको द्वारा इस तरह के फ्रॉड व अपराधों के संबंध में कार्यवाही हेतु एक अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाना चाहिये। • बैंको द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल यूसेज की सुविधा दी जाती है जिसकी जानकारी ग्राहक को नहीं होती है एवं कार्ड पर इंटरनेशनल यूसेज होने पर ओटीपी नंबर की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे साइबर अपराधी आसानी से अपराध घटित कर देते हैं। बैंको द्वारा यह सुविधा ग्राहकों के निवेदन पर ही चालू करना चाहिये। • बैंको द्वारा समय-समय पर बढते हुये साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी खाताधारकों को देते रहना चाहिये एवं इस संबंध में बैंको में शिविर का आयोजन कर खाताधारकों को जागरूककरना चाहिये। • इस प्रकार के अपराधों के घटित होने पर, पुलिस द्वारा किये जा रहे अनुसंधान हेतु, बैंको से चाही गयी जानकारी व सहयोग आसानी व त्वरित रूप से उपलब्ध होना चाहिये, जिससे पुलिस अपराधी तक पहुंच सके और आम नागरिकों के साथ होने वाले उक्त फ्रॉड से उन्हे बचाया जा सके। बैठक में पुलिस अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों द्वारा आपस में सामन्जस्य स्थापित कर, निरंतर रूप संपर्क में रहते हुए कार्यवाही कर, इस प्रकार के अपराधों के नियत्रंण में कंधे से कंधा मिकाकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।



इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2018- वर्तमान समय में शहर में बढते साइबर अपराध एवं बैंकिग फ्रॉड संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री मो0 युसुफ कुरैशी की विशेष उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा शहर की प्रमुख बैंकों (एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बीओआई बैंक, सेंट्रल बैंक,  केनरा बैंक, कारपोरेशन बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक, आदि बैंको) के नोडल अधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य शहर में बढ रहे साइबर अपराधों व बैकिंग फ्रॉड की वारदातों पर अंकुश लगानें के लिये, पुलिस के साथ बैंको की भागीदारी तय कर, आपसी सामन्जस्य के साथ कार्यवाही कर इस प्रकार के अपराधों पर नियत्रंण करना है।
                उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री कुरैशी द्वारा इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिये पुलिस के सहायोग हेतु, बैंको को निम्न बातों का ध्यान रखा जाना चाहिये, बताया गया-
·         खाता खोलते समय दस्तावेजों का वेरिफिकेशन बैंक के किसी अधिकारी द्वारा किया जाना चाहिये।

·         बैंको व एटीएम में लगे हुये सीसीटीवी कैमरों का मेन्टेनेंस समय-समय पर व नियम से हो साथ ही एटीएम व बैंको में सिक्यूरिटी गार्ड भी आवश्यक रूप से रखा जाना चाहिये।

·         बैंको द्वारा ग्राहको को समय-समय पर ऑनलाइन फ्राड से संबंधित जानकारी दी जाये तथा ट्रांजेक्शन आदि के समय ध्यान रखने वाली बातों को पोस्टर, पम्पलेट्‌स व फोन व मैसेज के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक किया जाना चाहिये।

·         बैंको द्वारा इस तरह के फ्रॉड व अपराधों के संबंध में कार्यवाही हेतु एक अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाना चाहिये।

·         बैंको द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल यूसेज की सुविधा दी जाती है जिसकी जानकारी ग्राहक को नहीं होती है एवं कार्ड पर इंटरनेशनल यूसेज होने पर ओटीपी नंबर की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे साइबर अपराधी आसानी से अपराध घटित कर देते हैं। बैंको द्वारा यह सुविधा ग्राहकों के निवेदन पर ही चालू करना चाहिये।

·         बैंको द्वारा समय-समय पर बढते हुये साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी खाताधारकों को देते रहना चाहिये एवं इस संबंध में बैंको में शिविर का आयोजन कर खाताधारकों को जागरूककरना चाहिये।

·         इस प्रकार के अपराधों के घटित होने पर, पुलिस द्वारा किये जा रहे अनुसंधान हेतु, बैंको से चाही गयी जानकारी व सहयोग आसानी व त्वरित रूप से उपलब्ध होना चाहिये, जिससे पुलिस अपराधी तक पहुंच सके और आम नागरिकों के साथ होने वाले उक्त फ्रॉड से उन्हे बचाया जा सके। 

बैठक में पुलिस अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों द्वारा आपस में सामन्जस्य स्थापित कर, निरंतर रूप संपर्क में रहते हुए कार्यवाही कर, इस प्रकार के अपराधों के नियत्रंण में कंधे से कंधा मिकाकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।

अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया



इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रॉच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों को समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
                                क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करनें वालें आरोपियों पर त्वरीत कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच इंदौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है एवं टीम को यह निर्देद्गा दिये गये कि इंदौर शहर में मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों के बारे मे सूचनायें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जावे। क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना रावजीबाजार क्षेत्र में होमगार्ड कार्यालय के पीछे सार्वजनिक स्थान पर स्मैक पीने वालो का जमावड़ा बना रहता है। उक्त सूचना पर से क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना रावजी बाजार के साथ संयुक्त कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले अमित मराठा पिता बाबूराव मराठा उम्र 32 साल निवासी 33/1 सुनार की बगिया मोती तबेला इंदौर को पकडा़ गया। जिसके पास छः स्मैक की पुड़िया मिली। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह उज्जैन आगर के निवासी शेरू भाई नामक व्यक्ति से स्मैक खरीदता है एवं स्वयं स्मैक का सेवन करने के अलावा उक्त स्मैक की एक पुड़िया को करीब 400 रूपये में परिचितों को बेचता है।

          पुलिस टीम द्वारा आरोपी से इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है इस संबध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ कर अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

अवैध रूप से गांजे की बिक्री करने वालें एक आरोपी पुलिस थाना भवंरकुआं की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर श्री बसंत मिश्रा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी भवंरकुआ श्री शिवपालसिंह कुशवाह व उनकी टीम द्वारा 1 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना भवंरकुआ पर दिनांक 16.01.17 को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सांवले रंग का जिसकी उंचाई लगभग पौने छः फीट की है। प्रतिक्षा ढाबे के सामनें खाली मैदान मे एक सफेद रंग की बोरी लिए हुए है, जिसमें अवैध मादक प्रदार्थ गांजा रखें हुए है। उक्त सुचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचें जहा पर एक व्यक्ति खडा मिला, जोपुलिस टीम कों देखकर इधर-उधर देखनें लगा तथा पुलिस का ध्यान भटाकनें लगा, जिसें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम कान्हा पिता देवचंद बलाई उम्र 25 साल निवासी राहुल गांधी नगर इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 1 किलो 450 ग्राम सुखा गांजा जप्त किया गया। पुलिस थाना भवंरकुआं पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 42/18 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य पुछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवंरकुआं श्री शिवपालसिंह कुशवाह, सउनि रमेश सिंह कुशवाह, प्र.आर. 165 सुमेरसिंह, आर 3068  प्रदीप, आर 583 जितेंद्रसिंह परमार की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही।

अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 05 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे



इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।

                उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 16.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत लोहा मंडी गुमटी की आड देवास नाका से अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें, 11/19 विजय नगर के पीछे इन्दौर निवासी अजय पिता मोतीलाल भदौरिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके पास सेएक ब्राउन शुगर की पुड़िया, दो सिगरेट व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
                इसी प्रकार पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दरगाह ग्राउंड खजराना से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे नशा करते हुए मिलें 80 हीना कालोनी खजराना इन्दौर निवासी रईस उर्फ घोडा पिता मो. रफीक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम, व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
                इसी प्रकार पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत बाणगंगा नाका के पास से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे नशा करते हुए मिलें 210/2 बाणगंगा इन्दौर निवासी सजंय पिता लक्ष्मीनारायण मौर्य को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम,व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
                इसी प्रकार पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत नरसिंह मंदिर के पीछे दिवार के पास से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे नशा करते हुए मिलें 9/2 हरसिद्धी इन्दौर निवासी विक्की उर्फ माडल पिता शिवबहादुर रघुवंशी और 30 कोयला बाखल पंढरीनाथ इन्दौर निवासी जीतु पिता अशोक गुजरा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम, व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


                पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 56 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 36 आरोपियों, इस प्रकार कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को 13 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 कों 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सबनीश बाग शिव मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, समीर पिता कमाल बेग, हारून पिता जाकिर खान, अरबाज बेग पिता रहीम बेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 कों18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमनाथ की जुनी चाल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोज पिता बाबूलाल शाक्यवार, मुकेश पिता सत्यनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 कों 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोलंकी पान सदन के सामनें छोटी खजरानी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आई 544 एमआईजी इन्दौर निवासी अंकुश पिता आनंद राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।       
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 कों 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के पीछे कल्याण मिल मैदान मे कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धीरू पिता हरविलास भदौरिया, ईश्वर पिता मुन्नालाल मुखशिया, देवेंद्र पिता अशोक चौधरी, प्रदीप पिता विजयसिंह जगरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।    
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 कों 18.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुखलिया गांव इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय पिता अनारसिंह चौहान, राजा पिता अनारसिंह चौहान, महेश पिता रामसिंह तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 960 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।    
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 कों 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग सुखलिया इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 101 सुखलिया गांव इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता बंशीलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 800 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब/भांग सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 जनवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 131 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी अरूणउर्फ पकंज पिता ग्यारसीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।  
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरविंदो अस्पताल के सामनें इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भागिया काकड इन्दौर निवासी राजेश पिता बालुजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिल अनाज मंडी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास और नंदानगर इंदौर से अवैध शराब/भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 270 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी लखन पिता सुंदरलाल माथनें और 171 नंदानगर इन्दौर निवासी लोकेश पिता प्रहलाद सेन और जानू पिता भुरिया और ओमप्रकाश पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक केन अवैध शराब व 29 किलोग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।     
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुतार गली नगर निगम रोडइंदौर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 99 शाइन नगर मूसाखेडी इन्दौर निवासी सोनू उर्फ टिटू पिता शिवराम खेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



02 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को 02 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिसद्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2018-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रीराम नगर चौराहा छोटा बांगडदा रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 129 गरीब नवाज कालोनी दरगाह के पास इन्दौर निवासी अंतिम पिता मदनलाल बेने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को 17.55 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आर टी ओ मेन रोड केशरबाग इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 258 बाबू घनश्याम दास नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता चुन्नीलाल ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।