Sunday, January 21, 2018

अवैध मादक पदार्थों की तस्कर महिला, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपिया के कब्जे से 2,50,000/- रूपये कीमत की अवैध ब्राउन शुगर बरामद।



इन्दौर- दिनांक 21 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों व तस्करों तथा इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक  पश्चिम श्री विवेक सिंह तथा अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा एक महिला आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की हैं1
  पुलिस थाना चंदन नगर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गणेश नगर की रहने वाली सलमा नाम की महिला अपने पास कपड़े की थैली में ब्राउन शुगर लेकर बैचने के लिये जिला अस्पताल के मेनगेट के पास धार रोड़ इंदौर पर किसी को डिलेवरी देने के लिये खडी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की महिला जिला अस्पताल मेनगेट के पास धार रोड़ इंदौर पर खडी दिखी जिसके हाथ में थैली थी। महिला पुलिस टीम को देखकर भागने लगी जिसे महिला बल की मदद से पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम सलमा बी पति गुलाम मोहम्मद निवासी खजराना हाल गणेश नगर इंदौर का होना बताया। जिसके हाथ में ली हुई थैली चेक करने पर थैली में कागज की 11 नग पुडिया मिली जिन्हे खोलकर चेक करने पर ब्राउन शुगर पावडर होना पाया। पुलिस टीम द्वारा आरोपिया सलमा बी के कब्जे से 11 ग्राम मादक प्रदार्थ ब्राउन शुगर जिसकी इंटर नेशनल मार्केट में  2,50,000/-रूपये कीमत का जप्त कर  आरोपियों के विरूध्द  8/21 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।  महिला आरोपी सलमा बी इंदौर शहर की कुख्यात मादक प्रदार्थ तस्कर है जो पूर्व में खजराना में निवासरत रही है जिसके विरूध्द थाना खजराना इंदौर में मादक प्रदार्थ तस्करी के कई प्रकरण पंजीबध्द हो चुके है। सलमा के विरूध्द कुल एक दर्जन के करीब अपराध इंदौर शहर में पंजीबध्द है।  
   उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.अशरफ अली अंसारी , उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, उनि. अक्षय खडिया, प्रआर. राकेश सिंह , प्रआर. अनिता डामोर आर. आरिफ खान, आर. संजीव शर्मा की सराहनीय व महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।


अवैध माद्‌क पदार्थो के खिलाफ इंदौर पुलिस द्वारा जारी अभियान के अंतर्गत गांजा बेंचने वाला क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र शहर इंदौर द्वारा चलाए जा रहे अवैध माद्‌क पदार्थ के विक्रय करने वाले आरोपियों कि धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था जो अति. पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच निरी. अनिल सिंह चौहान को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये थे। जो क्राइम ब्रांच एवं थाना सिमरोल की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.01.18 को शनि मंदिर के सामने सिमरोल थाना क्षेत्र मे आरोपी चेतराम पिता रतनलाल मीणा निवासी बाई ग्राम सिमरोल को उसकी दुकान के सामने गांजा बेंचते हुए पकडा गया। जिसके कब्जे से अवैध गांजे की पुडियां जप्त की गयी है।

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी अपनी दुकान के सामने अवैध रूप से गांज रखकर गांजे की पुडियां बनाकर बेंचता था। आरोपी चेतराम पिता रतनलाल मीणा नि.वाई ग्राम सिमरोल के विरूध्द थाना सिमरोल में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। आरोपी चेतराम से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, कि वह यह माद्‌क पदार्थ कहां से लाता है। आरोपी द्वारा अवैध माद्‌क पदार्थ बेचकर युवा पीडी को नशे की लत में डालकर, नशा करने वालो द्वारा शहर में अपराध घटित करने वालो पर पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही से अंकुश लगेगा। साथ ही गिरफ्तार शुदा व्यक्ति से पूछताछ पर बडे पैमाने पर अवैध माद्‌क पदार्थ बेंचने वालो का खुलासा होने की संभावना है।

थाना-एम.आई.जी. क्षेत्र से अवैध ब्राऊन शुगर के साथ बदमाश क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2018- पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौरशहर व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वालो आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
जिस पर क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना एम.आई.जी. द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर से अवैध रुप से ब्राउन शुगर की बिक्री व सेवन करने वाले आरोपी आनंद पिता अयोध्या प्रसाद यादव, उम्र-39 साल, निवासी- 39 शिवशक्ति नगर, इन्दौर को पकडा । आरोपी के 02 भाई है, जिनका नाम राजेन्द्र यादव व हेमन्त यादव है । हेमन्त यादव प्रोपर्टी का काम करता है, जो कि परदेशीपुरा का कुखयात गुंडा व इस पर कई प्रकरण पंजीबद्ध है ।

आरोपी ने पुछतांछ में बताया कि वह करीब 02-03 वर्ष से ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा है । आरोपी की दोस्ती अनिल नाम के लडके से ब्राउन शुगर पीते समय हुई थी जिसने आरोपी को भाऊ नाम के व्यक्ति से मिलवाया था। आरोपी 350/-रूपये प्रति नगकी दर से ब्राउन शुगरकी पुडीया खरीदता है। आरोपी कुछ पुडीया पी जाता है व कुछ पुडिया को 500/- रूपये की दर से अपने खास मित्रों को पीने के लिए बेंच देता हैं। आरोपी आस्था टाकीज के पास थाना-एम.आय.जी. क्षेत्र में ब्राउन शुगर अवैध रुप से बेच रहा था तभी क्राईम ब्रांच व थाना-एम.आय.जी. की टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकडा व उसके पास से ब्राउन शुगर की 04 पुडिया जप्त की। जिस पर आरोपी के विरूध्द थाना-एम.आई.जी. में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

इंदौर क्राईम ब्रांच की बड़ी सफलता- लाखों रूपये लूट की नीयत से रात्रि में हॉस्पिटल में घुसकर महिला पर प्राण घातक हमला करने वाले, दोनों आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, डॉ. रवि वर्मा की भतीजी राजश्री वर्मा पर आरोपियों ने लूट की नियत से किया था प्राण घातक हमला



इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर में मिनेष हॉस्पीटल, नेमावर रोड साजन नगर, इन्दौर की तीसरे मंजिल पर घुसकर लाखों की लूट की नीयत से अज्ञात बदमाशों द्वारा राजश्री वर्मा पर किए गए प्राणघातक हमले के आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच, इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों को पतारसी व गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यावाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम एवं पुलिस थाना संयोगितागंज की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना-संयोगितागंज केअपराध क्रमांक-20/18 धारा-307, 34 भादवि के अज्ञात आरोपियों की पतारसी जा रही थी, इसी दौरान राजश्री वर्मा के बयान क्राईम ब्रांच के अधिकारियों द्वारा लेने पर, घायल महिला द्वारा दो व्यक्तियों का होना एवं आरी टाईप का चाकू से गला रेतने की कोशिश आरोपियों द्वारा किया जाना बताया था। इसी बात पर टीम द्वारा गोपनीय व अलग-अलग तरीकों से तथा घटनास्थल क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की अवलोकन करने से ज्ञात हुया कि दो व्यक्ति रात्रि में उस क्षेत्र में घूमते दौड़ते दिखे जिन्हें बारीकी से चिन्हित कर इस संबंध में जानकारी जुटाई गई। राजश्री पर हुए सनसनीखेज प्राणघातक हमले के अज्ञात आरोपियों की पतारसी करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम घटना के दोनों आरोपियों को पकड़ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। प्रकरण में दोनों आरोपियों 01. रूपेश पिता ओमप्रकाश जाट उम्र 22 साल निवासी-ग्राम काटकूट थाना बलवाड़ा जिला खरगोन हाल मुकाम - पंवार मल्टी राधास्वामी नगर इन्दौर 02. धीरज पिता जगदीश जाट उम्र 20 साल निवासी - ग्राम काटकूट थाना - बलवाडा जिला - खरगोन हाल मुकाम - शंकर सेन का मकान, 60 फिट रोड, द्वारिकापुरी, इन्दौर को टीम द्वारा पतासाजी केबाद, घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये आरोपियों ने पूछतांछ में बताया कि आरोपी रूपेश जाट का भाई दीपक जाट पूर्व में मिनेष हॉस्पीटल में नौकरी करता था, आरोपी रूपेश जाट दवा बजार में काम करता है एवं धीरज जाट वैष्णव कॉलेज में एडी. वीटी. का प्रथम वर्ष का छात्र है। आरोपी रूपेश जाट उसके भाई दीपक को खाना देने जाता था, जिस कारण रूपेश जाट का आना -जाना हॉस्पिटल में लगा रहता था । आरोपी रूपेश को यह जानकारी थी कि दोनो हॉस्पीटल से आये हुए रूपये राजश्री के पास ही रहते है, एवं राजश्री का कमरा आरोपी रूपेश जाट ने अच्छे से देखा हुआ था। रूपेश जाट एक बार अपने भाई को खाना देने आया था तब राजश्री के कमरे का बल्ब फ्यूज होने पर कमरे का बल्ब भी रूपेश से बदलवाया था, रूपेश को यह भी जानकारी थी कि राजश्री उस कमरे में अकेली सोती है।
रूपेश जाट को यह ज्ञात था की हॉस्पिटल में आने -जाने वाले संपूर्ण रास्तों पर कैमरे लगे हैं यदि कोई भी व्यक्ति आता-जाता है, तो कैमरों में कैद हो जायेगा। इस प्रकार की सभी जानकारी एकत्रित कर आरोपी ने अपने साथी एवं उसी के गांव के रहने वाले सहआरोपी धीरज को बताया कि ऊपर तीसरेमाले पर डॉ. वर्मा का परिवार रहता हैं। डॉ. रवि वर्मा के दो हॉस्पिटल हैं। एक हॉस्पीटल दुधिया गांव के पास एनर्जी हॉस्पीटल एवं दूसरा हॉस्पीटल नेमावर रोड पर मिनेष हॉस्पीटल है। दोनो हॉस्पिट का लाखों का कलेक्शन वहाँ के स्टाफ द्वारा राजश्री के पास जमा किया जाता है। रूपेश जाट ने लूट करने की नीयत से अपने साथी धीरज जाट के साथ मिनेष हॉस्पीटल के ऊपर डॉ. वर्मा के घर लूट करने की योजना बनाकर घर से ही दो जोड़ हाथ के ग्लब्स लिए व एक धारदार चाकू लेकर दोनो ने पहले रूपेश के कमरे पर बाद में साजन नगर अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब पी, इसके बाद दिनांक 13.01.2018 को रात्रि करीब 11.50 बजे दोनो मिनेष हॉस्पीटल पहुंचे, जहाँ पर दोनों ने हाथ में ग्लब्स पहने फिर मकान के पास लगे पेड़ को पकड़ कर लोहे के चद्दर पर चढे़, उसके बाद पाईप को पकडकर तीसरे माले पर डॉ. वर्मा के घर पहुंचे। वहॉ पहुंच कर रूपेश ने हाथ से दरवाजा खटखटाया तब कोई नहीं आया, फिर इन्होंने डोर - बेल बजाया, राजश्री ने दरवाजा खोला, राजश्री के दरवाजा खोलते ही अरोपी धीरज जाट ने राजश्री का हाथ पकडकर बेड पर ले जाकर पटक दिया व उसका पीठ पर बैठकर उसका मुँह दबाकर उसके गलेपर चाकू लगा दिया तभी राजश्री की दादी माँ ने अवाज लगाई, जिसके कारण धीरज ने राजश्री के गले पर 05 से 06 बार धारदार चाकू से वार किए, जिससे उसके गले से खून बहने लगा। दादी की आवाज सुनकर दोनो घबराकर घर से बाहर निकल आए, बाद दोनों आरोपी जिस रास्ते से हॉस्पीटल की तीसरी मंजिल पर आये थे उसी रास्ते से वापस कूद कर भाग गए।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में कड़ी मेहनत से कार्य कर आरोपी द्वारा उपयोग किया गया धारदार चाकू एवं पहने हुए कपडे बरामद किए गए है। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों के बारे में पूछतांछ की जा रही। पूछतांछ में अन्य आरोपियों के नाम ज्ञात होते है, तो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की कार्यवाही की जावेगी।

उक्त उल्लेखनीय कार्य करने वाली टीम की सराहना व प्रशंसा करते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा, टीम को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।




अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 04 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे



इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीअवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।

                उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 20.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत पटेल प्रतिमा चौराहे के सामने हुनमान मंदिर के पास एवं मधुर कोरियर की गली गणेश मंदिर के पास से अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर नशा करते हुए मिलें, राहुल पिता राजेश हार्डिया एवं ब्रह्‌मचारी कंपाउण्ड छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी राजा पिता रमेश सिसौदिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक एक ब्राउन शुगर की एक पन्नी, पाईपनुमा फ्वाईल व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों आरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
               
इसी प्रकार उक्त अभियान के तहत कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना केआधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत नेहरू नगर गली नं. 34 के बीच दीवार की आड़ में अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर नशा करते हुए मिलें, 314 लाला का बगीचा इंदौर निवासी दीक्षांत उर्फ चिंटू पिता रमेश वर्मा तथा बैरवा समाज धर्मशाला के पीछे नेहरू नगर से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे का नशा करते हुए मिलें, 152/1 नेहरू नगर इंदौर निवासी प्रवीण पिता दयाराम कोरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक एक ब्राउन शुगर की एक पन्नी, पाईपनुमा फ्वाईल तथा अवैध गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों आरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 66 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 36 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 30 आरोपियों, इस प्रकार कुल 66 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को 06 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2018 कों 23.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आर्य समाज मंदिर के पास भागीरथपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 883 भागीरथपुरा इंदौर निवासी राजेश पिता रामेश्वर सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 940 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।            
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 20जनवरी 2018 कों 21.05 बजे, मंगल सिटी माल के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, करोल बाग इंदौर निवासी दिलीप तिपा गिरराज सोनी, 14/19 नेहरू नगर इंदौर निवासी विक्रम पिता राधेश्याम लाटा तथा आनंद नगर निवासी भीम पिता औंकारलाल जैयसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 8000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 जनवरी 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना एवं चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना निवासी संजू बाई पति रामकिशन तथा पटेल नगर खजराना निवासी रमाबाई पति जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

10 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 45 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 45 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2018-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2018 कों 17.25 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर मंदिर के पास सेसट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मालवीय नगर हरनियाखेड़ी इंदौर निवासी बद्रीलाल पिता सिंगलाय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 570 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।           
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 जनवरी 2018- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पिवड़ाय से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पिवड़ाय निवासी संतोष पिता पूनमचंद बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18000 रूपयें कीमत की 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के सामने सिरपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, धरावरा धाम थाना बेटमा इंदौर निवासी दिलीप पिता श्यामलाल चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1580 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2018-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईटी पार्क चौराहा ऑटो स्टेण्ड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम नेवरी जटवाड़ा थाना देपालपुर इंदौर निवासी सुरेश पिता बापू सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।