Thursday, February 1, 2018

थाना आजादनगर पर गुंडा अभियान के तहत 20 संदिग्ध बदमाश धराये।


इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 
उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे के निर्देशन में थाना आजाद नगर पर टीम बनाकर संदिग्धों की धरपकड़ की गई जिसमें गुंडे-बदमाशों को चेक किया गया  जिसमें 11 गुंडे-बदमाशों को  पकड़ कर थाने लाएं, जिसमें  क्षेत्र में  कुख्यात  अमित काला  जिस क्षेत्र में  अवैध गांजा बेचने की शोहरत है  अजय उर्फ अज्जू, फिरोज, कुलदीप इन सभी पर शहर के विभिन्न स्थानों में अनेकों अपराध दर्ज हैं साथ ही साथ क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ बेचने व नशा करने वाले नशा करने वाले के केस नंबर 35/18 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट मैं फरार आरोपी वसीम उर्फ बाबा के घर पर दबिश दी गई तो वह घर के पिछवाड़े में जुआ खेल रहा था सकरी गलियों का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है नशाखोरी के अन्य स्थानों पर भी दबिश देकर  कुल 11  नशाखोरो की धरपकड़ की गई, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो को बेचने व नशा खोरी करने इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

लुट के प्रकरण में फरार चल रहे ईनामी आरोपी पुलिस थाना तुकोंगज की गिरफ्त में


इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018- शहर में पंजीबद्ध विभिन्न प्रकारणों में फरार चल रहे ईनामी आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पुर्व के निर्देश में पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा दो ईनामी आरोपियों को पकडनें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 29.12.2017 को फरियादी स्वर्णिम पिता रविशंकर सोनी उम्र 30 साल निवासी 36 आजाद नगर इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि तीन अज्ञात बदमाशो ने लेंटर्न चौराहे पर उससे एक हजार रूपये नगदी व पर्स छीन कर ले गये उक्त  रिपोर्ट पर से पुलिस थाना तुकोगंज पर अपराध क्रमांक 651/2017 धारा 392 भादवि का अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 30.12.2017 को बदमाश गणेश पिता राजूप्रधान निवासी हेमल्टन रोड इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं नगदी 500/रूपये जप्त किये गये तथाबदमाश से अन्य साथियो के बारे मे पुछताछ कि गई तो राकेश भोई निवासी नई जीवन की फेल तथा बल्लू उर्फ अल्ली निवासी नई जीवन की फेल होना बताया, जिनकी काफी तलाश की गई परन्तु पता नही चला। आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व द्वारा 5000/रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। 

दिनांक 31.01.2018 को पुलिस थाना तुकोगंज पर मुखबिर से सूचना मिली की धोबी घाट न्यू पलासिया इंदौर पर फरार बदमाश राकेश भोई एवं अल्ली दोनो किसी अपराध को घटित करने के उद्‌देश्य से खडे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा धोबी घाट पहुचकर दोनो आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. राकेश पिता बेजनाथ रायकवार निवासी नई जीनव की फेल तथा 2. बल्लू उर्फ अल्ली पिता रमेश मराठा निवासी नई जीवन की फेल इंदौर का होना बताया। आरोपियों से मोटर सायकल के संबंध मे पता करनें पर कोई कागजात होना नही बताया। उक्त बदमाशो को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध मे पुछताछ करनें पर उनके द्वारा घटना कारित करना बताया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश राकेश भोई से लूटे गये रूपये बरामदकिये गये। तथा बदमाशो से पकडी गई मोटर सायकल के संबंध मे पता करने पर थाना एमआईजी क्षैत्र से चोरी करना कबुल किया गया जो थाना एमआईजी पर अपराध क्रमांक 39/18 धारा 379 भादवि मे चोरी का होने पाई गई। आरोपियों सें अन्य वारदातो के संबंध मे पुछताछ करने पर थाना तुकोगंज क्षैत्र से एक मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन की चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया जाना कबुल किया जो बदमाशो से बरामद किया गया है।

फ्रेंचाईजी दिलानें के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी करने वाला आरोपी पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018- शहर में लोगो को नौकरी व फ्रेंचाईजी दिलानें के नाम पर धोखाधडी करने वालें आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक आरोपी को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना तुकोगंज पर फरियादी संगीत पंथ पिता सुनील पंथ निवासी 57 चंद्रलोक कालोनी पलासिया इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि थाना तुकोगंज क्षेत्र स्थित संगीता इंटरप्राइजेस, 9/2 साउथ तुकोगंज, 103 रायल स्टेट बिल्डिंग व 109 रायल रत्न  बिल्डिंग एमजी रोड, इन्दौर के डायरेक्ट अनूज भूमिया उर्फ शर्मा ने पेटीएम की फ्रेंचाईजी देने के लिये मुझ से 30000/-रुपये नगद लेकर, फ्रेंचाईजी ना देकर उसके साथ धोखाधडी की है। साथ ही साथ उक्त व्यक्ति के द्वारा करीबन 40-50 लडके-लडकियों को नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्यकेव्यक्ति से 5-10 हजार रुपये लेकर उन्हे नौकरी ना दिलाकर बेईमानीपूर्वक अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से फरियादि एवं कर्मचारियो के साथ लाखो रुपये की धोखाधडी की है। फरियादी संगीत पंथ की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 63/2018 धारा 420-406 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान कंपनी के डायरेक्टर आरोपी अनूज भूमिया उर्फ शर्मा पिता रमेशचंद भूमिया निवासी 40-ए स्वामी दयानंद नगर, माणिकबाग रोड इन्दौर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय किया गया, जहां पर से आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।

जिलाबदर बदमाश पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिए क्षेत्र के बादमाशों/गुंडो पर सतत निगाह रखी जा कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक जिलाबदर बदमाश को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 01.02.18 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिलाबदर बदमाश सुनील उर्फ लंगडा पिता हनुमान प्रसाद पाटीदार उम्र 28 वर्ष पता 39/2 गोमा की फेल इन्दौर को श्रीमान जिलादण्डाधिकारी महोदय, इन्दौर के आदेश क्रमांक/14/निष्कासन/री/एडीएम/18 दिनांक 22.01.2018 के पालन मे दिनांक 28.01.18 से 06 माह के लिये इन्दौर जिले के सीमावर्ती जिला धार, खरगौन, खण्डवा, देवास, उज्जैन से निष्काषित किया गया था, जो उसके द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में घुम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना तुकोगंज की पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर बदमाश सुनील उर्फलंगडा को थाना क्षेत्र स्थित गोमा की फेल कोरी धर्मशाला के पास इन्दौर से पकडा गया, जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 65/18 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था अधिनियम 1990 के तहत कार्यवाही की जाकर बदमाश को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव, आर. 2068 रविन्द्र ठाकुर व आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

रेल्वे टिकीट बुकिंग की एजेंसी दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर फरार हुआ आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आरोपी वर्ष 2016 से चल रहा था फरार


 इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018- शहर में धोखाधडी कर फरार चल रहे ईनामी आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राइम बा्रंच इन्दौर की पुलिस टीम द्वारा अपराध शाखा इंदौर के अप क्र 02/16 धारा 419,420 भादवि एवं 66 आईटी एक्ट के आरोपी शेखर पोतदार पिता ओंकार प्रसाद पोतदार निवासी एमआईजी 1,10/158 हुडको कालोनी जरीपटका नागपुर महाराष्ट्र की पतारसी की जा रही थी। उक्त आरोपी शेखर द्वारा इंदौर निवासी रज्जन वर्मा के साथ उसको रेल्वे की टिकिट बुकिंग की एजेंसी दिलाने का लालच देकर अनावेदक से आरोपी ने अपने अकाउंट में रुपये डलवा कर छलकपट व प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कारित की थी। साथ ही आवेदक को टिकिट बुकिंग की कोई एजेंसी नही दिलवाई एवं आवेदक कि राशी भी वापस नहीं की गई थी। इस पर फरियादी आवेदक द्वारा अपराध शाखा इंदौर पर आवेदन प्रस्तुत किया गया था उपरोक्त द्गिाकायत की जांच पर से अनावेदक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पंजीबद्ध प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु कई दफा उसके पते पर दबिश दी गई किन्तु आरोपी पते से फरार मिला। इस दौरान उक्त आरोपी द्वारा महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यो में भी इसी प्रकार के अपराध घटित करना पता चला उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु अपराध शाखा द्दारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे इसी तारतम्य में आज उक्त प्रकरण क्र 02/16 थाना अपराध शाखा से धोखाधड़ी में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्तहुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

इन्दौर शहर मे ब्राउन शुगर सप्लाय करने वाला आरोपी, क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से लगभग 23 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर जप्त आरोपी थाना रावजी बाजार का हिस्ट्रीशिटर गुण्डा है। राजस्थान के प्रतापगढ़ से सस्ते दामों मे लाकर शहर में बेची जाती थी पांच गुना कीमत में। शहर के विभिन्न थानों मे है आरोपी के विरूद्ध दर्जनों अपराध पंजीबध्द।


इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018- शहर मे अवैध मादक पदार्थो की खरीदी ब्रिकी पर रोक लगाने व आरोपियों की पतारसी कर, आरोंपियों विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिा थाना रावजी बाजार क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कोबेचने के लिये खडा हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना रावजी बाजार के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति नाम 1. अमित पिता बाबूराव सिलसाठ उम्र 32 साल नि. 86/2 मोती तबेला रावजी बाजार इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित की तलाशी लेने पर उसकी जेब मे से एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर ब्राउन रंग का पाउडर जैसा पदार्थ रखा मिला तथा पन्नी मे मौजूद पदार्थ को रगड़कर, चखकर, सुँघकर तथा जलाकर परीक्षण किया गया तो उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया। पन्नी मे मौजूद पदार्थ को तराजू से नापने पर आरोपी अमित के कब्जे से कुल लगभग 22.30 ग्राम ब्राउन शुगर रखा मिला। आरोपी से ड्रग रखने के संबंध मे लायसेंस तलब किया गया जो आरोपी ने नहीं होना बताया। आरोपी के कब्जे से लगभग 22.30 ग्राम ब्राउन शुगर (जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये तक) जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरुध्द थाना रावजी बाजार मे अपराध क्रमांक 49/18  धारा 8/21 स्वापक औषधी और मनःप्रभावी अधिनियम एनडीपीएस एक्ट 1985 का पंजीबध्द किया गयाहै। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपी अमित ने बताया की वह इन्दौर का मूल निवासी है तथा कक्षा 8 वी तक पढा है। उसके विरुध्द थाना रावजी बाजार, थाना जूनीइन्दौर व थाना बाणगंगा मे हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, चाकू बाजी , अवैध वसूली, अवैध शराब की तस्करी जैसे कुल दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द हैं। आरोपी नशा करने का आदी है तथा पहले वह रवि काला नि. मोती तबेला के लिये पाउडर बेचने का काम कमीशन के तौर पर किया करता था तथा विगत दो साल से वह खुद सीधे अपने ग्राहक बनाकर उन्हें ब्राउन शुगर बेचने लगा। आरोपी ने बताया कि वह शेरू लाला निवासी आगर से ब्राउन शुगर लाकर इन्दौर शहर मे बेच रहा है। आरोपी विगत दो साल में एक किलो से अधिक ब्राउन शुगर शहर मे खपा चुका है। आरोपी ने पूछताछ पर बताया की वह 2-2 मिलीग्राम की पुढ़िया बनाकर लोगो को 1000 रुपये में बेचा करता था। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह पहले लोगों को बिना पैसे लिये नशा कराता है तथा बाद मे जब उन्हें लत लग जाती है तो महंगे दाम मे उन्हे पुढ़िया बेचा करता है जिन लोगों के पास पैसे नही होते हैं वे आरोपी अमित के पास मोबाईल तक गिरवीं रखकरउससे माल खरीद कर नशा करते हैं।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पुछताछ की जा रही हेै जिसमें वह किन लोगों से माल लिया करता था तथा किन किन को माल सप्लाय किया करता था तथा अन्य लोगों के नाम सामने पर उनके विरुध्द वैधानिक कार्वयाही की जावेगी ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 182 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 113 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 69 आरोपियों, इस प्रकार कुल 182 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

48 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 48 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 15 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 कों 20.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पीछे निपानिया काकड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विकास पिता श्यामलाल भालके, मुकेश पिता बाबूलाल अहिरवार, लोकेश पिता रमेश सोनाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झोपड पट्‌टी मैदान अनुराधा नगर और सरकारी स्कुल भावना नगर लिम्बोदी पट्‌टी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता रमेश गुसाई, गज्जु पिता जगन और दुर्गेश पिता कमल सावंले, संजू पिता रामेश्वर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा किराना के पास जगजीवन राम नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 307 जगजीवन राम नगर इंदौर निवासी कमलेश पिता तुलसीराम लाखरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुड नाले के किनारे पुलिया इंदौर से अवैध शराबले जाते/बेचते हुये मिलें, 70 वृदांवन कालोनी इंदौर निवासी रूपेश पिता कैलाश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें नगदी व 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 00.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्काय हाइट्‌स अपार्टमेंट के पास लिम्बोदी गेट के सामने खंडवा रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, स्काय हाइट्‌स अपार्टमेंट के पास लिम्बोदी गेट के सामने खंडवा रोड इंदौर निवासी जगदीश पिता सरदार सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी हनुमान मंदिर के पास शिवाजी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम मगरखेडा सांवेर इंदौर निवासी तुजपालंिसह पिता अम्बाराम चौहान को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुशवाह नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 55/2 भगतसिंह नगर इन्दौर निवासी रवि उर्फ मायकल पिता घनश्याम बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

26 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 कों 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास बालदा कालोनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 84 बडवाली चौकी इन्दौर निवासी विजय पिता राजेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिंग रोड प्रतिक्षा ढाबेके पीछे मैदान से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पिपल्यापुरा थाना धरमपुरी जिला धार निवासी सोहन पिता जगदीश बुंदेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 624 हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी प्रकाश पिता स्व. काशीराम जाटव और 500 चमार मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी जगदीश पिता काशीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहू मंडलेश्वर रोड फाटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बेरछा निवासी विपिन पिता चुन्नीलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुखदेव नगर चौराहा 60 फीट रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रोहन पिता सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त की गई।

                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।