Tuesday, February 6, 2018

सायबर अपराधों से बचाव हेतु, नगर सुरक्षा समिति ने शुरू किया जनजागरण अभियान


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में, नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा वर्तमान परिवेश में बढ़ते सायबर अपराधों की रोकथाम व इनसे बचाव हेतु, एक जन जागरण अभियान का शुभारंभ आज दिनांक 06.02.18 को सुबह रीगल चौराहे इन्दौर पर, लोगों को जागरूक कर किया गया।
                उक्त अभियान के अन्तर्गत जोन सायबर सेल पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर सुरक्षा समिति द्वारा यह जनजागरण अभियान, जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सप्ताह में एक दिन चलाया जावेगा। जिसमें नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा आम नागरिकों को ऑनलाइन फ्रॉड व सायबर अपराधों से बचने के लिये यह जानकारी व समझाईश दी जावेगी कि, कोई भी बैंक, इश्योरेंस कंपनी व वित्तिय संस्थान आपका एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर अथवा ओटीपी पासवर्ड, पिन नंबर, सीवीवी नंबर आदि पासवर्ड, आपसे मोबाइल फोन पर नहीं मांगते है। सायबर क्राइम के अन्तर्गत प्रायः ऐसे प्रकरण भी आते है, जिसमें भोले भाले कम पढ़े लिखेलोग तो इन अपराधों का शिकार होते ही है, कई बार पढ़े लिखे व समझदार नागरिकगण भी इन जालसाजों के झांसे में आकर, ठगी का शिकार हो जाते है, जो चितांजनक है, जिससे हम जागरूक रहकर ही बच सकते है। अतः इस तरह के फर्जी फोन कॉल्स से आम नागरिकों को सावधान रहना चाहिये, क्योंकि ये आपकी निजी जानकारी है, जो पुलिस भी आपसे नहीं मांगती है। यदि आपके पास इस तरह के फोन कॉल्स आते है तो आप उन्हें कोई जानकारी नहीं देवें और इसकी शिकायत पुलिस में करें।

                उक्त अभियान की शुरूआत के तहत आज रीगल चौराहे पर आम नागरिकों को बैनर पोस्टर के माध्यम से संदेश देकर की गयी, जिसमें नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा के साथ, अमरजीत सिंह सूदन, तरनजीत छाबड़ा, संतोष सिंह यादव, भाग्यश्री खरखड़िया, मनीष नायर, सन्नी मोदी सहित बड़ी संखया में राज्य सायबर सेल के अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



नकली क्राईम ब्रांच पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे नकली पुलिस बनकर लोगों के साथ ठगी व धोंखाधड़ी करने वाले आरोपियों की पतासाजी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
     क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना संयोगितागंज क्षेत्र में कोई व्यक्ति नकली क्राईम ब्रांच का फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमकाकर ठगी कर रहा है, जिसकी पताारसी हेतु क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम ने थाना संयोगितागंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते संदेही तुलाराम पिता चंपे गौतम उम्र 59 साल निवासी म.न.55 लक्ष्मणपुरा कालोनी संगमनगर इंदौर को घेराबंदी करपकड़ा।

      आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह 7वीं वाहिनी भोपाल मे प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ होकर वर्तमान में अवकाद्गा पर चल रहा हूं। वह वर्ष 1983 मे आरक्षक के पद पर रतलाम 24 वीं बटालियन जावरा से भर्ती हुआ था। जावरा मे 6 साल तक सर्विस की इसके बाद वह वर्ष 1986 मे नारकोटिक्स विभाग इंदौर आ गया तथा आरोपी ने 8 साल इंदौर में रहकर सर्विस की। इसके बाद वह इंदौर पुलिस में पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक के यहां गन मेन रहा, करीब 2 साल तक गन मेन की नौकरी आरोपी ने यहां की, इसके बाद फायर बिग्रेड मोती तबेला मे वर्ष 2010 से सर्विस की। इसके बाद 2014 से फायर बिग्रेड से वापसी हो जाने पर वह 7 वी वाहिनी चला गया। आरोपी पुलिस में होने का फायदा उठाकर लोंगों को क्राईम ब्रांच इंदौर का पुलिस अफसर बताकर डराता-धमकाता था तथा विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर वह फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर विगत कई दिनों से लोंगों से ठगी की वारदातों कों अंजाम दे रहा था। वर्ष 2017 में भी आरोपी नकली पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में थाना एरोड्रम में गिरफ्तार किया जा चुका है। न्यायालय से जमानत पर छूटने के उपरांत भी ओरोपीलगातार इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने मधुमिलन चौराहा स्थित बब्लू पेण्टर से खुद को क्राईम ब्रांच का अफसर बताकर उसके कार्य को अवैध बताते हुये, 3 हजार ले लिये थे जिसके परिपेक्ष्य में उपरोक्त आरोपी की शिकायत , आवेदक द्वारा पुलिस को की गई थी। नकली पुलिस द्वारा की गई इस प्राकर की घटना की पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच ंइदौर द्वारा आरोपी तुलाराम पिता चंपे गौतम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 419, 420,170 भादवि के तहत अपराध किया जाना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना संयोगितागंज पर अप. क्र 53/18 में पंजीबद्ध कर, आरोपी को अग्रिम वैधनिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया है। आरोपी ने किन-किन लोगों के साथ ठगी की है, इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके इस प्रकार नकली पुलिस बनकर कारित की गई अन्य घटनाओं के खुलासा होने की भी संभावना है।



ट्रेन से टकरा कर घायल हुए युवक की तुरंत सहायता कर, पुलिस की डायल-100 टीम द्वारा पहुचाया अस्पताल


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2018-प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 06.02.18 को राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इन्दौर के पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रांतर्गत पार्क वेलमोंट के पास रेल्वे क्रासिंग पर एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
उक्त सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस थाना लसूड़िया अन्तर्गत डायल-100 वाहन (एफआरव्ही-13) की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला, जिसें तत्काल एफआरवी के वाहन से उपचार हेतु लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन उसे अरविंदो अस्पताल ले गये है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। उक्त घायल व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया था, जिसके कारण उसके सिर में चोट आई थी, जिसे पुलिस की सक्रियता व त्वरित कार्यवाही से उसे समय पर ईलाज उपलब्ध करवाया गया। उक्त घटना के कारणों के संबंध में पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा जाँच की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 27 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 41 आरोपियों, इस प्रकार कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को 10 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के पीछे कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 702 कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता सावन्ता मिलोनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1210 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को 21.40 बजें, छोटी खजरानी मस्जिद के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 12काजी की चाल इंदौर निवासी शेख अयूब पिता शेख यासीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 बॉटल अवैध अग्रेजी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

रेस्टोरेंट में अवैध शराब पिलाने वाला, अवैध शराब सहित गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेम्बल्स रेस्टोरेंट इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बर्फानी धाम कालोनी इंदौर निवासी रामसिंह पिता उम्मेदसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2018- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फार्च्यून होटल के पीछे एवं टेम्पो स्टेण्ड सुखलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 306/10 मेघदूत नगर इंदौरनिवासी नमन पंवार पिता गोपाल पंवार तथा सब्जी मंडी चौराहा सुखलिया इंदौर निवासी आकाश पिता रामेश्वर कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपनेथाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2018-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 कों 19.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बोरखेड़ी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, महेश पिता नत्थूलाल, अनिल पिता श्यामलाल जायसवाल तथा मरचुमल पिता रिजूमल मौलानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11530 रूपये नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2018- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रायका ढाबा बड़ियाकिमा निवासी दिलीप पिता प्रभुदासी असरानी, 484 शांतिनगर मूसाखेड़ी हाल ग्राम बड़ियाकिमा इंदौरनिवासी निलेश उर्फ बबलू पिता बिशनसिंह अटोदिया, ग्राम मुण्डला दोस्तदार निवासी विजय पिता मलखानसिंह ठाकुर तथा मेढकी चक थाना सिविल लाईन्स देवास निवासी राजेन्द्र पिता शिवसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 147 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 548 हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी कमल पिता गणपत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।            

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।