Tuesday, February 13, 2018

इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर चलने वाले अवैधानिक परिवहन वाहनों के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2018-कुछ समय से यातायात पुलिस इन्दौर को कुछ शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि, एयरपोर्ट इन्दौर से यात्रियों को लाने-ले जाने के कार्य में जिन वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, उनके फिटनेस, परमिट आदी नहीं है एवं उक्त वाहन, लोक परिवहन वाहन न होकर, अवैधानिक रूप से यात्रियों को लाने- ले जाने का कार्य कर रहे है तथा कुछ वाहन पुलिस का मोनों लगा कर भी चल रहे है।

                उक्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बसंत कौल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, उसे उचित दिशा-निर्देश देकर लगाया गया। उक्त टीम द्वारा एयरपोर्ट पर जाकर, यात्रियों को लाने-ले जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को चैक करने पर, ऐसे 40 वाहन पायें गये, जिनके परमिट, फिटनेस या जो लोक परिवहन की श्रेणी में न होकर सवारीयात्रियों को परिवहन का कार्य कर रहे थे, उक्त वाहनों को जप्त किया जाकर, उनके विरूद्व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा जायेगा। बाद चालानी प्रकरण न्यायालय निराकरण हेतु भेजे जायेगें।  उक्त कार्यवाही के दौरान एक वाहन पर पुलिस का मोनो भी लगा पाया गया, जिसके चालक द्वारा पुलिस मोनों का दुरूपयोग कर, अवैधानिक तरीके से यात्रियों को परिवहन का कार्य किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संबंधित थानें पर प्रकरण भेजा जा रहा है।

थाना कनाड़िया क्षेत्र से कार चोरी करने वाला आरोपी क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में, जिसके यहाँ पहले की ड्रायवरी, उसी की कार की चाबी चुरा कर, नौकरी छोड़ने के बाद दिया था, कार चोरी की घटना को अंजाम


इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इन अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्दशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच की टीम को इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना कनाड़िया की एंपायर मेट्रो कालोनी से दिनांक 03.02.18 की दरमिनायी रात्रि मे फरियादी अनुराग कंडोई पितानंदकिशोर कंडोई (40) निवासी एंपायर मेट्रो कालोनी कनाडिया की एक कार टोयोटा इटियोस क्रमांक एमपी-09/सीआर-6562 चोरी गयी थी, जो शायद उक्त गाड़ी के ड्रायवर द्वारा चुरायी है। उक्त मामले की पतारसी के दौरान टीम को जानकारी मिली कि फरियादी अनुराग कंडोई के यहाँ पूर्व में एक ड्रायवर कमलेश यादव काम किया करता था, जब वह काम करता था तत्समय फरियादी के घर से उसकी कार की एक चाबी भी चोरी हुयी थी जिसमें उन्होंनें ड्रायवर कमलेश यादव के उपर गाड़ी चोरी करने की शंका जाहिर की थी। गाड़ी चोरी होने के पर पुलिस थाना कनाड़िया पर अपराध क्र 50/18 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।

उक्त सूचना व जानकारी के आधार पर से पुलिस टीम द्वारा ड्रायवर कमलेश यादव पिता सीताराम यादव उम्र 34 साल निवासी गली नं. 2 कनाडिया गांव स्थायी पता- ग्राम रेहली थाना सुर्खी जिला सागर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर सखती से पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया कि वह पहले अनुराग कंडोई के यहां गाड़ी चलाया करता था। अनुराग ने आरोपी कमलेद्गा को स्वयं के घर के सामने एक टीन शेड का मकान रहने को दिया था, वह वहीं रहा करताथा। वह मूलत सागर का रहने वाला है उसका साला बृजेद्गा यादव एक बार इन्दौर में आरोपी के घर आया तो उसने ही कार चोरी की योजना बनाई तथा कमलेश को बोला की तू तेरे मालिक की इटियोस कार की एक चाबी चोरी कर ले तथा उन्हें बहाना कर देना की चाबी कहीं गुम गयी है और जब तू यहाँ से काम छोडेगा तो अपन उसकी गाडी की चाबी से गाडी चोरी कर ले जायेंगे। योजनानुसार जब कमलेश यादव ने अनुराग के यहाँ से काम छोड़ा तो, दिनांक 03.02.18 को उसका साला बृजेद्गा यादव सागर से इंदौर आया तथा गाडी की चाबी से टोयोटा इटियोस कार को चोरी कर दोनों रफूचक्कर हो गये। आरोपी कमलेश यादव ने पूछताछ पर बताया कि उसके साले ने गाड़ी बेचने के लिये रामगोपाल चढ़ार उर्फ संतोष पिता बलीराम चढार, एवं रुपेश मिश्रा पिता गेबी प्रसाद मिश्रा निवासी जबलपुर को दी थी जो की हनुमानताल थाने मे चोरी की गाडी मे पकडे़ जा चुके हैं। टीम द्वारा आरोपी कमलेश यादव को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना कनाड़िया के सुपुर्द किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों एवं साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 96 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 48 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 48 आरोपियों, इस प्रकार कुल 96 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर नई बस्ती चार खजुर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजु पिता दिनेश, दिनेश पिता सीताराम यादव, काला पिता रमेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 फरवरी 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर नई बस्ती नालें के पास और टोयटों शो रूम के पीछे देवास नाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 814 निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर निवासी मनोज पिता राजाराम एकोलें और 685 निरंजनपुर इन्दौर निवासी अशोंक पिता रामबाबु करेलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1950 रूपयें कीमत की 38 अवैध शराब जप्त की गयी।   
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी श्यामु पति रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुकुमचंद्र मिल के पास एम आर 04 रोड पुल केनीचें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 702 कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर निवासी राजेंद्र पिता सांवता जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम असरावर्द खुर्द हनुमान टेकरी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम असरावर्द खुर्द हनुमान टेकरी इन्दौर निवासी मुकेश पिता छितरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 फरवरी 2018-     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्ण चौराहा खजराना इन्दौर से आम रोड पर शराब पितें हुए मिलें, 508 स्वर्ण बाग कालोनी इन्दौर निवासी विष्णुप्रसाद पिता देवीलाल शिंदे और मुकेश पिता देवीसिंह और राजेश पिता गेंदालाल को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी कलाली नवलखा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 7/2 पारसी मोहल्ला छावनी इंदौर निवासी मो. लतीफ पिता मो हनीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाहिया कालोंनी और हीरानगर कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 47 यशोदा नगर इंदौर निवासी योगेश पिता कालूराम विश्वकर्मा और मिलन होटल वाली गली गौरी नगर इन्दौर निवासी सोनू पिता नानूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 06 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 कों मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास स्ट्रीट लाईट के उजालें मे राधा गोविंद सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपु पिता सागर डामोर, पिंकु पिता ताम्बेश्वर, राकेश पिता प्रकाश खिची, दिलीप पिता ठाकुर कौशल, राहुल पिता खयालीराम कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1290 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 कों 20.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेश शॉपिंग के पास रोड से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बंगला रोड इन्दौर निवासी शैलेंद्र पिता रमणलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 फरवरी 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पाल दरगाह रोड और सब्जी मंडी फुटी कोठी चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुयेमिलें, जवाहर टेकरी स्कुल के पास इंदौर निवासी ऋषि पिता मुकेश वर्मा और 47 पुजारी निवास माता मंदिर सुदामा नगर ए सेक्टर इन्दौर निवासी गिरधारी पिता पंडित श्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 08 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खंडला गवली पलासिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, खंडला गवली पलासिया इन्दौर निवासी गुडडीबाई पति मुकुट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।   
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 10.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बरलई जागीर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बरलई जागीर तह. सावेंर इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता नागजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका मीणा ढाबे के पीछे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,घनश्याम पिता शिवलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसिद्धी के मंदिर के पास और लुनियापुरा कब्रस्तान गेट के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 343 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी चिंनू पिता विजय जोशी और 520 ए द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी अमित पिता विजय जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2018 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास धार रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 12 वी गली आम रोड चदंन नगर इन्दौर निवासी मो. जफर पिता मो. सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।