Wednesday, February 14, 2018

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गुण्डा अभियान चलाकर 07 बदमाशो को किया गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा क्षेत्र में गुण्डे/बदमाशों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर, उनके विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व श्री अवधेष गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी व्दारा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले गुण्डों व बदमाशों को पकड़ने व सखती से कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी बाणगंगा व उनकी टीम को दिये गये थे।

उक्त निर्देश के पालन मे दिनांक 14.02.18 को थाना बाणगंग क्षैत्र मे गुण्डा अभियान चलाकर 07 बदमाशो को पकड़ा गया, जिन पर हत्या, हत्या का प्रयास करना, लूट करना, वसूली करना मरापीट करने जैसे विभिन्न धाराओ के कई अपराध पंजीबद्ध है। पकड़े गये बदमाशो मे 1- रितीक पिता सुन्दरलाल प्रजापत 18 साल निवासी भागीरथपुरा इन्दौर 2- मुकेश पिता गोपाल ओझा 34 सालनिवासी कुम्हारखाड़ी 3- अंकित पिता दयाराम यादव 20 साल निवासी मुखर्जी नगर 4- अनिल उर्फ मस्ती पिता प्रेमनाथ 21 साल निवासी कुष्ठ आश्रम के पास महेश यादव नगर इन्दौर से धारादार हथियार जप्त कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई व शेष बदमाश 1- प्रीतम पिता शोभारामबलाई 22 साल निवासी 235/5 शिवकण्ड नगर 2- मयूर पिता शंकर यादव निवासी भागीरथपुरा 3-हेमराज पिता श्यामलाल वर्मा  21 साल निवासी रामदत्त का भट्टा इन्दौर पर उचित वैधानिक कार्यवाही एवं प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है।


अमीर बननें के लिए लोगो की कारें गिरवी रखकर धोंखाधडी करनें वाला आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2018- शहर में लोगों से धोखाधडी करनें वालें आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा लोगों की कारों को गिरवी रखकर उनके साथ धोंखाधडी करने वाले एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना विजय नगर पर दिनांक 21.12.17 को फरियादी आनंद पिता महेंद्र कुमार जैन, रेखा पति आनंद जैन, गौरव सोनी, माइकल थामस व अन्य नें शिकायत की जिसमें बताया कि आर्बिट माल स्थित अविघ्ना मोटर्स के संचालक जिग्नेश राठौर व सोहन शर्मा नें मासिक आमदनी का लालच देकर, नई कारें खरीदवा कर अनुबंध कर अटेचमेंट पर लिया व कुछ लोगों से कार फाईनेंस करवानें का आश्वासन देकर नगद रूपयें बतौरएडवांस लियें थें। जिसके एवज में कोई पैसा नही दिया व अपना ऑफिस बंद कर फरियादियों की कारें व पैसा लेकर भाग गयें। फरियादीगणों की शिकायत पर पुलिस थाना विजय नगर पर अपराध क्र 860/17 धारा 406 का प्रकरण अविघ्ना मोटर्स के संचालक 1. जिग्नेश पिता कांतीलाल राठौर निवासी 129 सीसीआई विल्डिंग राजेंद्र नगर दत्तावाडा रोड मुम्बई व साथी 2. सोहन पिता नवल किशोर शर्मा निवासी 7 फिरोजगांधी नगर फिरोजाबाद के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपियों की पतारसी हेतु अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री मनोज राय एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री एस के. दास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। आरोपियों की पतारसी करनें के लिए पुलिस टीम कों मुम्बई व गुजरात के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा काल डिटेल के आधार पर एक आरोपी जिग्नेश राठौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ करनें पर बताया कि उसके द्वारा फरियादियों से ली हुई कारें मुम्बई व गुजरात में गिरवी रखकर पैसा लेकर खर्च करना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जिग्नेश की निशादेही पर आनंद जैन पिता महेंद्र जैन की कार निसान टेरेनों क्र एमपी 09 सीवी 5404, फरियादी कमलेश की कार स्कार्पीयों क्र एमपी 41 बीसी 1255, फरियादी सुमेध की कार अर्टिगों क्र एमपी 09 सीडब्लु 6708 व फरियादी रेखा जैन की कार स्कोडा रेपिड क्र एमपी 09सीडब्लु 4703 मुम्बई व गुजरात सें बरामद की गई। आरोपी जिग्नेंश से पुछताछ पर पता चला कि वह अय्याश किश्म का व्यक्ति है व अक्सर आनें जानें के लिए हवाई यात्रा करता था, जिनके खर्च पुरे करने के लिए  लोगों के साथ धोंखाधडी करता है । वह पहले भी मुम्बई मे आर्थिक अपराध शाखा द्वारा चिटफंड घोटालें मे गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारआरोपी जिग्नेश से अन्य साथियों व् वारदातों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपी सोहन शर्मा की तलाश की जा रही है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री एस के दास, उनि नवीन श्रीवास्तव, आर 2992 प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही।


झोपड़ी खाली कराने के विवाद में हमला कर, हत्या कारित करने वाले, दो आरोपी पुलिस थाना देपालपुर की गिरफ्त में


इन्दौर दिनांक 14 फरवरी 2018- पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.02.2018  की रात्री में लगभग 08.30 बजे देपालपुर कस्बे में तहसील रोड पर पारदी डेरे में आरोपीगण धनपाल पिताचरण सिंह जाति पारदी, जसपाल पिता चरण सिंह जाति पारदी  तथा सुसराज पिता चरण सिंह जाति पारदी ने झोपडी खाली कराने के विवाद को लेकर रामराज पिता बालाराम जाति पारदी, राजरानी पति  रामराज पारदी तथा बाग सिंह पिता नंदूसिंह जाति पारदी को लोहे के पाईप व लाठियों से जान से मारने की नीयत से एक मत होकर गंभीर मारपीट किया था, जिससे रामराज पिता बालाराम पारदी की एम.वाय.एच.इन्दौर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिस पर फरियादी राज रानी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना देपालपुर में अप.क्र. 45/18 धारा 302,307,294,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुये आरोपियो को धरपकड हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री नगेन्द्र सिंह एवं एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री विक्रमसिंह के मार्गदर्शन में आरोपीगण की गिरफ्तारी के लिये तत्काल पुलिस टीम बना कर आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा आरोपियोंके मिलने वाले सभी संभावित स्थानों पर दबिशें दी गयी। पुलिस थाना देपालपुर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घटना के 24 घंटे के अंदर ही मामले के दो मुखय आरोपी धनपाल पिता चरण सिंह जाति पारदी तथा जसपाल पिता चरण सिंह जाति पारदी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपीगण आपस में दूर के रिश्तेदार भी है, जिनके मध्य झोपड़ी को लेकर ही मुखय विवाद था, जिसके कारण ही उक्त घटना घटित हुई। प्रकरण के अन्य आरोपी  सुसराज के विरूद्ध थाना बेटमा में अवैध शराब का एक प्रकरण भी पंजीबद्ध है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा पकडे गये दोनों आरोपियों से अन्य साथी सुसराज के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा।

आरोपियों की तत्काल गिरप्तारी करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देपालपुर श्री गोपाल परमार के नेतृत्व में उनि. हरेजन्द्र सिंह चौहान, प्र.आर. 460 चंद्रकिशोर , प्र.आर. 536 भारत सिंह , प्र.आर. 220 रामप्रसाद , प्र.आर. 2070 विजय सिंह , आर. 857 राजपाल , आर. 3811 गणेश, आर. 1508 लालसिंह राठौर की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त सराहनीय कार्यकरने वाली पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले पांच शातिर बदमाश, पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल व कट्‌टे सहित 12 अवैध हथियार एवं 12 कारतूस बरामद, गिरोह का सरगना राजा, रईस एवं थाना मानपुर का सूचीबद्ध बदमाश देवकरण है,


इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अवैध हथियार की खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री नागेन्द्र सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बेटमा द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को 12 अवैध हथियारों व 12 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस थाना बेटमा की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण ईलाकों में देशी कट्टे/ पिस्टल की खरीद-फरोक्त होने की सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी बेटमा के के नेतृत्व में टीम द्वारा इस संबंध में और जानकारी एकत्रित की गयी। जिस पर आज दिनांक 14/02/2018 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मानपुर थाने का शातिर बदमाश देवकरण अवैध हथियार पिस्टल व देशी कट्‌टे मय कारतूस के साथ बेचने के लिये सागौर रोड़ मिश्र विहार कालोनी के सामने रोड़ के पास खाली पड़े मकान की दीवार की आड़ में अपने साथियों के साथ खड़ा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर, पुलिस थाना बेटमा द्वारा तत्काल मौके पर दबिश देकर, आरोपीगण देवकरण पिता बाबूलाल उम्र 34 साल, निवासी मानपुर जिला इन्दौर से 4 देशी कट्‌टे, 02 देशी पिस्टल मय 6 जिंदा कारतूस के एवं आरोपी राजा पिता कैलाश नाई उम्र 25 साल निवासी ग्राम मानपुर के कब्जे से 02 देश्ीा कट्‌टे तथा एक देशी पिस्टल मय 03 जिंदा कारतूस के एवं आरोपी हेमंत पिता भेरूलाल चावड़ा उम्र 38 साल निवासी ग्राम कड़ौद कला थाना कानवन जिला धार से01 देशी पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस तथा आरोपी आशिक पटेल पिता मुखतार पटेल जाति  नायता निवासी ग्राम उपड़ी थाना बगदून जिला धार से 01 देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस जप्त किया गया है तथा इसी प्रकार रईस पिता मुबारिक उम्र 28 निवासी ग्राम नागोरा से एक पिस्टल व जिंदा कारतूस जप्त किया है।
आरापियों से प्राथमिक पूछताछ में यह ज्ञात हुआ है कि ये लोग भारी पैमाने पर अवैध हथियार सप्लाय करते है और धार तथा खरगोन के सिकलीगरों से हथियार प्राप्त करते है। मुखय आरोपी देवकरण व राजा को पुलिस रिमांड में लेकर, इनको हथियार सप्लाय करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी जिनसे भारी मात्रा में अवैध हथियार मिलने की संभावना है। दोनो मुखय आरोपी द्वारा और भी कई लोगों को अवैध हथियार बैचे है, जिनसे अवैघ हथियार बरामद किये जायेगे। आरोपी देवकरण, रईस व राजा आदतन अपराधी होकर इनके विरूद्ध कई संगीन अपराध पंजीबद्ध है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा सियाराम सिंह गुर्जर, उनि.राजाराम मालवीय, सउनि.यतिन्द्र मिश्रा, प्रआर.344 श्रवणसिंह, प्रआर.2418 मुकेश नागर, आर. 2190 योगेश, आर.2924 राजेश, आर.3000 ज्ञानेन्द्र, आर.3785 कमलेश तथा आर. शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 66 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 41 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 25 आरोपियों, इस प्रकार कुल 66 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2018-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी खाली मैदान खंम्बे की लाईट के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संजय पिता खेमाजी देवाई, राजू पिता धनसिंह सितोंले, आकाश पिता शकंरलाल नागराज, राहुल पिता देवकरण सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  नगदी वताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 फरवरी 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर और चमार मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी उमरावबाई पति पर्वतसिंह और पटेल मोहल्ला इन्दौर निवासी प्रेमाबाई पति लोकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट रफेल स्कुल के पास बिचौली मर्दाना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 975 पहाडी टेकंरी सेंट राफेल स्कुल के पास इन्दौर निवासी देवीसिंह पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1240 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी मेनरोड किनारे बिजली के खंबे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 80 आदर्श मौलिक नगर इन्दौर निवासी सोनम उर्फ अजय पिता सीमाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हैप्पी ढाबे के पास बायपास और अर्जुन के ढाबे के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बिहाडिया खुडैल इन्दौर निवासी चिंतेश पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

 अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेडिशन चौराहा विजय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ओम गुरूदेव काम्लेक्स इंदौर निवासी शिवम पिता मुरली मोरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कट्‌टा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक13 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कुम्हाखेडी इंदौर निवासी मुकेश और 581/5 मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी अंकित पिता बबलु और सांई मंदिर के पास बाणगंगा इन्दौर निवासी अनिल उर्फ मस्ती और 125 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।



पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 36 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 36 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 फरवरी 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मंडी फुटी कोठी चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 47 पुजारी निवास माता मंदिर के पास इन्दौर निवासी गिरधारी पिता पंडित शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 08 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चम्बल पुलिया के पास और बछोडा रोड गौतमपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम रलायता इन्दौर निवासी गुड्‌डु उर्फ दशरथ पिता गोपाल और डाबरीमोहल्ला गौतमपुरा इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

 अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा नाका इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, वार्ड न 09 देपालपुर इन्दौर निवासी प्र्रीतम पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।