Thursday, February 22, 2018

महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा गिरफ्तार, रूपयों के लेन-देन के कारण, पड़ौसी महिला व उसके पति ने दिया था हत्या की घटना को अंजाम


इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2018-पुलिस थाना खुडै़ल को दिनांक 18.02.18 को सूचना मिली थी कि ग्राम बांवलिया के 300-400 मीटर आगे इन्दौर नेमावर रोड़ के किनारे झाड़ियो कि आड़ में एक अधेड़ महिला की लाश पड़ी हुई है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार मय स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां पर एक अज्ञात महिला की लाश पड़ी हुई थी। लाश व घटना स्थल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं एफएसएल टीम द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम दृष्टया प्रकरण में, महिला का गला रस्सी से दबाकर हत्या करने के निशान महिला के गले में पाये गये। मामला हत्या का पाया जाने से प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। महिला के शव का पीएम करवाने पर डॉक्टर द्वारा महिला की हत्या किसी रस्सी या वायर से गला घोंटकर की बताया गया। प्रकरण हत्या का पाया जाने से अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र. 69/18 धारा 302,201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरण में शीघ्र महिला की पहचान कर, आरोपियों कीपतारसी कर उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री विवेक सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रा/प्रो.सु) इन्दौर श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्द्गान में उप पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह राठौर द्वारा थाना प्रभारी हाकम सिंह पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर, प्रकरण में पतासाजी हेतु लगाया गया। प्रकरण मृतक महिला, अज्ञात होनें से वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में महिला का फोटो कई व्हाट्‌सअप ग्रुपो में भेजा गया, तो अज्ञात मृतिका का नाम संगीता लश्करी पति चन्द्रशेखर लश्करी उम्र 40 साल निवासी चौहान नगर थाना तिलक नगर की होना पाया गया। प्रकरण में अनुसंधान के दौरान पता चला कि, मृतिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना तिलकनगर में दिनांक 18.02.18 को हुई थी। पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियो की सरगर्मी से पतारसी करते हुए, तीनों आरोपियों मुकेश उर्फ राज पिता कैलाश सोलंकी उम्र 32 साल ,श्रीमती मधुबाई पति मुकेश उम्र 25 साल तथा अन्य आरोपी धर्मेन्द्र पिता विक्रमसिंह रावत उम्र 19 साल निवासी चौहान नगर इन्दौर को बिचौली मर्दाना को 03 दिन में गिरफ्तार कर इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने मेंसफलता प्राप्त हुई।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर महिला की हत्या के संबंध में ये कहानी उभर कर आयी कि मृतिका संगीता लश्करी निवासी चौहान नगर इंदौर ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला मधु सोलंकी को वर्ष 2013 में 3000 रुपये 15 प्रतिशत ब्याज पर दिये थे तथा इसी प्रकार मृतिका द्वारा 15000 एवं 25000 रुपये, मधु को चार साल के अन्तराल में 10 प्रतिशत के ब्याज में दिया गया था। मधु द्वारा इन चार वर्ष में मूल एवं ब्याज मिला कर करीब एक लाख से अधिक राशि देने के बाद भी, मृतिका द्वारा उससे 1,20,000 रु की और मांग विगत चार वर्ष से कर रही थी। वह बीच बीच में रुपयो के लिये डराना धमकाना व मारपीट करना आदि की बात भी सामने आयी। मृतिका की सहेली मधु द्वारा उससे परेशान होकर उसकी हत्या की योजना बनाई। दिनांक 17.2.18 को मृतिका संगीता अपनी पड़ोसन सहेली मधु के ब्युटी पार्लर में आईब्रो ,फैशियल आदी कराने आई थी, मधु खुन्नस खाई हुई थी तो उसके दिमाग में उसका मर्डर करने का खयाल आया, तो उसने मृतिका से बातचीत में झूठ-मूठ बताया कि मेरे अंकल देवास में रहते है जिनसे मेरी बातचीत हो गई है वह बैंक से 1,20,000 रुपये लेकर आ रहे हैउनसे लेकर आपको दे दूंगी। योजना के तहत मधु ने अपने पति मुकेश को मारुति वेन क्र. एमपी-09/वी-0590 को अपने ससुराल बिचौली से बुलवाया तथा अपनी बुआ के लड़के धर्मेन्द्र रावत को भी बुलवा लिया। मधु ने मृतिका संगीता को रुपये देने के संबंध में बहला फुसलाकर अपनी मारुति वेन में बैठाकर ले गयी व रुपये देने वाले अंकल का डबल चौकी तरफ से आने व वहां गाड़ी खराब होने का बताकर इन्दौर नेमावर रोड़ से बावलिया गांव के आगे मारुति वेन को एक साईड में रोड़ किनारे अंधेरे में खड़ी की और मधु व मुकेश ने योजनाबद्ध तरीके से उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर गला घोंटकर सिर मुह में पन्नी लगाकर उसकी हत्या कर दी और लाद्गा को वहीं पर झाड़ियों में फेंक कर भाग गये। पुलिस द्वारा आरोपियान मुकेश उर्फ राज, मधुबाई पति मुकेश तथा धर्मेन्द्र रावत को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त वाहन उक्त मारुति वेन जप्त की गयी है तथा आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर घटना में प्रयुक्त रस्सी तथा घटना स्थल पर फेंका गया मृतिका का मोबाईल आदि की बरामदगी की कार्यवाही की जावेगी।
उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार एवं उनकी टीम के उनि. गोपाल सिंह निंगवाल, उनि. आर.एस.पाल, प्रआऱ.1473 मोहनलाल डाबर, आऱ. संजय, आर. घनदयाम, आर.नरेन्द्र आर. अनूप तिवारी, आर. 814 अमित डाबर, .आर. 3161 शालिनी तथा म.आर. 989 निशा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 123 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 73 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 50 आरोपियों, इस प्रकार कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालती वनस्पति के पीछे एवं द्गिावमंदिर के पास भागीरथपुरा से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अनिल पिता मनोहरलाल बौरासी, अमन पिता दद्गारथ बोरकर, गिरीराज पिता रेवाद्गांकर साद तथ अनिल पिता गजाधर माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताद्गा पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 02.05 बजे, माउण्टवर्ग कालोनी एवं आरटीओ रोड़ दरगाह के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अबरार खां पिता शौकीन खां, एहसान पिता नाथू पटेल, अफसर पिता लालजी पटेल, कल्लू पिता कालजी पटेल, अफसर कालू पटेल, सईद पटेल पिता इब्राहिम पटेल, सुभाष पिता अम्बाराम मालवीय, इदरीद्गा पिता मुद्गताक पटेल, रईस पिता हातम पटेल तथा फजल पिता युसूफ पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताद्गा पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बजरंग नगर कांकड़ इंदौर निवासी राहुल पिता ईद्गवर, पीपल गली मांगलिया इंदौर निवासी बबलू पिता अद्गाोक यादव, ग्राम बाल्याखेड़ी इंदौर निवासी ओमप्रकाद्गा पिता गणपत सोलंकी तथा रविदास नगर इंदौर निवासी श्रवण पिता प्रेमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।       
            पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 10.35 बजे, 160 श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले लीलाबाई पति अजय खण्डारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 21.50 बजे, ग्राम रेवती एवं ग्राम कुमेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भंवरासला इंदौर निवासी राजेद्गा पिता मोहनलाल तथा 32/2 गणेद्गाधाम कालोनी इंदौर निवासी मनोज पिता गणेद्गा अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 61 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविकाचलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 09 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अटाहेड़ा बी.सी. ढाबे के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सुनाला निवासी भैरूलाल पिता माधुसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटा गणपति मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, इंद्रा नगर झुग्गी झोपड़ी निवासी गज्जू उर्फ गजेन्द्र पिता द्गिावराम राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देद्गाी कलाली के सामने गांधी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 108 नैनोद मल्टी गांधी नगर इंदौर निवासी विजय पिता आभाराव गायकवाड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।