Monday, February 26, 2018

नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी, पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018-पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 25.02.18 को फरियादी राकेश पिता गजराज सिंह द्वारा उपस्थित होकर, रिपोर्ट लिखवायी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री को राजा पिता अशोक पथरोड़ निवासी खजराना द्वारा बहला फुुसला कर, सामने वाले मकान के ऊपर ले जाकर, उसके साथ गलत काम किया है। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल, आरोपी के विरूद्ध धारा 376,363 भादवि व 3,4 पास्को अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में नाबालिक के साथ अपराध की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये गये। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री मनोज राय व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी राजा को गिरफ्तार किया जाकर, उसे न्यायिक हिरासत में निरूद्ध कराया गया है।


होली व रंगपंचमी त्यौहारों के मद्‌देनजर, नगर सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, आगामी होली, रंगपंचमी आदि त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, शहर में सौहादपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने व आमजनता से बेहतर सामन्जस्य के साथ, बेहत पुलिस व्यवस्था मुुहैया कराने के उद्‌देद्गय से, इन्दौर पुलिस अन्तर्गत कार्य करने वाली नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन आज दिनांक 26.02.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया। इस बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग श्री प्रशांत चौबे की विशेष उपस्थिति में, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के श्री अमरजीत सिंह सूदन, श्री संतोष यादव, श्री बी.डी.कुशगोतिया एवं नगर सुरक्षा समिति के एसपी संयोजक, सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक व बीट संयोजक सहित करीब 100-150 सदस्यगण, जिनमें बढ़ी संखया में महिला सदस्य भी थी, उपस्थित रहे। 
   इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए आगामीत्यौहारो होली व रंगपंचमी आदि में पुलिस व्यवस्था में सहयोग करने के लिये सदस्यों को प्रेरित करते हुए बताया कि, इस दौरान सभी सदस्यगणों को एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाना है। होली व रंगपंचमी के अवसर पर जबरदस्ती लोगों व महिलाओं आदि पर रंग डालने वालों व उनके साथ छेड़खानी करने वालों की जानकारी, नशाखोरी व नशे की सामग्री बेचने वालों के बारें में तथा अपराधियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी की सूचनाएं, अपने नगर सुरक्षा समिति के केन्द्रीय कार्यालय के पदाधिकारी श्री रमेश शर्मा एवं अमरजीत सिंह सूदन जी को पहुंचाएं, जों गोपनीय रूप से उक्त सूचनाएं वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाएंगें व सूचना देने वालें सदस्यों का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। साथ ही सभी सदस्यगणों को यह भी बताया गया कि, हमें आमजनता को जागरूक करते हुए, बीच सड़क पर होली जलाने वालों को साइड में होली जलाने व पर्यावरण को ध्यान में रखकर कंडे की होली जलाने की समझाइश देवें तथा आमजनता को आपसी प्रेम व भाईचारें के साथ त्यौहार मनानें के लिये उन्हे संदेश देने व उन्हे आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये हरसंभव प्रयास करनेके लिये प्रेरित किया गया।




नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐठने वाली शातिर महिला, व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफत्‌में, पिछलें 05 साल सें पति के साथ मिलकर, समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर, कर रही थी धोखाधडी


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है। 
         इंदौर शहर के थाना क्षेत्र ऐरोड्रम की रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन प्रत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं घरेलू कार्य करती हूं। दि 02.02.2018 को अग्निबाण पेपर में एक विज्ञापन आया था जिसमें सुपरवाईजर की नौकरी देने के लिए मोबाईल नंबर 7415800957 दिया गया था। उक्त मोबाईल नंबर पर संपर्क करने पर किसी अज्ञात महिला द्वारा फोन उठाया व बोली कि तुम्हारी मार्कद्गाीट व दो फोटो व आईडी लेकर एलआईजी परमेरा आफिस है वहां आकर मिलों व साथ में 7000/- रू लेकर आना। मैं दूसरे दिन एलआईजी चौराहा पहुंची तो वहां पर उक्त महिला अपनी कार सें आई व मुझें कार में बैठाकर पास में एक गली में लेकर गयी, जहां पर मेरे सें डाक्युमेंट व 7000/- रू ले लिये। इस घटना के बाद अज्ञात महिला द्वारा मेरा फोन नही उठाया जा रहा था तो कभी मोबाईल स्वीच ऑफ पाया जाता था तब मुझें ज्ञात हुआ की मेरे साथ नौकरी के नाम पर धोखाधडी हुई है।      
        उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम तत्काल प्रकरण को जांच में जांच करने पर उक्त मोबाईल नंबर पर 7415800957 रितु पिता महेश यादव निवासी 66 वैभव नगर कनाडिया रोड इंदौर के नाम पर रजिस्ट्रर्ड होना पाया गया था। उक्त स्थान पर टीम के आरक्षक देवेन्द्र व रंजीत द्वारा पता करने पर पाया गया कि जिस पतें पर सिम ली हुई थी वहां पर खाली प्लाट पाया गया, साथ ही जहां सें सिम खरीदी गई थी वहां पर सखती सें पूछताछ करने पर पता चला की उक्त शातिर महिला का नाम रितु उर्फ लवली है जो कि फ्लेट नंबर 101 सुन्दर नगर इंदौर में रहती है और उसके पास सफेद रंग की नैनों कार भी है। फ्लेट नंबर 101 सुन्दर नगर परटीम द्वारा पता करने पर पाया गया कि शातिर महिला रितु उर्फ लवली फ्लेट पर नही हैं। आज दिनांक 26.02.18 को मुखबिर द्वारा पता चला की उक्त महिला सुन्दर नगर चौराहे पर खडी है, जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सुंदर नगर चौराहे सें महिला रितुु उर्फ लवली को पकडा गया।
टीम की म.आर संविता व कुसुम द्वारा पूछताछ करतें आरोपी महिला रितु उर्फ लवली नें बताया की मैं विगत पांच सालों सें मेरे माता पिता सें अलग हो कर मेरे परिचित इकबाल के साथ प्रेम विवाह कर, अलग-अलग किरायें के मकानों में रहती चली आ रही हूं। इकबाल जो कि नयापुरा में लोहे के कारखाने में काम करता था, इकबाल की आय कम होने के कारण इकबाल और मैंने मिल कर नौकरी के नाम पर स्थानीय पेपरों में भर्ती विज्ञापन देना चालू किया। विज्ञापन में हम लोग हमारे द्वारा संपर्क हेतु मोबाईल नंबर दिया जाता था उस मोबाईल पर जो भी नौकरी के लिए हमसें संपर्क करते थें उन्हें विद्गवास में लेकर उनसें हम लोग नौकरी दिलाने के एवज में एक सें 10,000 तक व दस्तावेंज (मार्कद्गाीट की फोटो पासपोर्ट साईज दो फोटो ड्राईविंग लाइंसेंस आधार कार्ड परिचय पत्र इत्यादि) लिया करतें थे। विगत चार माहपूर्व मेरा इकबाल सें झगडा होने के कारण मैं अलग रह कर यह कार्य कर रही हूं। दिनांक 02.02.2018 कों मेरे द्वारा स्थानीय अग्निबाण समाचार पत्र में विज्ञापन दिया था, जिसमें संपर्क हेतु मैंने मेरा मोबाईल नंबर 7415800957 दिया था। इस नंबर पर मुझसें अन्य लोगों के साथ ही अनिता भदौरिया पिता बाबुसिंह भदौरिया उम्र 25 साल निवासी पल्लर नगर थाना ऐरोड्रम द्वारा भी संपर्क किया गया था । बातचीत करते हुए मैंने अनिता को नौकरी दिलाने के एवज में 7000/- रू नगद व उसके दस्तावेजं लियें थे। उसके उपरान्त रितु नें अनिता को एक अधिकारी का मोबाईल नंबर दिया था उक्त मोबाईल नंबर भी ऋतु उर्फ लवली ही उपयोग कर रही थी, इसके पश्चात्‌ मेरे द्वारा दिनांक 14.02.2018 को भी स्थानीय न्यूज पेंपर अग्निबाण में इसी प्रकार का भर्ती विज्ञापन जारी करवाया था। पुलिस द्वारा आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसके पति व अन्य प्रकरणों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




फेसबुक पर छात्रा को अश्लील फोटो भेजने वाला, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच इंदौर) की गिरफत्‌ में एक तरफा प्रेम प्रसंग में छात्रा के इंकार करने पर, प्रेमी ने फोटो एडीट कर बनायी थी अश्लील फोटो


          
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
          पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं डाटा एंट्री का कार्य करती हूं, मेरा पूर्व परिचित पंकज चौधरी जिसको मैं पिछलें 01 साल सें जानती हूं। हम लोग एक साथ डाटा एंट्री का काम करते थे। पंकज चौधरी ने मुझें प्रपोज किया था किन्तु मेरे द्वारामना किया गया था फिर पंकज मुझें परेशान करने लगा था इसके कारण पंकज को काम सें निकाल दिया गया था, इसके बाद पंकज द्वारा फर्जी आईडी बना कर फेसबुक मैसेजर पर मेरी फोटो को एडिट कर अद्गलील फोटो बना कर मुझें फेसबुक मैसेजर पर भेज रहा है।
          उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक पंकज पिता हरीश चौधरी उम्र 18 साल निवासी 78 आदर्श बिजासन नगर परदेशीपुरा इंदौर को पकडकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना हीरा नगर सुपूर्द किया गया है। अनावेदक पंकज ने पूछताछ में बताया मैं 10 वी पास हूं और वर्तमान में बेरोजगार हूं। पूर्व में हम लोग एक साथ में डाटा एंट्री का काम करते थे वहां पर मेरे द्वारा आवेदिका को प्रपोज किया था, किन्तु आवेदिका द्वारा मेरा प्रस्ताव ठुकरा दिया था, इसके बाद मेरे द्वारा बार बार प्रयास किया गया इसी कारण मुझें डाटा एंट्री सें निकाल दिया था, इसी का बदला लेने के लिए मेरे द्वारा ऐसा किया गया।



      

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रहे विशेष अभियान के तहत 221 बदमाश, पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों, जिलाबदर बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही के अन्तर्गत आगामी होली, रंगपंचमी आदि त्याहौरों को मद्‌देनजर रखते हुए विद्गोष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 26.02.18 को अलसुबह से पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में, इन्दौर के शहरी थाना क्षेत्रों में अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
   इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारियों सहित उनकी टीम के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु सुबह-सुबह बदमाशो के घर-घर जाकर धरपकड की गई। इस दौरान शहर के पूर्वी क्षेत्र में 136 तथा पश्चिमक्षेत्र में 85 इस प्रकार कुल 221 बदमाशों, पूर्व अपराधियों, वाहन चोरों आदि को पकड़ा गया, जिसमे 61 स्थायी वारंटी व 20 गिरफ्तारी वारंटी भी गिरफ्त में आये। इस दौरान क्षेत्र के जिलाबदर आरोपियों को भी विशेष तौर पर चैक किया गया, जिसमें पूर्व क्षेत्र के 20 व पश्चिम क्षेत्र के 28 सहित 48 जिलाबदर अपराधियों को चैक करने पर वह शहर से बाहर एवं जेल में निरूद्ध पाये गये साथ ही आदतन रूप से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले 24 बदमाशों के जिलाबदर प्रकरण भी तैयार कर पेश किये व प्रक्रिया में लिये गये। इस अभियान में चोरी की नियत से घूम रहे कुछ संदिग्ध भी पकडे तथा अवैध शराब से जुड़े अपराधियों पर भी विशेष नजर रखी गयी। उक्त बदमाशो को संबंधित थाने लाकर पूछताछ कर डोजियर आदि भरवाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। 
       इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।