Wednesday, March 7, 2018

कुखयात जिलाबदर बदमाश संदीप वर्मा, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफतार




इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के गुंडे, बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा जिलाबदर बदमाश संदीप वर्मा को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस थाना तुकोगंज पर मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र का कुखयात बदमाश संदीप पिता चिमनलाल वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी 74/2 काजी की चाल, मालाव मिल इन्दौर, जिसकी आपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दण्डाधिकारी इंदौर के आदेश दिनांक 06.02.18 से 6 माह के लिये इन्दौर से जिला बदर किया गया था, वो उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.03.18 को जिलाबदर बदमाश संदीप को मालवा मिल चाराहे से पकड़ा गया। इसके विरूद्ध अप. क्रं. 110/18 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कीगयी। आरोपी संदपी वर्मा एक शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली, शासकीय कार्य में बाधा जैसे कई अपराध पंजीबध्द हैं।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज के नेतृत्व में सउनि देवीदयाल बघेल, आर. 1500 लोकेश गाथे, आर. 3559 अखिलेश सिंह, आर. 3267 विकास कटारे तथा आर. 678 अशोक किरार की सराहनीय भूमिका रही।



बच्चे को उठाकर ले जाने की धमकी देने वाला पूर्व पति, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में, पिछलें डेढ साल सें कर रहा था कॉल व मैसेज कर परेशान



इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं मेरा तलाक हो चुका है और वर्तमान में पार्लर चला कर अपना गुजारा करती हूं। मेरा पुर्व पति राकेद्गा नामदेव मोबाईल नंबर 9589201110 और 97130186519584416954,9522016236 सें पिछलें डेढ साल सें लगातार कॉल कर व मैसेज कर परेशान कर रहा है। मेरा लवमैरेज 2009 को राकेश नामदेव सें हुआ था शादी के दो माह बाद ही राकेश मुझें परेशान करने लगा और हम लोग किरायें के मकान में रहने लगे, इसके बाद राकेश पैसों की मांग करने लगा और मुझें कुछ महिनों के बाद ही घर सें निकाल दिया तब में प्रेंग्नेंट थी। हम लोगों का तलाक हो चुका है और मेरा एक लडका जो की सात वर्ष का है जिसें राकेश उठा कर ले जाने की धमकी दे रहा है। राकेश नामदेव वर्तमान में कहॉ है इसकी मुझें जानकारी नही है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक राकेश पिता देवेन्द्र नामदेव उम्र 34 साल निवासी 262/3 महेद्गा यादव नगर इंदौर हाल मुकाम महामाया चौंक महामाया होटल अंबिकापुर छत्तीसगढ को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना राऊ इंदौर के सुपूर्द किया गया है।



ट्रक ड्रायवर व कंडक्टर को बंधक बनाकर, ट्रक लूट करने वाली गैंग के 6 सदस्य, क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में · अँधे कत्ल एवं लूट का खुलासा, घटना मे लूटा गया लाखो का माल जप्त। · इन्दौर के अलावा देवास, रायसेन , नरसिंहपुर , एवं भोपाल की घटनाओ का खुलासा।


·               
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर के विभिन्न थानो मे पूर्व मे हुये अंधेकत्ल, हत्या व लूट आदि गंभीर अपराधों के लंबित प्रकरणों मे आरोपियों की पतारसी कर, उनकी धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की कुछ लोग इन्दौर तरफ से किशनगंज थाना क्षेत्र मे पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने की तैयारी कर रहे हैं तथा उनके पास देशी कट्टा, छुरे जैसे घातकहथियार भी है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना किशनगंज को अवगत कराकर साथ लेकर मौके पर पहुंचकर देखा की 6 लोग हथियार से लैस होकर योजना बना रहे हैं, जो पुलिस को पास आता देख भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर गंभीर नदी की पुलिया के पास से पकडा गया। जिनसे नाम पता पूछा तो उन्होने अपना अपना नाम (1) नवल सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 38 साल नि.ग्राम मं.नं 264 अमरापुरी थाना हीरानगर इन्दौर, (2) राजेश पटेल पिता विनोद पटेल उम्र 40 साल नि. ग्राम अजनौद थाना साँवेर तहसील साँवेर जिला इन्दौर, (3) गुड्डू उर्फ सुनील चौधरी पिता विष्णुप्रसाद चौधरी उम्र 40 साल नि. ग्राम पटाडा थाना बरौठा जिला देवास, (4) सिंगाराम पिता स्व. रणछोड पटेल उम्र 42 साल नि. ग्राम अजनौद थाना साँवेर तहसील साँवेर जिला इन्दौर हाल बापू गाँधी नगर बिरजू के घर के सामने लसूडिया इन्दौर, (5) मुकेश पिता बाबु पुरी उम्र 42 साल निवासी एमआर-10 गंदा तलाब भंगड रोड अमरापुरी इंदौर तथा (6) राजेश गिरी पिता शंकर गिरी उम्र 41 साल निवासी एमआर-10 गंदा तलाब भंगड अमरापुरी काँलेनी इंदौर का होना बतायस। आरोपीगण के कब्जे से एक देशी कट्टा 12 बोर का , एक लोहेका धारधार छुरा, एक लठ, एक सरिया लोहे का जप्त किया गया तथा आरोपीगण का कृत्य धारा 399,402 भादवि का पाया जाने से आरोपीगण को अपराध सदर मे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी नवल सिंह ने पूछताछ पर बताया की वह मूलतः भानगड थाना हीरानगर इन्दौर क्षेत्र का रहने वाला है। उसके विरूद्ध थाना हीरानगर क्षेत्र, शाजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र मे, ब्यावरा थाने मे ट्रक लूट एवं मारपीट के दर्जन भर अपराध पंजीबध्द है। वह वर्ष 2007 से लूट की घटनाये कर रहा है, सबसे पहले वह हीरानगर थाने मे टवेरा लूट मे बंद हुआ था तथा उसके बाद से लगातार ट्रक लूट की वारदात कर रहा था। उसने बताया की वर्ष 2011 के जून माह मे उसके साथी फूल सिंह पिता ज्ञान सिंह निवासी करनाल हरियाणा के साथ मिलकर ट्रक के ड्रायवर करण सिंह पिता अंगद सिंह, के ट्रक पर ड्रायवर एवं कंडक्टर बनकर उसके साथ काम पर चले गये थे।  करण सिंह ने परचून (किराने) का सामान भरकर ट्रक क्रमाँक एमपी-09/एचजी-2102 से गाडवारा मे एक दुकान मे माल खाली करने के लिये दिनांक 24/6/2011 को निकला तथा माल खाली करने के बाद दिनांक 25/6/11 को माल देकरजो राशी 16 हजार 500 रुपये प्राप्त हुयी थी उसे लेकर वापस आ रहा था तभी फूल सिंह एवं नवल सिंह ने मिलकर उसे रायसेन के जंगल  मे सिर मे राड मारकर उसकी हत्या कर दी थी तथा करण सिंह के शव को जंगल मे फेक दिया था। जब करण सिहं व्दारा लगातार ट्रक मालिक का फोन नही उठाने पर तथा कोई जानकारी नही मिलने पर थाना गाडवारा मे ट्रक मालिक कि रिपोर्ट पर ड्रायवर करण सिंह पिता अंगद सिंह गुर्जर के विरुध्द अपराध क्रमाँक 448/11 धारा 407 भादवि का कायम किया गया था किन्तु आज दिनांक तक करण सिंह गिरफ्तारी नही हो पायी तथा पुलिस व्दारा फरारी मे चालान पेश किया गया । उक्त ट्रक को नवल सिंह एवं फूल सिंह ने हरियाणा मे बेच दिया था तथा ट्रक को गाडरवाडा पुलिस व्दारा जप्त किया जा चुका था। रायसेन पुलिस से संपर्क करने पर थाना उमरावगंज मे अपराध अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने पर अपराध क्रमांक 101/11 धारा 302, 201 भादवि का कायम किया गया है। उमरावगंज थाना जिला रायसेन को अग्रिम कार्यवाही तथा आरोपी नवल की गिरफ्तारी हेतु सूचना भेजी जा रही है।
नवल सिंह ने पूछताछ पर बताया की उसने अपने साथी राजेश पटेल, गुड्डू उर्फ सुनील चौधरी, सिंगाराम, राजेश गिरी,मुकेश पुरी के साथ मिलकर आज से तीन वर्ष पूर्व वर्ष 2015 मे मई के माह मे राऊ के पास ब्रिज पर से एक ट्रक को गुड्डू चौधरी की सफेद रंग की सेवरले बीट कार क्रमाँक एमपी-09/सीक्यू-4775 से रोका तथा ट्रक मे चढकर ड्रायवर एवं कंडक्टर के साथ मारपीट करने के बाद उनके हाथ पैर बाँधकर एवं ऑंख को कपडे से बांधकर उन्हे गाडी मे बंधकर बनाकर ट्रक का माल अपने घर पर खाली करके ट्रक को कंडक्टर एवं ड्रायवर सहित रालामंडल मे छोड दिया था। उक्त घटना की पतारसी करने पर उक्त अपराध थाना किशनगंज के अपराध क्रमाँक 213/15 धारा 394 भादवि का पाया गया । घटना मे लूट गया माल परचून (किराने का सामान) एवं इलेक्ट्रानिक सामान आरोपीगण ने बांट लिया था जो की जप्त किया जायेगा। नवल सिंह ने बताया की इसी प्रकार वर्ष 2016 मे उनके व्दारा बागली थाना क्षेत्र से भी अपने साथी राजेश पटेल, गुड्डू उर्फ सुनील चौधरी, सिंगाराम , राजेश गिरी , मुकेश पुरी के साथ मिलकर एक ट्रक जिसमे 550 कट्टे चावल के जा रहे थे, उक्त ट्रक को भी सेवरले बीट कार एमपी-09/सीक्यू-4775 से रोका तथा ट्रक मे चढकर ड्रायवर एवं कंडक्टर के साथ मारपीट करने के बाद उनके हाथ पैर बाँधकर एवं आंख को कपडेसे बांध कर उन्हे गाडी मे बंधकर बनाकर ट्रक का माल अपने घर पर खाली करके ट्रक को कंडक्टर एवं ड्रायवर सहित मक्सी रोड पर छोड दिया था। उक्त मामले मे थाना बागली जिला देवास मे अपराध क्रमांक 436/16 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द किया गया है। थाना बागली जिला देवास को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने तथा आरोपीगण की गिरफ्तारी करने के लिये सूचना भेजी है। आरोपी नवल ने पूछताछ पर बताया की वह पहले भी सोयबीन के ट्रक तथा गेहूं के ट्रक के लूट के मामले  मे थान कोतवाली जिला शाजापूर, ब्यावरा थाना राजगढ मे भी वर्ष 2010 मे बंद हो चुका है ।
आरोपी गुड्डू चौधरी उर्फ सुनील चौधरी ने पूछताछ पर बताया की उसने अपने साथी राजेश पटेल, नवल सिंह , सिंगाराम , राजेश गिरी , मुकेश पुरी  के साथ मिलकर वर्ष 2015 मे किशनगंज थाना क्षेत्र एवं 2016 मे बागली थाना जिला देवास से ट्रक लूटे थे तथा घटना मे उसकी कार क्रमाँक एमपी-09/सीक्यू-4775 का ही उपयोग किया गया था। उसने उक्त कार को नीलेश रामावत निवासी लोक नायक नगर को बेच दिया था। आरोपी गुड्डू वर्तमान मे खेती बाडी का काम करता है तथा पूर्व मे भी सोयबीन के ट्रक तथा गेहूं के ट्रक के लूट केमामले मे थाना कोतवाली जिला शाजापुर, ब्यावरा थाना राजगढ मे भी वर्ष 2010 मे बंद हो चुका है ।
आरोपी राजेश पटेल ने पूछताछ पर बताया कि, उसने अपने साथी गुड्डू चौधरी, नवल सिंह, सिंगाराम , राजेश गिरी , मुकेश पुरी  के साथ मिलकर वर्ष 2015 मे किशनगंज थाना क्षेत्र एवं 2016 मे बागली थाना जिला देवास से ट्रक लूटे थे तथा घटना मे गुड्डू की कार एमपी-09/सीक्यू-4775 का ही उपयोग किया करते थे।  आरोपी वर्तमान मे खेती बाडी का काम करता है तथा कक्षा 12 वी तक पढा है ।
आरोपी सिंगाराम ने पूछताछ पर बताया कि उसने अपने साथी गुड्डू चौधरी, नवल सिंह, राजेश पटेल, राजेश गिरी, मुकेश पुरी के साथ मिलकर वर्ष 2015 मे किशनगंज थाना क्षेत्र एवं 2016 मे बागली थाना जिला देवास से ट्रक लूटे थे तथा घटना मे गुड्डू की कार क्रमाँक एमपी-09/सीक्यू-4775 का ही उपयोग किया करते थे। आरोपी वर्तमान मे खेती बाडी का काम करता है।
आरोपी मुकेश ने पूछताछ पर बताया की उसने अपने साथी गुड्डू चौधरी, नवल सिंह , राजेश पटेल , राजेश गिरी , सिंगाराम  के साथ मिलकर वर्ष 2015 मे किशनगंज थाना क्षेत्र एवं 2016 मे बागली थाना जिला देवास से ट्रक लूटे थे तथाघटना मे गुड्डू की कार क्रमाँक एमपी-09/सीक्यू-4775 का ही उपयोग किया करते थे। उसके विरुध्द थाना हीरानगर मे 34 (2), 34 (1) आबकारी एक्ट, लूट , मारपीट के करीब दर्जन भर अपराध पंजीबध्द है ।आरोपी वर्तमान मे ट्रक चलाने का काम कर रहा है ।
आरोपी राजेश गिरी ने पूछताछ पर बताया की वह वर्तमान मे ईंट के भट्टो का काम करता है तथा पूर्व मे उज्जैन मे एसडीएम श्री नागर के यहां हुई डकैती मे बंद हो चुका है तथा उसके विरुध्द 25 आर्मस एक्ट का भी एक केस पंजीबध्द है। आरोपी राजेश ने बताया कि, उसने अपने साथीयों गुड्डू चौधरी , नवल सिंह , राजेश पटेल , राजेश गिरी , मुकेश पुरी  के साथ मिलकर वर्ष 2015 मे किशनगंज थाना क्षेत्र एवं 2016 मे बागली थाना जिला देवास से ट्रक लूटे थे तथा घटना मे गुड्डू की कार क्रमाँक एमपी-09/सीक्यू-4775 का ही उपयोग किया करते थे। आरोपी राजेश गिरी इन्दौर के कुखयात गुंडे सत्यनारायण लूनिया का मुखय सहयोगी माना जाता है।
               उक्त गैंग का गुजरात की ट्रक कटींग गैंग व देवास की कंजर गैंग के साथ में संबंध के बारें में भी पूछताछ की जा रही है। देवास, रायसेन, नरसिंहपुर एवं भोपाल में आरोपिया द्वारा घटित की गयी घटनाओं केसंबंध में, संबंधित जिलों को जानकारी दी जा रही है एवं सभी संबंधित जिलो के साथ मिल कर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही कराई जावेगी।







डकैती की योजना बनाते 4 बदमाश हथियारों सहित, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर मे अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देद्गा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक मुखयालय पश्चिम इंदौर श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए, 4 बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना मल्हारगंज पर आज दिनांक 07.03.18 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, 05 व्यक्ति पीलिया खाल पुलिया के पास छिपकर बैठकर शराब पीते हुए आपस में बातचीत कर रहें हैं कि आज किसी भी हालत में बडा गणपति के पास वाले पेट्रोल पम्प को लूटना हैं। उक्त सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज पवन सिंघल के नेतृत्व में पुलिस टीमें बनाई जाकर आरोपियान को पकडने हेतु रवाना किया गया। टीमें मुखबिर द्वारा बताये स्थान परनिर्माणाधीन पुलिया पिलिया खाल पर पहुचे वहां पर 5 व्यक्ति पुलिया के नीचे बैठे दिखे, जो आपस मे पट्रोल पम्प पर डकैती डालने कि योजना बनाने की बातचीत कर रहे थे। तत्काल पुलिस टीम  घेराबंदी कर, चार व्यक्तियों को पकडा गया, जिनमें से उनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर नाले में कूदकर मौके से भाग गया। पकडे गये से लोगों से नाम पता पूछने पर अपने नाम- 1. बंशी पिता कालु सोलंकी उम्र 29 साल निवासी 307/5 जनता कालोनी इन्दौर, 2. रवि कुमार पिता कन्हैयालाल ओझा उम्र 27 साल निवासी 171/2 जनता कालोनी इन्दौर, 3. देवेन्द्र  उर्फ बिट्‌टू पिता दिनेश बाली उम्र 24 साल निवासी 103/1 विघा पैलेस छोटा बागडदा रोड इन्दौर तथा 4. अभिषेक पिता भैरूलाल शर्मा  23 साल निवासी 58 सी विघा पैलेस इन्दौर बताये। चारो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से दो चाकू, एक तलवार तथा इनके पास से एक बिना नम्बर कि नीले व काले रंग कि मोटर सायकल  यामाहा एफ.झेड, एक बिना नम्बर की होंडा एक्अीवा गाड़ियां जब्ज की गयी है। चारो व्यक्तियों से इस तरह के सामान के साथ एकत्रित होने का कारण पूछते बडा गणपति पेट्रोल पम्प को लूटने के ईरादे से इकट्ठा होना बताये एवं मौके सेभागे उनके साथी का नाम पारस निवासी जनता कालोनी इन्दोर का होना बताया।
घटना दिनांक की रात्रि को ही फरियादी नरेंद्र व मोहल्ले के अन्य लोग मुकेश, राजेश, विष्णु, जगदीश सेन आदि द्वारा उनके चार पहिया वाहनों में सिलसिलेवार तोडफोड कर नुकसान करने की रिपोर्ट लिखाई थी जिस पर से उक्त प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से विवेचना के दौरान सखती से पूछताछ करते, उक्त गाडियों में तोडफोड करने की वारदात भी कबूल की है। जिससे अपराध क्रमांक 105/18 धारा 336,427 भादवि. में  भी उक्त चारों आरोपियों की गिरफ्तारी ली गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल, उनि अऱविन्द मचार, उनि. विजेन्द्र शर्मा, सउनि. महेश मोहर, प्रआर. 2661 विजय बहादुर, प्रआर. 243 ऋतुराज, आर. 12 निर्मल, आर.744 कष्णकुमार, आर.755 धीरेन्, आर. 3036 अर्जुन, आर.50 रामनरेश तिवारी, आर.2052 शिवकुमार, आर.1066 जितेन्द्र तथा आर. 3164 दीपू यादव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करनेवाली टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।