Monday, March 12, 2018

फोटो वॉयरल करने की धमकी देने वाला सिक्यूरिटी गार्ड, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में, सिक्यूरिटी गार्ड पर हीरा नगर थाने में पहले भी पंजीबद्ध है, छेड़छाड का अपराध


       
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बतायाकि, मैं बीकॉम की छात्रा हूं और साथ में एयर होस्टेज का कोर्स कर रही हूं। मेरा पूर्व परिचित अमित चौहान, जो कि हमारा पड़ोसी है। हमारी नार्मल बातचीत होती रहती है और हम लोग साथ में घूमने भी जाते थे, जहां पर अमित ने मेरी कुछ फोटो भी खींच लिये थे। मेरे द्वारा अमित से दोस्ती तोड़ दी तो वह मुझे परेशान करने लगा। अमित के पास मेरें कुछ पर्सनल विडियों भी है, जिसको लेकर अमित चौहान मुझे बार-बार कॉल कर मिलने के लिये बुलाता है और मुझे फेसबुक मैसेंजर पर भी अश्लील मैसेज भेज रहा है साथ ही कॉल कर गंदी गंदी गालियां देता है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक अमित कुमार पिता देवेन्द्र सिंह चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रामगढ़ पोस्ट चिदोंली तहसील चकरनगर जिला इटावा उत्तर प्रदेश हाल मुकाम 14/सी भगवती नगर इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स के पास इन्दौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना हीरा नगर के के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक ने पूछताछ में बताया कि वह 12 वीं पास है और वर्तमान में भोपाल में रहकर रॉयल सिक्युरिटी में काम करता हूं तथामेरे पिताजी भी वर्तमान में इन्दौर में सिक्युरिटी एंजेसी में काम करते है। जांच पर पाया कि अनावेदक अमित पर पूर्व में भी थाना हीरा नगर में छेड़डाड़ संबंधित अपराध पंजीबद्ध है।



शादी के लिये दबाव बनाने के लिये परेशान करने वाला हरियाणा का मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में,


         
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं एक नर्स हूं और बैतुल जिले की रहने वाली हूं। मेरा पूर्व परिचित नितेश शर्मा जिसे मैं वर्ष 2012 से जानती हूं। हम लोग एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे, इसलिये हमारे बीच नार्मल दोस्ती थी, फिर नितेश शर्मा ने मुझ पर शादी का दबाव बनाने लगा, जब मेरे द्वारा मना किया तो मुझे अश्लील मैसेज व कॉल कर परेशान करने लगा। नितेश शर्मा के पास मेरे कुछ पर्सनल फोटो है, जिनको लेकर वह मुझे मिलने के लिये धमकी दे रहा है और साथ ही मेरे फोटो वायरल करने का बोल रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक नितेश पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासीनोलथा तहसील इसराना थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा हाल मुकाम 182 मोहिनी निवास गुमाश्ता नगर इन्दौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक इन्दौर में रहकर बीएससी कर रहा है।



फेसबुक पर फोटो वॉयरल कर, अश्लील बातें करने वाला पूर्व परिचित, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में,


         
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं कुक्षी जिला धार की रहने वाली हूं और वर्तमान में इन्दौर में रहकर एमएससी की प्रायवेट पढ़ाई कर रहीं हूं और साथ ही एक कॉल सेंटर पर काम भी करती हूं। मेरा पूर्व परिचित विरेन्द्र चौहान, जो कि पहले से कॉल सेंटर में काम करता था तथा मेरे मामा का पड़ोसी है, इसलिये हमारी नार्मल बातचीत होने लगी।विरेन्द्र चौहान के पास मेरे कुछ पर्सनल फोटो है, जिसको अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर रहा है और मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक विरेन्द्र पिता भूरासिंह चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिदड़ी पोस्ट तहसील डडी पील जिला धार हाल अजय बाग शमशान गली के पास डेली कॉलेज आजाद नगर इन्दौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक ने पूछताछ में बताया कि आवेदिका और वह एक साथ कॉल सेंटर में काम करते थे, इसी वजह से उनमे आपस में जान पहचान थी। आवेदिका उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती थी, इसलिये विरेन्द्र ने आवेदिका की फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी थी।




अवैध हथियारो सहित 5 आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 3 देशी पिस्टल व 06 जिंदा कारतूस तथा एक चाकू बरामद



इन्दौर- दिनांक 12 मार्च 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों एवं अवैध हथियार रखने वालों पर नकेल कसने हेतु, कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोऩ-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध हथियार सहित 5 बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस. के.एस. तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी चंदन व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में सलिप्त एवं अवैध हथियार रखने वाले वालों पर सतत्‌ निगाह रखी जा रहीथी। इसी दौरान टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि चार व्यक्ति अवैध हथियार रखे हुए क्षेत्र में घूम रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के चार व्यक्तियों को पकडा गया, जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम 1. मोहम्मद जफर पिता कमरनूर खां निवासी आजाद नगर काली पुलिया के पास इंदौर, 2. सादाब पिता सरवर खान निवासी चंदूवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर, 3. मोहम्मद युसूफ पिता एहमद हुसैन निवासी बडा कुआ के सामनें नंदन नगर इंदौर, 4. परवेज पिता रज्जाक खान निवासी एन सेक्टर नंदन नगर इंदौर तथा 5. एहमद शेख उर्फ भय्यू पिता इकबाल शेख निवासी सिकंदराबाद कालोनी इंदौर, बताये। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 देशी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस एवं एक चाकू सहित इन अवैध हथियारों को जप्त किया जाकर, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के कब्जे से मिली पिस्टलों एवं जिंदा कारतूसों के प्राप्त स्त्रोतो व इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियो के विरूध्द पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारसुदा आरोपियोका रिकार्ड चेक करते आरोपी परवेज के विरूध्द पूर्व का चाकूबाजी का एक अपराध थाना चंदन नगर इंदौर पर पंजीबध्द होना पाया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री  योगेश सिंह तोमर, उनि. विरेन्द्र कुमार बरकरे, उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, उनि. अक्षय खडिया, प्रआर. अशरफ अली, आर. भूवनेश, आर. नितेश, आर जोगेश लश्करी तथा आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।