Monday, March 19, 2018

महिला सुरक्षा एवं अधिकार को लेकर, इंदौर यातायात पुलिस द्वारा की गयी बसों में विशेष चैकिंग



इन्दौर - दिनांक 19 मार्च 2018- शहर में इन्दौर से महू, पीथमपुर मनावर की ओर जाने वाली उप नगरीय बसों में महिलाओं की सीटों पर पुरूषों द्वारा बैठ जाना तथा बस चालक/परिचालक/बस सवारियों द्वारा कमेन्ट करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी ।  महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकारों को दृष्टिगत रखते हुये, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में श्री प्रदीप सिंह चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात के मार्गदर्शन में पूर्वी क्षेत्र में श्री बसंत कौल उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-1, इन्दौर एवं पश्चिम क्षेत्र में श्री आर.पी. चैबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-4 के नेतृत्व में 4 टीमें गठित की गई । जिनके द्वारा व्हाईट चर्च, नवलखा, भंवरकुआ और राजीव प्रतिमा पर उप नगरी बसों की आकस्मिक चैकिंग करवाई गई ।  
चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा बस चालकों के दस्तावेज, गाडी के वैध पेपर, परमिट बीमा, वाहन चालकों/परिचालको की वर्दी, ओव्हर लोड आदि चेक किया गया ।   
यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं महिलाओं की सुरक्षित सीटों पर अन्य सवारी को बैठाने आदि गलती करने वाले वाले 53 बसांे पर दण्डात्मक कार्यवाही की गई ।  
वाहन स्वामियों को हिदायत दी गई कि महिला सुरक्षा एवं अधिकार को लेकर कोई कौताही नही बरती जाये अन्यथा उनके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी ।



पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, राहगीर से लूट कर फरार होने वाले, दो आरोपियों को तत्काल घेराबंदी कर हथियार सहित पकड़ा, आरोपीगण अपनी गैंग के साथ देवास से लूट करने के इरादे से आये थे



इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, क्षेत्र में प्रभावी व सघन गश्त कर, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों व संदिग्धों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा क्षेत्र में राहगीर से लूट कर, भागने वाले आरोपियों को तत्काल घेराबंदी कर पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 19.03.18 के रात्रि में 03.15 बजे फरियादी रणवीर सिहं पिता राजेन्द्र सिहं गिल उम्र 38 साल नि. 612 पंचवटी कालोनी इन्दौर ने थाना लसूडिया पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, वह अपने कजिन प्रीतपाल शर्मा के साथ अपनी एक्टिवा गाडी से देवास नाके से अपने घर जा रहा था, जैसे ही मै पंचवटी कालोनी केसामने ए.बी.रोड पर पहुँचा तभी दो मोटर सायकल से 06 अज्ञात व्यक्ति आये और फरियादी की एक्टिवा गाडी रोकी उनमे से एक व्यक्ति ने फरियादी की गर्दन पर तलवार अडाई और एक व्यक्ति ने छाती पर रायफल तानी तथा एक व्यक्ति ने प्रीतपाल शर्मा के गले पर तलवार अडाई और मुझसे बोले की तेरे गले की चेन, हाथ की अँगुठी उतार कर दे नही तो गोली मार देगे। इस पर फरि. ने पहनी हुई अंगुठी व चेन उतार कर दे दी, इसके बाद वे सभी देवास नाका चौराहा की तरफ भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस थाना लसुडिया द्वारा अपराध क्रमांक 250/2018 धारा 397 भादवि का पंजीबद्ध कर तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयो तथा रात्रि गश्त मे उपस्थित थाना प्रभारी लसूडिया श्री राजेन्द्र सोनी को वायरलेस सेट के मार्फत दी गयी। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व)  श्री अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-02 श्री मनोज राय एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत सिहं राठौर द्वारा तत्समय ही थाना प्रभारी लसूडिया को तत्काल बायपास व क्षेत्र में घेराबंदी व कंजरो के डेरो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा तत्काल एफ.आर.वी.-13, एफ.आर.वी-47 मे लगे बलतथा गश्त में रवानाशुदा उनि अनुराग लाल एवं प्र.आर. 147 गोविन्द खीची को तथा बीट देवास नाका तथा बीट 78 ,बीट महालक्ष्मी बीट निपानिया को घेराबन्दी करने के निर्देश देकर स्वयं एम.आर.-11 तरफ गये तथा एफ.आर.वी-47 को बायपास से एम.आर.-11 रोड पर आने को बताया और चारों तरफ से घेराबन्दी करने के निर्देश दिये। इसी दौरान देशी कलाली के आगे दो मोटर सायकल पर छः व्यक्ति भागते दिखे, जिन्हे पुलिस बल ने घेराबन्दी की तो, एक मोटर सायकल काले रंग की पल्सर बिना नम्बर पर सवार 3 लडके भागते समय एफ.आर.वी-47 से टकरा कर गिर गये एवं दूसरी मोटर सायकल के सवार 3 लडके चकमा देकर झाडियो तरफ गाडी सहित चले गये। एफ.आर.वी-47 से टकरा कर गिरे, तो वह वहीं पर मोटर सायकल छोड़कर तीनों लडके भी झाडियो की तरफ भागें। पुलिस टीम ने भी चारो तरफ घेराबन्दी की गयी, वहां खडे ट्रको के ड्रायवर क्लीनर भी पुलिस के साथ तलाश मे लग गये । तभी एक ट्रक के नीचे छुपे हुए दो लडके निकल कर भागते दिखे जिनमें एक के हाथ मे बन्दूक थी और दूसरे के हाथ मे तलवार व एक बैग कन्धे पर लटका था। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो दोनो लडके एक ट्रक पर चढ गये तब तक उनि अनुरागलाल व प्र.आर.गोविन्द ट्रक के पास पहुंचे तो जिसे लडके हाथ मे तलवार थी वह तलवार लेकर उनि. अनुराग पर हमला करने लगा, जिस पर उनि. अनुराग लाल ने अपनी सर्विस पिस्टल से दो फायर किये तब दोनो लडके ट्रक से एक टीन शेड पर कूद गये तब तक पूरे फोर्स ने शेड को घेर लिया तो दोनो लडके बन्दूक और तलवार लहराते हुए शेड पर से नीचे कूदे और गिरते पडते फिर भागने लगे, जिस पर टीम द्वारा उन्हे चारो तरफ से घेर कर दोनो बदमाशो को पकडा। जिस लडके के हाथ मे बन्दूक थी उसने अपना नाम राहुल झाला पिता नरेश झाला उम्र 19 साल नि. डेरा टोंक कलां जिला देवास तथा दूसरे ने जिसके हाथ मे तलवार थी उसने अपना नाम रोहित हाडा निवासी टोकं कलां जिला देवास का होना बताया। आरोपी रोहित हाडा के कब्जे मे रखे बैग में दो टाट के खली बोरे, एक आला नकब एक पेचकस दस्तयाब हुआ। रोहित के हाथ मे रखी तवलार को उससे बल पूर्वक लेकर कब्जा पुलिस लिया गया तथा राहूल झाला के हाथ मे रखी एक बन्दूक जो कि जो कि एक एयर गन है जिसमे 12 बोर की नली मुखय नाल पर चढी हुई है उससे बल पूर्वक छीन कर कब्जा पुलिस लिया गया। तभी मौके पर दोनों फरियादी रणवीर सिंह तथा प्रीतपालशर्मा भी वहां पहुंच गये और दोनो बदमाशो को देख कर बोले कि साहब ये ही दो लडके उन छः लडको मे से है, जिन्होने अभी थोडी देर पहले रणवीर से बन्दूक और तलवार की नोक पर चेन और अंगूठी पंचवटी के पास आम रोड पर लूटी थी। जिस पर दोनो बदमाशो की जामा तलाशी ली गई तो राहुल झाला की पेन्ट की जेब से एक सोने की चेन तथा रोहित हाडा की पेन्ट की जेब से एक सोने की अंगूठी बरामद की गयी। पुलिस द्वारा दोनो बदमाशो से बरामद हथियार एवं मश्रुका तथा एक पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर की काले रंग की जप्त की गयी।
दोनो बदमाशो से मौके पर ही पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि हम छः लोग दो मोटर सायकल से इंदौर में लूट करने के इरादे से आये थे कि मेन रोड पर हमने दो लडको को रोक कर बन्दूक और तलवार अडा कर उनमे से एक लडके से उसकी पहनी हुई चेन और अंगूठी छीनी थी और उसके चिल्लाने पर हम लोग देवास नाका होकर बायपास तरफ भाग रहे थे कि रास्ते मे दो सिपाहियो ने हमें देख कर रोक रहे थे, तो हम वहां से भागे तो वो हम लोगो के पीछे लग गये थे। दोनो बदमाशो ने बताया कि उनके साथ आये चार अन्य लडके जो कि सभी टोंक कला के रहने वाले हैअंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये है उनके नाम- 1 गोलू पिता राणा निवासी टोंक कलां, 2. कपिल पिता सुरेन्द्र नि. सदर, 3. निखिल पिता रूहान्त नि. सदर तथा 4. राजेश पिता अजय नि.सदर की प्रकरण मे तलाश जारी है। गिरफ्तारशुदा आरोपियो से इन्दौर शहर मे घटित अन्य अपराधो एवं फरार आरोपियो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है तथा इनके अपराधिक रिकार्ड की जानकारी एकत्र की जा रही है । पुलिस द्वारा दोनो बदमाशो से लूटा गया मश्रुका एक सोने की चेन एवं एक अंगूठी कीमती करीबन 40.000/- रुपये का बरामद किया गया है तथा इनके पास से नकबजनी का आला नकब नकूचा, नट खोलने का उपकरण, एक तलवार, एक बंदूक, एक बैंग तथा बिना नंबर की पल्सर मोटर सायकल बरामद की गयी है ।





सभी दोस्तों को किया यू-टुय्‌ब पर डांस लिंक शेयर, तो र्व परिचित करने लगा अश्लील गाली-गलौज, आरोपी व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में,



इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मैं कोरियोग्राफर हूं और डान्स सिखाती हूं। यू-टुय्‌ब पर मेरा एक चैनल है, जिसकी मैंने सभी दोस्तों को लिंक शेयर की थी। जिस पर मेरा पूर्व परिचित मित्र सुरेन्द्र पाल द्वारा मुझें व्हाट्‌अप पर बहुत ही अश्लील शब्दों का उपयोग कर गाली गलौज कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक सुरेन्द्र पाल पिता पातीराम पाल उम्र 24 साल निवासी भदावर कॉलोनी इटावा रोड भिण्ड, मूल निवासी वार्ड नंबर 13 करेरा जिला द्गिावपुरी को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना आजाद नगर के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक ने पूछताछ में बताया कि, मैं जिला भिण्ड में रहता हूं और मोबाईल कंपनी में मार्केटिंग का जॉब करता हूं। मैं इंदौर पूर्व में निवास करता था उस समय आवेदिका मेरी पूर्व मित्र थी जिससें मेरा झगडा हो गया था, इसके बाद हमारी कभी भी बात नही हुई। मेरे मोबाईल पर आवेदिका की एक यू-टुय्‌ब विडियों की लिंक आई थी, जिस पर मेरे द्वारा अश्लील शब्दों का उपयोग कर गाली गलौज की थी ।



गुम हुए मोबाइल से WAY to SMS द्वारा अश्लील मैसेज भेजने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में,


    
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मैं एक प्राईवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत्‌ हूं, मेरे मोबाईल नंबर पर कोई अज्ञात मोबाईल धारक, नंबर 7828549032 और 8516908563 सें लगातार अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक हेमन्त पिता लक्ष्मीचरणकोरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम अकाहा पोस्ट लकरगवां तहसील उचेहरा जिला सतना हाल मुकाम 526 बडी ग्वालटोली इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना आजाद नगर के सुपुर्द किया गया है।
टीम द्वारा जांच करने पर मोबाईल नंबर 7828549032 विनित तिवारी पिता ब्रजेद्गा तिवारी निवासी छोटी ग्वालटोली इंदौर के नाम पर रजिस्ट्रर्ड होना पाया गया, जिस पर विनित तिवारी सें पूछताछ करने पर विनित नें बताया कि उक्त सीम/मोबाईल गुम चुका है और मेरे द्वारा सीम बंद नही कराई गई थी। टीम द्वारा विस्तृत जांच करने पर उक्त मोबाईल नंबर 7828549032 हेमन्त कोरी की पत्नी द्वारा उक्त मोबाईल उपयोग करना पाया गया, जिसे कार्यालय सें कॉल कर क्राईम ब्रांच व्ही केयर फॉर यू इंदौर में मोबाईल जमा करने हेतु बुलाया गया, तो अनावेदक हेमन्त कोरी की पत्नि द्वारा क्राईम ब्रांच व्ही केयर फॉर यू इंदौर के डर सें घटना में उपयोग किया गया मोबाईल /सीम फेक दिया जाना बताया।
टीम द्वारा अनावेदक हेमन्त कोरी से पूछताछ करने पर, उसने बताया कि वह सतना का निवासी है और इंदौर में रह कर गीता भवन इंदौर में कम्प्युटर रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता है। पूर्व में आवेदिका द्वाराउक्त कम्प्यूटर सेंटर पर अपना लेपटाप रिपेयर के लिए दिया था, जहां पर आवेदिका की डिटेल उपलब्ध थी। हेमन्त कोरी द्वारा आवेदिका सें पहले व्हाट्‌अप पर लेपटाप संबंधित मैसेज किये थे, फिर गुडनाईट/गुडमोर्निग मैसेज किए जिसे आवेदिका नें इग्नोर कर दिया तो, हेमन्त द्वारा WAY to SMS की मदद सें काफी अश्लील मैसेजेस्‌ आवेदिका को किये गये।



क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं थाना किशनगंज की संयुक्त टीम ने किया, किशनगंज क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, हत्या में संलिप्त तीनों आरोपी गिरफ्तार ।


·        
·        महिला से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले जीजा-साले व लाश को ठिकाने लगाने में मदद करने वाली, मृतिका की मुंहबोली बहन भी हुई गिरफ्तार
·        आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन सहित मृतिका का मोबाइल व कपडे़ आदि बरामद।

इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2018- पुलिस थाना किशनगंज के ग्राम आमाचंदन में सडक किनारे एक डिब्बे में सड़ी हुई लाश मिली थी जिस पर से थाना किशनगंज में मर्ग जांच पर से अपराध क्रमांक 121/18 धारा 302, 201 भादवि के तहत दिनांक 13.03.18 को पंजीबद्ध किया जाकर थाना किशनगंज द्वारा विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा उक्त अंधेकत्ल के आरोपियों की पतासाजी कर उन्हे शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अघीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 युसूफ कुरैशी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महू) श्री नागेन्द्र सिंहएवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र इंदौर द्वारा उक्त अंधेकत्ल के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी किये जाने हेतु, क्राईम ब्रांच इंदौर तथा पुलिस थाना किशनगंज की टीमों को योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त प्रकरण में मृतक की शिनाखतगी एवं प्रकरण के आरोपियों की पतारसी क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना किशनगंज की टीम द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आमाचंदन में मिली लाश का आरोपी रामप्रसाद अपने जीजा के साथ बंगाली चौराहे के पास सूरज नगर में है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना किशनगंज पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुये सूरज नगर इंदौर से रामप्रसाद व उसके जीजा को पकड़ा। आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम क्रमश रामप्रसाद विश्वकर्मा व तुलसी विश्वकर्मा स्थाई निवासी जिला दमोह का होना बताया। आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई जिसमें आरोपी रामप्रसाद पिता बेनीप्रसाद विश्वकर्मा (23) ने बताया कि वह स्थाई निवासी गांव खागर तहसील इमलिया थाना इमलिया दमोह का है व उसके माता पिता गांव में रहते है। आरोपी का एक भाई लखन विश्वकर्मा व दो बहन प्रेमबाई पति तुलसी विश्वकर्मा निवासी टोहरी सागोनी दमोह व लक्ष्मी पति लक्ष्मण विश्वकर्मा खाटा रोड मुडिया दमोह के रहने वाले है, जिसमें भाई लखन इन्दौर में रहता है।
आरोपी रामप्रसाद ने पूछताछ में बताया कि वह 10-12 साल से अपने भाई लखन विश्वकर्मा के साथ इंदौर में रह रहा हूं ओर गाड़ी चलाता हू। आरोपी ने बताया कि आज से करीबन 6 महीने पहले आरोपी की जान पहचान अनिता पिता दुलीचंद उम्र 24 साल निवासी ग्राम अंजन जिला खरगोन से मूसाखेडी इंदौर में हुई थी। अनिता पहले से ही शादी-शुदा थी, वह अपने माता पिता एवं पति को छोड़कर इंदौर रह रही थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अनिता ने मूसाखेड़ी में एक धर्म की मॉ बनाई थी जिसका नाम माया बाथम पति जगदीश बाथम उम्र 37 साल निवासी मूसाखेडी है, जो अपने पति के साथ मूसाखेडी चौराहे पर फल का ठेला लगाती है। माया बाथम की एक लडकी पूजा बाथम उम्र 17 साल व एक लडका विशाल बाथम उम्र 12 साल है। आरोपी रामप्रसाद ने अनीता से शादी कर ली थी तथा अनीता की शादी उसकी मुंह बोली मांमाया के मूसाखेडी में स्थित निवास से की थी। शादी के बाद आरोपी अपनी पत्नि अनीता के साथ अपने गांव चला गया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूजा बाथम मेरी मानी हुई साली है, जिसने कुछ समय पहले भाग कर संजय सिलावट निवासी आजादनगर इंदौर से शादी कर ली थी, जिसकी रिपोर्ट उसकी मां माया ने थाना आजाद नगर में कर दी थी। उपरोक्त प्रकरण में पुलिस ने दोनों को पकड लिया था और संजय को बलात्कार एवं अपहरण के प्रकरण में जेल में निरूद्ध किया था और पूजा को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया था। आरोपी द्वारा बताई गई बात की तस्दीक की गई तो पाया कि माया बाथम ने अपनी लडकी के अपहरण की रिपोर्ट आजादनगर में दर्ज कराई थी जिसके परिपेक्ष्य में थाना आजादनगर में अपराध क्रमांक 275/17 धारा 363,366,376 भादवि व पास्को एक्ट के तहत्‌ पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही कर लडकी के मिलने पर अपहरणकर्ता संजय सिलावट को बलात्कार के प्रकरण में पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। पूजा बाथम अपनी मां के साथ नही रहना चाहती थी वह संजय सिलावट के साथ रहना चाहती थी चुंकि संजय जेल में था इस कारण मृतिका पूजा बाथम अपनी मुंह बोली बहन अनिता व जीजारामप्रसाद के किराये के घर बंगाली चौराहे के पास आकर रहने लगी थी, जिसकी जानकारी उसके मां-बाप को नहीं थी।
आरोपी ने बताया कि जब पूजा उनके साथ रहने लगी तो उस पर खर्चे का अधिक भार आ गया जिसके लिये उसने अपनी पत्नि अनिता को पूजा को उसके घर छोडने के लिये बोला, लेकिन उसकी पत्नि पूजा को नही छोड़ना चाहती थी और इस बात से कई बार उनकी उनमें आपस में लडाई हो जाती थी। इस बात से आरोपी बहुत परेशान था व उसने अपने जीजा तुलसी विश्वकर्मा को गांव टोरी दमोह से इंदौर बुला लिया था, जिस पर उसका जीजा तुलसी, होली से कुछ दिन पहले इंदौर आकर उसके यहां किराये के घर में रहने लगा। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नि अनिता अपनी मुंह बोली मां माया बाथम के यहां जाकर रुक गई थी, ताकि माया देवी को शंका न हो कि पूजा उसके पास है। आरोपी ने बताया कि वह, पूजा के साथ रहने से बहुत परेशान हो गया था और इस कारण पति-पत्नि में लडाई झगडा होता रहता था, जिसने ये सारी बात अपने जीजा तुलसी को बताई थी। पूजा बाथम व आरोपी का जीजा तुलसी व आरोपी रामप्रसाद अपने किराये के घर पर रुके हुए थे, उस दिन आरोपी ने अपने जीजा केसाथ मिलकर पूजा के साथ दुष्कर्म किया, जिसकी शिकायत करने के लिये पूजा नें अनीता को फोन लगाने की कोशिश क तब, आरोपी ने उसके जीजा के साथ मिलकर पूजा का गला दबा कर मार डाला। उसके बाद अपनी पत्नी अनिता को फोन लगाकर बताया कि पूजा उठ नही रही है तो अनीता ने अपने किराये के मकान में वापस आकर देखा कि पूजा मर चुकी है। राम प्रसाद के कहने पर अनीता ने पूजा के कपडे बदले, फिर रामप्रसाद ने उसे बोला कि तुम मां के यहां जाओ में इसकी लाद्गा ठिकाने लगाता हूं नहीं तो हम फंस जायेगें। उसके बाद रामप्रसाद ने जीजा तुलसी के साथ मिलकर डिब्बे में लाद्गा रखकर पूजा के कपडे़ ओर बॉडी कार्टून में बंद करके उसे चद्दर में लपेट करके इंडिका गाडी से आमाचंदन ग्राम थाना किशनगंज क्षेत्र में फेक दिया।
आरोपी रामप्रसाद के जीजा तुलसी पिता गोपाल विश्वकर्मा उम्र 31 साल निवासी स्थाई गांव टोरी थाना तेजगढ जिला दमोह से पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि वह फर्नीचर का काम करता है। उसकी शादी प्रमेबाई से हुई 3-4 साल पहले हुई थी जो ग्राम खागर दमोह की रहने वाली है। आरोपी के दो साले है लखन व रामप्रसाद व एक साली लक्ष्मी है। आरोपी ने बताया कि उसके साले रामप्रसादने जनवरी में अनिता निवासी मूसाखेडी से शादी की थी, जो कि अनिता की शादी उसकी मुंह बोली मां ने की थी। होली के कुछ दिन पहले रामप्रसाद नें फोन किया था जीजा इंदौर आ जाओ तो में इंदौर आया ओर रामप्रसाद के किराये के मकान बंगाली चौराहे पर गया। वहां पर रामप्रसाद उसकी पत्नि अनिता व रामप्रसाद की साली पूजा थे। होली के कुछ दिन पहले अनिता, अपनी मां के यहा मूसाखेडी चली गई तब एक दिन रामप्रसाद नें मुझे बताया कि उसकी साली पूजा ने भाग कर शादी की है, उसके पति संजय सिलावट को उसकी मां माया ने जेल करा दी है। पूजा मेंरे यहां रह रही है जिसके बारे में किसी को नहीं मालूम है। रामप्रसाद इस बात से परेशान था कि उसकी पत्नि पूजा को अलग नही करना चाहती थी इस कारण रामप्रसाद पूजा पर गुस्सा था कि उसके कारण परिवार टूट रहा है। आरोपी ने बताया कि दिनांक 4-3-18 को जब अनिता अपनी मां के यहां थी, तब पूजा कमरे मे थी, तो सुबह में  आरोपी ने रामप्रसाद के साथ े मिलकर पूजा के साथ बलात्कार किया तो, पूजा नें शिकायत करने की धमकी दी और शिकायत करने के लिये फोन उठाया व अनीता को फोन लगाने लगी तो दानों आरोपियों ने पूजा को पकड़लिया ओर गला दबाकर मार दिया। उसके बाद अनिता को फोन करके बताया कि पूजा उठ नही रही है तो अनिता घर आई ओर पूजा को देखा उसके बाद राम प्रसाद के कहने पर अनिता ने पूजा के कपडे बदले उसके बाद में अनिता को उसकी मां के यहां छोड आया और फिर पूजा की लाश को डिब्बे में पैक करके चद्दर में लपेट कर रामप्रसाद किसी की इंडिका गाडी लाया उसमें रखकर फेंक आये ओर पूजा के जो कपडे घर रखे थे वो भी फेक आये। उसके बाद दूसरे दिन आरोपी तुलसी, अनीता को लेकर गांव भाग गया था। जब रामप्रसाद नें फोन लगाकर बोला कि कोई दिक्कत नहीं है इंदौर आ जाओ तो आरोपी तुलसी वापस इंदौर आ गया था जिसे बाद में पुलिस ने सूरज नगर इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है ।
आरोपियां अनिता पति रामप्रसाद विश्वकर्मा उम्र 25 साल स्थाई निवासी अंजन गांव खरगौन हाल निवासी बंगाली चौराहा इंदौर ने पूछताछ में बताया कि, मेरीे सगी मां का नाम लाचा व पिता का नाम दुलीचंद है वे दोनो आंजानगांव जिला खरगोन के रहने वाले है। मेरी शादी मेरे माता पिता ने 08 साल पहले फतेसिह निवासी खोईगांव से हुई थी शादी के बाद हम दोनो से दो लडकी पैदा हुई थी। मेरी बहनसंगीता की डिलीवरी के समय में इंदौर उसके पास आकर रहने करीबन डेढ साल मुसाखेडी व आसपास किराये के कमरा लेकर साथ रही। उसके बाद में अपनी बहन से अलग मुसाखेडी मे रहने लगी वहां मेरी जान पहचान मायाबाई व उसके पति जगदीश बाथम निवासी मुसाखेडी से होने के कारण मैने उन्हे मुंहबोले माता-पिता बनाकर उनके साथ रहने लगी। उनकी एक लडकी पूजा व लडका विशाल था। आरोपिया का मुंहबोला पिता शराब पीकर विवाद करता था इस कारण अनीता ने वहा से अर्पित नर्सिंग अस्पताल मे सफाई का काम करते हुए, अस्पताल मे रहने लगी, उसके बाद वहं इंदौर में घरू काम करके अपना गुजर बसर करने लगी। इसी बीच पता चला कि आरोपिया की मुंहबोली मां माया की लडकी पूजा किसी संजय नाम के लड़के के साथ भाग गई। वह अपने मुंहबोले माता-पिता से अलग रह रही थी, इस बीच उसकी रामप्रसाद विश्वकर्मा से दोस्ती हुई थी, जो ड्रायवरी करता है, उसने आरोपिया को काम पर लगवाया था। फिर अनिता ने रामप्रसाद के साथ शादी कर ली। आरोपिया मायाबाई के यहा मुसाखेडी में 05-06 दिन तक रही इस बीच पूजा वापस मुसाखेडी से भाग गई। उसके दो दिन बाद पूजा का फोन आया व बोली की उसे रहने के लिये मददचाहिये। मम्मी पापा पकड लेगे तो मार डालेंगे, संजय जैसे ही जेल से छुट जायेगा तो वह चली जाएगी। आरोपिया ने पूजा को साथ में रहने के लिये अपने पति को मना लिया व उसे अपने किराये के घर में रहने के लिये बुला लिया। इसी दरमियान आरोपिया अपनी माता के यहां चली गई तत्समय उसके पति व जीजा ने उसकी मुंह बोली बहिन पूजा के साथ बलात्कार किया व उसका गला दबाकर उसे मार डाला, जिसकी लाद्गा ठिकाने लगाने में आरोपिया ने अपने पति व जीजा की मदद की थी। पुलिस को मिली लाद्गा की शिनाखतगी मृतिका की मां से कराई गई, जिसने उसकी पहचान अपनी पुत्री पूजा के रूप में की।
पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय में पेद्गा करने के उपरांत पुलिस रिमाण्ड ली जाकर विस्तृत पूछताछ की जावेगी।