Monday, March 26, 2018

अवैध गांजा बैचने आये दो आरोपी, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में ।




इन्दौर- दिनांक 26 मार्च 2018- शहर में अपराध नियंत्रण हेतू, शहर मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अकुंश लगानें व इसमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री डॉ.प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के नेतृत्व में पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा ग्राम लिम्बोदी की कालोनियों में अवैध रूप गांजा बैचने वाले 2 आरोपियों को 02 किलो 400 ग्राम गांजें के साथ रंगेहाथ पकडने में सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस थाना तेजाजी नगर पर दिनांक 26.03.2018 को मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में अवैध गांजा बैचने के लिये लिम्बोदी की तरफ आ रहे है। उक्त सूचना पर पुलिसथाना तेजाजीनगर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें श्रीकृष्ण ऐवेन्यु फेस-1 गेट के पास लिम्बोदी पर संदिग्धों की चैकिंग शुरु की गई। कुछ समय बाद दो व्यक्ति अपने अपने हाथों में एक-एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी लिये आये। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया, पुलिस टीम द्वारा बोरियों में चैक करनें पर दोनों बोरियो में से पृथक-पृथक 1 किलो 200 ग्राम कुल वजनी 02 किलो 400 ग्राम का होना पाया। आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. दिलीप पिता नत्थुसिंह उम्र 35 साल निवासी स्कीम नं 51, म.न. 312 शुभमनगर थाना एरोड्रम इंदौर 2. अमन पिता शंकर उम्र 20 साल निवासी स्कीम नं 51 एरोड्रम पुलिस चौकी के पीछे एरोड्रम इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपीगणों से कुल 02 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के रंगे हाथ पकडा गया। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना तेजाजीनगर पर अप.क्र.124/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस का कायम किया गया एवं गिरफ्तार आरोपी से अन्य सहयोगी आरोपियों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती, रमेशचंद्र मोनिया, आर.3167 विजेन्द्र, आर,348 नितीन, आर 2293 संतोष मेडा, आर. 3670 गौरव शर्मा एवं आर. 3678 सुरेश नाथ, सैनिक 298 राधेश्याम की  महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 58 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 60 आरोपियों, इस प्रकार कुल 118 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मार्च 2018 को 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2018- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा कालोनी रेल्वे पटरी के पास ढाबली से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, गुलाब पिता सूरजसिंह तथा विनोद पिता रामकिशन कुमया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को 16.00 बजें, गुरूकुल कालोनी राऊ एवं संजय नगर राऊ से ताश पत्तों द्वाराहार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, हुकुमचंद पिता फूलचंद नुनीया, दिनेश पिता प्यारेलाल यादव, रमेश पिता प्यारेलाल यादव, दिनेश पिता कालूराम बागरी, रमेश पिता सिद्धू, विशाल पिता नंदकिशोर चौहान तथा दीपक पिता बहादर सिंग पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 मार्च 2018- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 80 एसआर कंपाउण्ड देवास नाका से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गोरेलाल पिता बादर भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 मार्च 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर सर्वहारा नगर रोड़ नं. 2 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 159/2 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी अमर उर्फ ज्ञानी पिता दिलीप जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 33 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मार्च 2018 को 02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 33 जमानती वारण्ट तामील किये गये।पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2018- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नलिया बाखल सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मो. रफीक पिता मो. हुसैन खैरादी तथ जयकुमार पिता भैयालाल जी जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को 20.30 बजें, अमर पैलेस कॉलोनी एवं मार्तण्ड नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मनोज पिता किशनलाल कहार, दीपक पिता नारायण हिरके, दीपक पिता किशनलाल वर्मा, आजाद पिता गज्जू निकारजे, अमित पिता मलखानसिंह राजपूत, नंदकिशोर पिता रतन साहू तथा भास्कर पिता हीरामन सिरसाठ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 मार्च 2018- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मुण्डला दोस्तदार निवासी भीम उर्फ सतीश पिता रमेश ठाकुर, ग्राम पिवड़ाय निवासी अरूण पिता रंजीत चौहान तथा ग्राम फली निवासी जगदीश पिता भारतसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 71 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 मार्च 2018- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को 11.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के सामने आम रोड़ महूं  से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुये मिलें, यादव मोहल्ला महूं निवासी राधेकिशन यादव पिता पन्नालाल यादव को पकड़ा गया।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।