Monday, April 9, 2018

पुलिस थाना परदेशीपुरा कें दो शातिर बदमाश को किया गया, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध ।



इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश सूरज उर्फ राहित पिता मुन्नालाल जगधनें उम्र 27 साल निवासी 146/2 टापूनगर व अमित पिता मारूति दराडे उम्र 27 साल निवासी 152/2 टापुनगर इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सूरज उर्फ राहित पिता मुन्नालाल जगधनें उम्र 27 साल निवासी 146/2 टापूनगर व अमित पिता मारूति दराडे उम्र 27 साल निवासी 152/2 टापुनगर इंदौर थाना क्षेत्र परदेशीपुरा के शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थें। आरोपी रोहित के विरूद्ध झगड़ा-मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने आदि जैसे कुल 14 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है जिनमें से 05 मे उसे सजा हा चुकी है। आरोपी अमित के विरूद्ध झगड़ा-मारपीट, अवैध शराब, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने आदि जैसे कुल 06 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त आरोपियों के द्वारा अपनें एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक 04.04.18 रात्री को एक फरियादी को रास्ते मे रोककर चाकू अडाकर 5000 रूपयों मांग की व नही देने पर उसके साथ मारपीट की। फरियादी आरोपियों से इतना डर गया की इनकी रिपोर्ट करने की हिम्मत नही कर पाया, लेकिन वाट्सअप के जरियें थाना प्रभारी परदेशीपुरा को पुरा सूचना का विवरण देकर वाट्सअप पर भेजा। थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुए फरियादी की सुचना पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र. 184/18 का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी सूरज उर्फ राहित पिता मुन्नालाल जगधनें व अमित पिता मारूति दराडे को पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केंद्रीय जेल भोपाल भेजा  जा रहा है।


नशे का कारोबार करने वाले दो और आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, v आरोपियो के कब्जे से करीब 2 लाख रू. कीमत की 31,500 से अधिक प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद v इन्दौर पुलिस द्वारा नशीली दवाईयों के तस्करों के विरूध्द की जा रही है लगातार कार्यवाही।


v  
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व इनके कारोबार की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आरोपियों के विरूद्ध कडी व प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाईयां का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को करीब 2 लाख रू. कीमत की नशीली गोलियों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में नशे के कारोबार पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से योजनाबध्द कार्यवाहीकरने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा य़ोजनाबध्द तरीके से कार्यवाही करते हुए, पिछले दिनों ही लाखों रू. मूल्य की 3 लाख से अधिक प्रतिबंधित नशीली गोलियों की एक बडी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी थी, जो संभवतः मध्यप्रदेश में सर्वाधिक टेबलेट्‌स जप्त की जाकर नौ आरोपी गिरफ्तार किये गये थे। थाना चंदन नगर द्वारा इस दिशा में अपनी कार्यवाही को और आगे बढ़ाते हुए लगातार इस कारोबार से जुड़े अपराधियों का पीछा किया जा रहा है व अपराधों की कड़ी से कड़ी जोडते हुए इस धंधे में लिप्त ऐसे अपराधियों को दबौचने में कोई कसर नही छोडी जा रही है।
इसी कड़ी में एक और सफलता प्राप्त करते हुए चंदन नगर पुलिस द्वारा नावदापंथ निर्माणाधीन पुल के पास धार रोड़ पर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे 31,500 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्‌स बरामद की गयी जिनकी कुल कीमत 2 लाख से अधिक है। आज दिनांक 09.04.18 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नशीली गोलियों को भारी मात्रा में लेकर नावदापंथ में खड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारात्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों आरोपियों- 1. संदीप पिता श्याम निवासी अशोक नगर एरोड्रम इंदौर तथा 2. सोभाग उर्फ सुभाष पिता अमर निवासी कसरावदजिला खरगोन को धरदबोचा गया जिनसे उपरोक्त नशीली गोलिया जप्त की जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। चंदन नगर पुलिस द्वारा इन प्रकरणों में लगातार कार्यवाही जारी है ताकि युवा पीढी को इसकी बुरी लत से बचाया जाकर इसकी जड़ो को खत्म किया जा सके।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विशाल यादव, उनि. विरेन्द्र बरकरे ,उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, उनि. अक्षय खडिया, उनि.हरि सिंह सनोडिया, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, आर. विनोद शर्मा, आर. संजीव शर्मा, आर. अरविन्द सिंह तथा आर. विक्रम  की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



अवैध रूप से गांजें की तस्करी करनें वाला शातिर बदमाश, क्राइम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देशों केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सदर बाजार का लिस्टेड गुंडा सूरज उर्फ कुन्दन पिता इंदर सिंह जाटव उम्र 47 वर्ष निवासी राधा नगर, जूना रिसाला मे अवैध रुप से गांजा बेच रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच के द्वारा पुलिस थाना सदर बाजार के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपी को गुटकेश्वर मंदिर के पीछे नाले के पास के मैदान मे गांजा बेचते पाया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीबन एक किलो पॉच सौ ग्राम गांजा मिला, जिसके संबंध में उसने बताया कि वह सनावाद, बड़वाह आदि स्थानों से खुद नशा करने केलिए व स्वयं का खर्चा-पानी निकालने के लिए गाँजा लाकर इंदौर मे बेचता है। आरोपी सूरज जाटव पेशे से स्वयं को पेंटर बताता है लेकिन वर्तमान मे गाँजा बेचकर ही घर खर्चा चलाता है। आरोपी सूरज जाटव के खिलाफ थाना सदर बाजार एवं शहर के अन्य थानों मे करीबन डेढ़ दर्जन अपराध पंजीबद्ध है जिसमे मुख्य रूप से मारपीट, जुआ, अवैध शराब, चोरी के मामले है। इसके अलावा आरोपी सूरज जाटव एक बार जिला बदर भी हुआ है। पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा आरोपी सूरज उर्फ कुन्दन को पकड़कर उसके कब्जे से लगभग डेढ़ किलो अवैध गांजा बरामद किया जाकर, पुलिस थाना सदर बाजार में अपराध क्र 104/18 धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को थाना सदर बाजार के सुपुर्द किया गया है। शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की कहां-कहां खरीदी बिक्री करते है, पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 50 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 58 आरोपियों, इस प्रकार कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को 13 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गम्मु शाह के मकान के पास खजराना इन्दौर ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, उजेफा पिता अब्दुल रहमान, शाहरूख पिता सलीम पटेल, सरफराज पिता आशीक हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।   
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे आरक्षण कार्यालय के सामनें से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 63 नवीन नगर इंदौर निवासी अलकेश पिता रामराज द्विवेदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रू. कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को मुखबिर के सामनें विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नेहरू नगर पानी की टंकी के सामनें राऊ इन्दौर निवासी मंजू पति संजू और अमृता पति देवकरण और नयापुरा रंगवासा इन्दौर निवासी ललीताबाई पति जीवन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2018-इन्दौरपुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को 11 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू झोपड पट्‌टी और 50 माली मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुयेमिलें, लाबरिया भेरू इंदौर निवासी सुरज पिता अशोक मेवाडे, 50 माली मोहल्ला इन्दौर निवासी आकाश पिता उमेनसिंह कबरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2805 रूपयें नगदी व 51 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को 14.10 बजें, रेल्वे पटरी के किनारें हुकमाखेडी लाल मल्टी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 21सी ब्रजविहार कालोंनी अन्नपुर्णा निवासी सोनू पिता नरसिंह पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को 15.00 बजें, आरोपी के घर के सामनें मंहू इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1842 कोयला बाखल मंहू निवासी शकंर पिता रामचंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को 17.10 बजें, ग्राम कम्पेल मानकर मोहल्ला कम्पेल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कम्पेल मानकर मोहल्ला कम्पेल निवासी सेराज बी पति स्व. नासीर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2018- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2018 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भौई मोहल्ला मंहू अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सरकारी लेट्रीन के पास राज मोहल्ला इंदौर निवासी राहूल पिता गौरेलाल वर्मा  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।