Monday, April 16, 2018

सीए की छात्रा को परेशान करने वाला, ओरिफ्लेम कंपनी का लेखापाल, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में



इन्दौर- दिनांक 16 अप्रैल 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मैं इंदौर में सी00 का कोर्स कर रही हू। मेरा पूर्व परिचित मित्र विद्गााल कुलकर्णी मोबाईल नंबर 9753879568 को मैं पिछलें 04 वर्षो सें जानती हूं, विशाल पहले आईसीएआई भवन में जॉब करता था, मैंने एक सीए की क्लास का कन्फर्म करने के लिए विशाल को कॉल किया था जब से ही उससे जान पहचान हुई थी। इसके पश्चात्‌ विशाल मुझें आये दिन कॉल कर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा है और शादी करने का बोलता है तथा मेरे द्वारा मना करने पर विशाल मुझें कोचिंग जाते समय रास्तें में रोक कर जबरदस्ती बात करता है साथ ही मेरा रोजाना पीछा भी करता है। मेरे द्वारा बात नही करने पर मुझें कॉल कर अश्लील बातें कर परेशान करता है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक विद्गााल पिता विजय कुलकर्णी उम्र 27 साल निवासी 124 सुखलिया इंदौर को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना लसूडिया के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक विशाल कुलकर्णी द्वारा पूछताछ में बताया की मैने एम.बी.ए किया है और वर्तमान में प्राईवेट कंपनी में लेखापाल का कार्य करता हूं।



अवैध हथियारों की तस्करी करनें वालें 06 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार। आरोपियों से कुल 14 देशी कट्‌टे/पिस्टल व 07 जिंदा कारतूस बरामद। आरोपी राजेन्द्र उर्फ हनी स्वयं हथियार बनाकर, अपने साथी के जरिये धार से इंदौर आकर करता था, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को हथियार सप्लाय।



इन्दौर- दिनांक 15 अप्रेल 2018- शहर अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को इस बिन्दु पर कार्यवाही करनें के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को इंदौर को सूचना प्राप्त हुई कि बिना नंबर की लाल पल्सर मोटरसाईकल पर दो व्यक्ति थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में देशी पिस्टल एवं देशी कट्‌टे मय कारतूस के बेचने की फिराक में घूम रहे है। उपरोक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना जूनी इंदौर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये दोनों आरोपियों को मय वाहन के घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों पूछताछ करनें पर आरोपियों ने अपना नाम 1. राजेंद्र उर्फ हनी पिता बहादुर भाटिया उम्र 19 साल नि ग्राम सेकडी धानी लालबाग धामनोद, 2. सन्नी उर्फ संदीप पिता रमेश पांडे उम्र 26 साल निवासी गुजरी धामनोद धार का होना बताया। आरोपियो की तलाद्गाी लेने पर उनके कब्जे से 05 देशी पिस्टल, 04 देशी कट्‌टे 12 बोर तथा 04 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। आरोपियो से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी राजेंद्र उर्फ हनी ने बताया कि वह स्वयं हथियार बनाता है तथाहथियारों की डिलीवरी देने इंदौर आया था। आरोपी सन्नी ने बताया कि उसकी इंदौर में जान पहचान है इसलिये इंदौर में वह ग्राहक बनाकर लोगों को कमीशन पर अवैध हथियार राजेंद्र उर्फ हनी से लेकर बेचता था।
       पूछताछ के दौरान आरोपी राजेंद्र उर्फ हनी एवं आरोपी सन्नी ने इंदौर के जिन लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किये थे उनमें से आरोपी 1. हितेश उर्फ गोलू पिता पवित्र प्रधान उम्र 24 साल निवासी 405 जगजीवन राम नगर इंदौर से एक देशी पिस्टल 2. निजाम पिता आमीन हैदर उम्र 23 साल निवासी 12 काजी की चाल मालवामील इंदौर से एक देशी पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस 3. हुसैन उर्फ कालू पिता शेख इकबाल उम्र 20 साल निवासी 341 राजीव नगर बडला खजराना इंदौर से दो देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस एवं 4. अतीत पिता अशौक बौरासी उम्र 20 साल निवासी 347 पाटनीपुरा भैरूबाबा का मंदिर इंदौर से एक देशी 12 बोर का कट्‌टा, बरामद किये जाकर उपरोक्त सभी आरोपीगणों को विभिन्न थानों के साथ कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया है।
          आरोपी निजाम ने एक देशी पिस्टल अपने मामू हसन निवासी चंदननगर इंदौर से खरीदी थी जो किआरोपी का मामा हसन पूर्व में ही क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पकडा जा चुका है। आरोपी के मामू के पकड़े जाने के बाद से ही आरोपी निजाम इंदौर छोडकर भोपाल में अपने रिश्तेदारो के यहां रहने चला गया था आरोपी अभी इंदौर आया तो सूचना पर से क्राईम ब्राचं इंदौर ने उसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी निजाम ने बताया कि उसने एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस अपने साथी सलमान निवासी छोटी खजरानी इंदौर को भी दिये थे पंरतु सलमान वर्तमान में जेल में निरूद्ध है जिसके कारण उक्त पिस्टल बरामद नही हो सकी। आरोपी निजाम अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ कई प्रकरण पंजीबद्ध है आरोपी पूर्व में भी अवैध हथियार रखने, व मारपीट के प्रकरणों में थाना एमआईजी द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
      
आरोपी हुसैन ने बताया कि वह मोटर साईकल सुधारने का काम रिंग रोड खजराने क्षेत्र में दुकान लगा कर करता है। आरोपी से पिस्टल के संबध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी सन्नी निवासी गुजरी वाले से ही उसने दो देशी पिस्टल 24 हजार रू में खरीदी थी जिसको वह और मंहगे दामों में बाजार में बेचने के प्रयत्न में था।
       आरोपी हितेश प्रधान प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम करता है बाद में इसकी दंबंगों से दोस्ती होने पर यह लोगों के प्लाटों पर स्वयं कब्जे कर उन्हें बेचने लगा। प्रापर्टी के चलते आरोपी का वर्तमान में जगजीवन राम नगर निवासी शुभम पटेल से विवाद चल रहा है जिससे झगड़ें के कारण हितेश अवैध रूप से पिस्टल साथ रखकर चलता था आरोपी को सूचना प्राप्त होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है अन्यथा किसी विवाद में हितेश हथियार का उपयोग कर किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकता था।
        आरोपी अतीत बौरासी आदतन अपराधी है, जोकि अपराधिक प्रवृत्ति का होकर कई बार थाना एम.आई.जी. में बंद हो चुका हैं आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि होने के कारण वह क्षे़त्र मे दादागिरी करने हेतु एक देशी 12 बोर का कट्‌टा अपने साथ रखकर चलता था आरोपी को पकड़कर उक्त कट्‌टा बरामद किया गया है। आरोपीगणों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु संबंधित के सुपुर्द किया गया है। थाना एमआईजी पर अप क्र 263/18 एवं 264/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, एवं थाना तुकोगंज पर अप क्र 168/18 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट, थाना खजराना पर अप क्र 294/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना जूनी इंदौर पर अप क्र 182/18, तथा 183/18 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किये जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये सभी 06 आरोपियों से 14 देशी पिस्टल कट्‌टे व 07 जिंदा कारतूस बरामद किये गयें है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिनसे अन्य लोगों की संलिप्तता जाहिर होने पर उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। क्राईम ब्राचं इंदौर द्वारा केवल वर्ष 2018 की कार्यवाही में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 81 अवैध हथियार मय 42 जिंदा करतूस के बरामद किये जा चुके हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 74 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 15 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 46 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 28 आरोपियों, इस प्रकार कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 05 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयोंद्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अप्रेल 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 01.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेनेसा कॉलेज के पीछे खाली मैदान और मगंल सिटी के पीछे मैदान से ताश पत्तों के द्वारा हारजीत का जुआं खेलते हुए मिलें, समीर पिता अमीद शेख, मो.समद पिता मो. सरीफ खान, साकेत पिता वाहीद हुसैन, रईस पिता रफीक खान, रफीक पिता अलाउद्दीन शेख, आमीन पिता अनीस मेवाती, अमीद पिता अलाउद्दीन शेख, असलम पिता अजमरी पटेल और एहसान पिता एहमदनूर, समीर पिता सरदार पटेल, इरफान पिता यूनुस पटेल, लफर पिता जब्बार पटेल, फिरोज पिता अब्दुल पटेल, जावेद पिता जब्बार पटेल, समीर पिता उस्मान पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10325 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 अप्रेल 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला जुनी अनाज मंडी और आम रोड उषागंज इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चितावद त्रिवेणी नगर गली न.2 इंदौर निवासी अजय पिता हंसराज राजपुत और 6/6 ऊषागंज इन्दौर निवासी नरेंद्र पिता मोहनलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास खटीक मोहल्ला बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 322 खटीक मोहल्ला बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी अजीत पिता अर्जुन सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शकरखेडी इंदौर निवासी धन्नू पिता अन्नू सहरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थानाबाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमोरी पुलिया के पास एम आर फोर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ममता किराना के पास सांई सुमन नगर इंदौर निवासी शुभम पिता संजय श्रीवास्तव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 अप्रेल 2018- पुलिस थाना तुकोंगंज द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवामिल चौराहा इन्दौर से सार्वजनिक स्थानों पर से शराब पितें हुए मिलें, 200 लाला का बगीचा इंदौर निवासी नीरज पिता प्रेमलाल सिसोदिया और 514 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी अमित पिता बालकृष्ण अहिरवार और 190 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी निर्मल पिता ओमप्रकाश बैरवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीगयी है।
अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 अप्रेल 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहे के सामने और एमआर 9 अक्षयदीप कालोनी के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 347 पाटनीपूरा भेरू बाबा मंदिर के पास इंदौर निवासी अतीत पिता अशोक बौरासी और 405 जगजीवनराम नगर इन्दौर निवासी हितेश उर्फ गोलू पिता पवित्र प्रधान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल व एक कट्‌टा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचवटी कालोनी तिराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कैलोद काकड इन्दौर निवासी पकंज पिता आयोद्धा कंपरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग कालोनी और रिंगरोड चौराहे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम खमोद कमलीया सांवेर इंदौर निवासी इरफान पिता नवाब और 405 जगजीवनराम नगर इन्दौर निवासी हितेश उर्फ गोलू पिता पवित्र प्रधान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल व एक कट्‌टा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कॉलेज ग्रांउड परदेशीपुरा और कुलकर्णी का भट्‌टा भागीरथपुरा पुल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पुराना 914 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी हर्ष उर्फ भारत पिता तरूण सोलंकी और 22/8 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अक्षय पिता मुलचंद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 147 काशीपुरी कालोनी इन्दौर निवासी शुभम पिता स्व. अनिल बंजारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौरसे अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 762 पवन टेंट हाउस के पास भागीरथपुरा इन्दौर निवासी अजय उर्फ अज्जु पिता शकंरलाल कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 38 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अप्रेल 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना एसपी ऑफिस दरगाह के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हारजीत का जुआं खेलतेहुए मिलें, अकबर पिता गुंलाब रसूल, साजीद पिता मूस्ताक अली, साबीर पिता मुस्ताक अली, जफर पिता अफजल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3300 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर द्वारकापुरी रिलेक्स गार्डन के पीछे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1145 द्वारकापुरी रिलेक्स गार्डन के पीछे इन्दौर निवासी सालीन पिता स्व. मनोज शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 अप्रेल 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरनियाखेडी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरनियाखेडी निवासी राहुल पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल2018 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम डकाच्या रेल्वे क्रांसिंग के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम लसुडिया परमार निवासी मनोहर पिता भागीरथ मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियों के घर के सामनें से ग्राम गोकन्या अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गोकन्या निवासी नानुबाई पति स्व. गब्बुलाल औसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1120 रू. कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बबलू पिता प्रकाश, रामप्रसाद पिता भैरवसिंह भाबर, रायसिंह पिता चदंर भाबर, शांतिलाल पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।          
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 अप्रेल 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथीपाला अंडे के ठेले के पास इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर से शराब पितें हुए मिलें, दौलतगंज थाना सेंट्रल कोतवाली इन्दौर निवासी गौरव पिता विजय वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 अप्रेल 2018- पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला मैदान धोबी घाट इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 366 ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इन्दौर निवासी हीरालाल पिता कैलाश अचानिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2018 को 10.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परकुडाना फाटा सांवेर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, महेश्वरी पेट्रोल पंप के पास सांवेर इन्दौर निवासी दिनेश पिता जुबानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।