Sunday, April 22, 2018

गुण्डा अभियान के तहत 30 बदमाश, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में।




इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018- शहर मे श्रीमान अति.पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार शर्मा के निर्देशों के परिपालन मे पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर मे चलायें गुंडा अभियान चलाकर गुंडो/बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेष कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के नेतृत्व में कार्यवाही करतें हुए थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा 30 बदमाशों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गुण्डें/बदमाशो को पकड़ने के लिये 05 पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीमो व्दारा कार्यवाही करतें हुए थाना क्षैत्र के 30 बदमाशो को पकड़ा गया। पकड़े गये बदमाशो में 1. शुभम पिता रामावतार वर्मा 24 साल निवासी 858 छोटी कुम्हारखाड़ी इन्दौर 2. अजय उर्फमुन्नालाल पाल 40 साल निवासी 116 सत्यसाई बाग कालोनी इन्दौर 3. लक्की प्रशांत पिता सुभाष जायसवाल 23 साल निवासी 16 बाणगंगा इन्दौर 4. पिन्टू राहुल पिताप्रभुदयाल कश्यप 28 साल निवासी 25/2 वृन्दावन कालोनी इन्दौर 5. नितीन पिता हरिप्रसाद राठौर 38 साल निवासी 734 भागीरथपुरा 6. राहूल कालू पिता मुलचन्द गुड़िया 22 साल निवासी 613 भागीरथपुरा 7. श्रीकांत टैय्या पिता श्याम सुन्दर 35 साल निवासी 242 भवानी नगर 8. संदीप बीड़ी पिता अशोक यादव 26 साल निवासी 358 गोविन्द नगर खारचा 9. संदीप पिता धन्नालाल परमार 22 साल निवासी गोविन्द नगर खारचा 10. अनिल पिता रामसूरत रावत 23 साल निवासी 118 भगत सिह नगर 11. मनोज पिता रामदयाल यादव 38 साल निवासी सुखलिया 12. शुभम बाबा पिता संजू राठौर 20 साल निवासी 38 वाल्मिकी नगर 13. महेन्द्र पिता रामचन्द्र चौधरी 24 साल निवासी 36/3 शांति नगर 14. प्रीतम पिता शोभाराम परमार 20 साल निवासी 235/5 शिवकण्ड नगर 15. शुभम पिता संजय श्रीवास्तव 20 साल निवासी सांई सूमन नगर 16. विक्रम पिता सूरज राजपुत 21 साल निवासी 49/5 कुमेड़ी काकड़ इन्दौर 17. जावेद पिता शब्बीर 22 साल निवासी 15 कुमैड़ी काकड़ इन्दौर कोपकड़ कर धारा 151 जाफौ के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कर एसडीएम महोदय की न्यायालय मे पेश किया गया। बदमाश प्रेम पिता बद्रींिसह ठाकुर 35 साल निवासी 255/1 गोविन्द नगर खारचा को अवैध शस्त्र रखे हुऐ व बदमाश अक्षय पिता रामअवतार वर्मा 21 साल निवासी 858 छोटी कुम्हारखाड़ी इन्दौर को जहरीली शराब के साथ पकड़ने पर धारा 49 क आबकारी एक्ट की कार्यवाही गई। इसी प्रकार 05 बदमाशो राजू पिता बालकृष्ण कौशल 37 साल निवासी 87 महाराणा प्रताप नगर इन्दौर व अन्य 04 से अवैध शराब जप्त होने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पकड़े गये 08 बदमाशों मे 1. शुभम पिता रामअवतार वर्मा 24 साल निवासी 858 छोटी कुम्हारखाड़ी इन्दौर 2. अक्षय पिता रामअवतार वर्मा 21 साल निवासी 858 छोटी कुम्हारखाड़ी इन्दौर 3. संदीप बीड़ी पिता असोक यादव 26 साल निवासी 358 गोविन्द नगर खारचा 4. संदीप पिता धन्नालाल परमार 22 साल निवासी गोविन्द नगर खारचा 5. प्रेम पिता बद्रीसिह ठाकुर 35 साल निवासी 255/1 गोविन्द नगर खारचा 6. शुभम बाबा पिता संजू राठौर 20 साल निवासी 38 वाल्मिकी नगर 7. रवि पिता बालकदास बालकी 25 साल निवासी 39 जयहिन्द नगर 8. शुभम पिता संजय श्रीवास्तव 20साल निवासी सांई सूमन नगर पर 03 03 से अधिक अपराध पंजीबद्ध होने से सूचीबद्ध कर गुण्डा फाईल तैयार की गई। इन्दौर पुलिस का गुण्डो व असमाजिक तत्वो के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।



धोखाधडी के प्रकरण मे जिला रायपुर छत्तीसगढ़ से लम्बे समय से फरार चल रहा आरोपी, इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में। आरोपी की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा की गई थी दस हजार रुपये के इनाम की घोषण लगभग 15 लाख की धोखाधडी कर, आरोपी चार साल से था फरार।




इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018- धोखाधडी एवं ठगी के मामलों मे फरार चल रहें आरोपियो की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर छत्तीसगढ के थाना देवेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 93/14 धारा 420 भादवि का आरोपी प्रदीप शर्मा इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र मे कहीं रह रहा है, तथा उपरोक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी किया जाना शेष है। क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम व्दारा पतारसी करने पर पता चला की प्रदीप शर्मा पिता बद्री प्रसाद शर्मा उम्र 67 साल नि.म.नं. 925 स्किम नं 51 अवन्तिका नगर इन्दौर मे रहता है तथा वर्तमान मे प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री में साँवेर में इंडस्ट्रियल एरिया मे नागेश्वर प्लास्टिक कंपनी मे सुपरवाईजर के पद पर काम कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रदीप शर्मा को नागेश्वर प्लास्टिक कंपनी में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ करनें पर बताया कि उसने वर्ष 2011 से वर्ष 2014 तक मेसर्स कंचन स्टील इंडस्ट्रीज नाम से फर्म डालकर उसकी प्रोपराईटरशिप ली थी तथा इन तीन वर्षो मे उसके व्दारा कई बार फर्जी तथा बोगल बिल बनाकर वेट एक्ट की धारा 13 के तहत छूट ली गयी जिससे शासन को करीब 14 लाख 54 हजार का नुकसान हुआ था। आरोपी प्रदीप शर्मा वर्ष 2014 मे धोखाधड़ी करने के उपरान्त रातों -रात रायपुर से फरार हो गया था। वह इन्दौर मे अपनी पत्नी के साथ स्कीम नं 51 मे रहने लगा तथा नागेश्वर प्लास्टिक कंपनी मे सुपरवाईजर के तौर पर काम करने लगा।  उक्त मामले मे वाणिज्य कर अधिकारी राजीव बखशी व्दारा थाना देवेन्द्र नगर मे अपराध क्रमाँक 93/14 धारा 420 भादवि का केस दिनाँक 28.6.2014 को पंजीबध्द कराया गया था। आरोपी उक्त दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी प्रदीप शर्मा को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना देवेन्द्र नगर रायपुर छत्तीसगढ़ के सुपुर्द किया गया है। रायपुर पुलिस व्दारा बताया गया कि आरोपी पर गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 47 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 21 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 26 आरोपियों, इस प्रकार कुल 47 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 26 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 05 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 26 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संधवी कॉलेज के सामने मेनरोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आलोक नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी आकाश पिता पप्पू राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2275 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 10.00 बजें, ग्रामसुखलिया एवं ग्राम अलवासा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सुखलिया इंदौर निवासी डालीबाई पति लीलाधर, ग्राम अलवासा निवासी राजूबाई पति किशोर जाटव, ग्राम अलवासा निवासी शकुंतला बाई, ग्राम अलवासा निवासी रम्भा बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 22.00 बजें, एमआर-9 नाले के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1520/22 नंदा नगर इंदौर निवासी संजय उर्फ संजू पिता मोहनलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।  
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 01.35 बजें, लाल पेट्रोल पंप तीन इमली के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चितावद कांकड़ तीन इमली इंदौर निवासी लखन पिता धापूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था टाकिज के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, छोटी भमोरी हनुमान मंदिर के पास इंदौर निवासी आकाश पिता अनिल नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।         
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रविहार कालोनी किशनगंज से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले सुरपाल पिता गणेश ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 24 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 19.40 बजें, बरलई चौराहा ग्राम बूढ़ी बरलई से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बूढ़ी बरलई इंदौर निवासी संतोष पिता चुन्नीलाल भोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 18.30 बजें, आरोपी के घरके सामने शिवनगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शिवनगर सिमरोल निवासी मांगीलाल पिता गंगाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2018 को 22.25 बजे, न्यू द्वारकापुरी कालोनी एवं स्वागत टेंट हाऊस के सामने विल्सी रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1588 न्यू द्वारकापुरी कालोनी इंदौर निवासी भरत कागजी पिता शंकरलाल कागजी तथा 1390 द्वारकापुरी इंदौर निवासी राकेश पिता पदम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1840 रूपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 अप्रेल 2018- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2218 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारामत्था मेनरोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 8 बारामत्था कालोनी इंदौर निवासी मुकेश पिता बाबूलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।